FAQ on the Christian Faith
Subject 4: FAQ from the Readers of Our Books
4-7. आपने विशिष्ठ शब्दावली का उपयोग किया है “पानी और आत्मा का सुसमाचार,” जो मैंने पहले कभी नहीं सुना था। “पानी और आत्मा का सुसमाचार” वाक्यांश कहा से आया?
“पानी और आत्मा का सुसमाचार” वाक्यांश यूहन्ना ३:३-५ और १ यूहन्ना ५:४-८ से निकलकर आया है।
यीशु ने नीकुदेमुस से कहा, “मैं तुझसे सच सच कहता हूँ, जब तक कोई मनुष्य जल और आत्मा से न जन्मे तो वह परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता” (यूहन्ना ३:५)। इसलिए, हम इस वाक्य को इस तरह परिभाषित कर सकते है “एकमात्र और सच्चा सुसमाचार जो विश्वासी को नया जन्म पाने और परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने योग्य बनाता है।”
मैं आपको हमारी मसीही किताब की श्रेणी को पहले पढ़ने की सलाह देता हूँ, ख़ास तौर पर १ और २ भाग। मुझे यकीन है की किताबों के द्वारा आप स्पष्ट और निश्चित रूप से समझ पाएंगे। आप निशुल्क इन किताबों को पा सकते है। निचे दी गई हमारी वेबसाईट पर जाए, और आप जो किताबें पढ़ना चाहते है उसका अनुरोध करे।