Search

ΣΥΧΝΕΣ ΕΡΩΤΗΣΕΙΣ για την Χριστιανική Πίστη

Θέμα 4: Συχνές Ερωτήσεις από τους Αναγνώστες των Βιβλίων μας

4-8. क्या नरक वास्तव में है?

उत्तर है “हाँ”।
कुछ लोग दृढ़ता से कहते है की परमेश्वर नरक नहीं बना सकता। वे विवाद करते है की परमेश्वर प्रेम है, और वह नरक प्रेमी परमेश्वर के विचार के साथ सदृश नहीं होता। वे यह कहने के द्वारा आकषर्क वाक्यांश के साथ अपने वाक्छल को प्रगट कर सकते है, “प्रिरितों के विश्वास की इस अभिव्यक्ति में, ‘नरक’ शब्द का मतलब है ‘अधोलोक’, मरे हुओ का डेरा, हिब्रू के लिए ‘शिओल’, ग्रीक के लिए ‘हादेस’, लेटिन के लिए ‘पाताल’। समकालीन लेखकों के मुताबिक़ यह वाही जगह है जहाँ प्रभु अपनी मौत के बाद मरे हुए लोगों से मिलने गए।”
हालाँकि, प्रभु यीशु स्पष्ट रूप से कहते है की प्रत्येक पापी का न्याय होगा और अपने पाप के हिसाब से वे नरक में जाएंगे (मत्ती १८:९, मरकुस ९:४३)।
निसन्देह, परमेश्वर पिताने अपने पुत्र यीशु के द्वारा हमें अपना बिना शर्त का प्रेम दिया है। हालाँकि, इस प्रेम का मतलब अंधा प्रेम नहीं है लेकिन सत्य का प्रेम है (२ थिस्सलुनीकियों २:१०)। वह हमें अपने उद्धार के सत्य में प्रेम करता है, वह है, पानी और आत्मा का सुसमाचार। यीशु मसीह ने अपने बपतिस्मा और क्रूस के द्वारा हमारे सारे पापों को मिटा दिया है। और अब वह उन सभी को अनन्त जीवन देता है जो इस सच्चे सुसमाचार के अंतर्गत यीशु पर विश्वास करता है। उसका बिना शर्त का प्रेम कहता है, “और तुम में से जितनों ने मसीह में बपतिस्मा लिया है उन्होंने मसीह को पहिन लिया है। अब न कोई यहूदी रहा और न यूनानी, न कोई दास न स्वतंत्र, न कोई नर न नारी, क्योंकि तुम सब मसीह यीशु में एक हो। और यदि तुम मसीह के हो तो अब्राहम के वंश और प्रतिज्ञा के अनुसार वारिस भी हो” (गलातियों ३:२७-२९)।
आपको इस तथ्य पर ध्यान देना होगा की परमेश्वर न्यायी है। उसने स्पष्ट रूप से घोषणा की है, “पाप की मजदूरी मृत्यु है” (रोमियों ६:२३)। आप निश्चित रूप से जानते है की यह “मृत्यु” दूसरी मृत्यु है, आग की झील में अनन्त पीड़ा को सहना (प्रकाशितवाक्य २०:१४)। लूका १६:१९-३१ में, यीशु हमें सिखाते है की हमारे शारीरिक मृत्यु के बाद दो प्रकार का जीवन है: एक स्वर्ग का, और दूसरा आग की झील में अनन्त पीड़ा को सहने का। और प्रकाशितवाक्य अध्याय २० से २२ भी संतों के पहले पुनरुत्थान के बारे में, हजार वर्ष के राज के बारे में, आख़री न्याय के लिए संतों के दुसरे पुनरुत्थान के बारे में, और दो समूहों के यानि की स्वर्ग और नरक के लोगों के अनन्त विनाश के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन करता है।
एक मनुष्य आदम की वजह से सारे मनुष्य पापी पैदा हुए। लेकिन, परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया की उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई भी उस पर विश्वास करे उसका नाश हो वरन अनन्त जीवन पाए। हालाँकि, कृतघ्न व्यक्ति जो अपनी जिद्द और अप्रसन्न हृदय से परमेश्वर के सत्य के प्रेम का नकार करता है, तब न्यायी परमेश्वर उसे नरक की आग में अनन्त मृत्यु के लिए डाल देगा। वे इसी लायक है।
इसलिए, आपको यह भाग याद रखना है, “जो शरीर को घात करते है, पर आत्मा को घात नहीं कर सकते, उनसे मत डरना; पर उसी से डरो, जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नष्ट कर सकता है” (मत्ती १०:२८)।