Search

Sermones

विषय १० : प्रकाशितवाक्य (प्रकाशितवाक्य पर टिप्पणी)

[अध्याय 7-1] महा कलेश के दौरान कौन बचेगा? ( प्रकाशितवाक्य ७:१-१७ )

महा कलेश के दौरान कौन बचेगा?
( प्रकाशितवाक्य ७:१-१७ )
“इसके बाद मैं ने पृथ्वी के चारों कोनों पर चार स्वर्गदूत खड़े देखे। वे पृथ्वी की चारों हवाओं को थामे हुए थे ताकि पृथ्वी या समुद्र या किसी पेड़ पर हवा न चले। फिर मैं ने एक और स्वर्गदूत को जीवते परमेश्‍वर की मुहर लिये हुए पूरब से ऊपर की ओर आते देखा; उसने उन चारों स्वर्गदूतों से जिन्हें पृथ्वी और समुद्र की हानि करने का अधिकार दिया गया था, ऊँचे शब्द से पुकारकर कहा, “जब तक हम अपने परमेश्‍वर के दासों के माथे पर मुहर न लगा दें, तब तक पृथ्वी और समुद्र और पेड़ों को हानि न पहुँचाना।” जिन पर मुहर दी गई मैं ने उनकी गिनती सुनी, अर्थात् इस्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हज़ार पर मुहर दी गई : 
यहूदा के गोत्र में से बारह हज़ार पर मुहर दी गई; 
रूबेन के गोत्र में से बारह हज़ार पर, 
गाद के गोत्र में से बारह हज़ार पर। 
आशेर के गोत्र में से बारह हज़ार पर, 
नप्‍ताली के गोत्र में से बारह हज़ार पर, 
मनश्शिह के गोत्र में से बारह हज़ार पर, 
शमौन के गोत्र में से बारह हज़ार पर, 
लेवी के गोत्र में से बारह हज़ार पर, 
इस्साकार के गोत्र में से बारह हज़ार पर,
जबूलून के गोत्र में से बारह हज़ार पर, 
यूसुफ के गोत्र में से बारह हज़ार पर, 
और बिन्यामीन के गोत्र में से बारह हज़ार पर मुहर दी गई।
इसके बाद मैं ने दृष्‍टि की, और देखो, हर एक जाति और कुल और लोग और भाषा में से एक ऐसी बड़ी भीड़, जिसे कोई गिन नहीं सकता था, श्‍वेत वस्त्र पहिने और अपने हाथों में खजूर की डालियाँ लिये हुए सिंहासन के सामने और मेम्ने के सामने खड़ी है, और बड़े शब्द से पुकारकर कहती है, “उद्धार के लिये हमारे परमेश्‍वर का, जो सिंहासन पर बैठा है, और मेम्ने का जय–जय कार हो!” और सारे स्वर्गदूत उस सिंहासन और प्राचीनों और चारों प्राणियों के चारों ओर खड़े हैं; फिर वे सिंहासन के सामने मुँह के बल गिर पड़े और परमेश्‍वर को दण्डवत् कर के कहा,
“आमीन! हमारे परमेश्‍वर की स्तुति और महिमा और ज्ञान और धन्यवाद 
और आदर और सामर्थ्य और शक्‍ति युगानुयुग बनी रहें। 
आमीन!”
इस पर प्राचीनों में से एक ने मुझ से कहा, “ये श्‍वेत वस्त्र पहिने हुए कौन हैं? और कहाँ से आए हैं?” मैं ने उससे कहा, “हे स्वामी, तू ही जानता है।” उसने मुझ से कहा, “ये वे हैं, जो उस महाक्लेश में से निकलकर आए हैं; इन्होंने अपने–अपने वस्त्र मेम्ने के लहू में धोकर श्‍वेत किए हैं। इसी कारण वे परमेश्‍वर के सिंहासन के सामने हैं, और उसके मन्दिर में दिन–रात उसकी सेवा करते हैं, और जो सिंहासन पर बैठा है, वह उनके ऊपर अपना तम्बू तानेगा। वे फिर भूखे और प्यासे न होंगे; और न उन पर धूप, न कोई तपन पड़ेगी। क्योंकि मेम्ना जो सिंहासन के बीच में है उनकी रखवाली करेगा, और उन्हें जीवन रूपी जल के सोतों के पास ले जाया करेगा; और परमेश्‍वर उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा।”
 
 

विवरण


वचन १: “इसके बाद मैं ने पृथ्वी के चारों कोनों पर चार स्वर्गदूत खड़े देखे। वे पृथ्वी की चारों हवाओं को थामे हुए थे ताकि पृथ्वी या समुद्र या किसी पेड़ पर हवा न चले।”
यह हमें दिखाता है कि क्लेशों की हवा चले या न चले, यह पूरी तरह से परमेश्वर की अनुमति पर निर्भर करता है। परमेश्वर ने फैसला किया है कि वह इस पृथ्वी पर बड़े क्लेश की अनुमति देने से पहले इस्राएल के गोत्रों से १,४४,००० को बचाएगा और उन्हें अपनी प्रजा बनाएगा।

वचन २-३: फिर मैं ने एक और स्वर्गदूत को जीवते परमेश्‍वर की मुहर लिये हुए पूरब से ऊपर की ओर आते देखा; उसने उन चारों स्वर्गदूतों से जिन्हें पृथ्वी और समुद्र की हानि करने का अधिकार दिया गया था, ऊँचे शब्द से पुकारकर कहा, “जब तक हम अपने परमेश्‍वर के दासों के माथे पर मुहर न लगा दें, तब तक पृथ्वी और समुद्र और पेड़ों को हानि न पहुँचाना।” 
यहाँ, परमेश्वर उन चार स्वर्गदूतों को आज्ञा देता है जिन्हें पृथ्वी और समुद्र को हानि पहुँचाने के लिए नियुक्त किया गया था कि जब तक १,४४,००० इस्राएलियों पर मुहर नहीं लगाई जाती, तब तक वे संसार को हानि न पहुँचाएँ। दूसरे शब्दों में, परमेश्वर ने उनसे कहा, जब तक कि इस्राएल के प्रत्येक गोत्र में से १२,००० चुने नहीं जाते और उनके माथे पर परमेश्वर की जीवित मुहर से मुहर नहीं लगाई जाती, तब तक वे हानि न करें। यह परमेश्वर का विशेष आदेश था जो इस्राएल के लोगों के लिए उसकी विशेष देखभाल को दर्शाता था। 

वचन ४: “जिन पर मुहर दी गई मैं ने उनकी गिनती सुनी, अर्थात् इस्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हज़ार पर मुहर दी गई:” 
जिन्हें परमेश्वर के द्वारा मुहरबंद किया गया है, उन्हें अंत समय के महान क्लेश के दौरान भी परमेश्वर से विशेष सुरक्षा और उद्धार की उनकी आशीष प्राप्त होगी।

वचन ५-९: “यहूदा के गोत्र में से बारह हज़ार पर मुहर दी गई; रूबेन के गोत्र में से बारह हज़ार पर, गाद के गोत्र में से बारह हज़ार पर। आशेर के गोत्र में से बारह हज़ार पर, नप्‍ताली के गोत्र में से बारह हज़ार पर, मनश्शिह के गोत्र में से बारह हज़ार पर, शमौन के गोत्र में से बारह हज़ार पर, लेवी के गोत्र में से बारह हज़ार पर, इस्साकार के गोत्र में से बारह हज़ार पर, जबूलून के गोत्र में से बारह हज़ार पर, यूसुफ के गोत्र में से बारह हज़ार पर, और बिन्यामीन के गोत्र में से बारह हज़ार पर मुहर दी गई। इसके बाद मैं ने दृष्‍टि की, और देखो, हर एक जाति और कुल और लोग और भाषा में से एक ऐसी बड़ी भीड़, जिसे कोई गिन नहीं सकता था, श्‍वेत वस्त्र पहिने और अपने हाथों में खजूर की डालियाँ लिये हुए सिंहासन के सामने और मेम्ने के सामने खड़ी है,”
यह वचन हमें इस्राएल के लोगों के बीच मुहरबंद लोगों की संख्या बताता है—इस्राएल के प्रत्येक गोत्र में से १२,००० को परमेश्वर के विशेष अनुग्रह को प्राप्त करनेवालों के रूप में मुहरबंद किया जाएगा। परमेश्वर इस्राएल के प्रत्येक गोत्र में से १२,०० को उद्धार देगा, और उन्हें अपनी प्रजा बनाएगा; यह विशेष कृपा प्रत्येक गोत्र पर समान रूप से प्रदान की जाएगी। 
जैसे परमेश्वर ने इस्राएल के प्रत्येक गोत्र को समान रूप से प्रेम किया, उसने उन सभी को अपने लोग बनने का समान आशीर्वाद दिया। इब्राहीम और उसके वंशजों को दिए गए वादे के अपने वचन को पूरा करने के लिए परमेश्वर ने इस्राएलियों को यह अनुग्रह दिया। जैसा कि इस प्रकार देखा जा सकता है, परमेश्वर ने वह सब कुछ पूरा किया है जिसकी उसने मनुष्यजाति के लिए प्रतिज्ञा की है और योजना बनाई है।
यह हमें बताता है कि बड़ी संख्या में अन्यजाति भी महान क्लेश के दौरान बचाए जाएंगे और परमेश्वर के लोग बनेंगे। दूसरे शब्दों में, अन्यजातियों में भी अनगिनत भीड़ होगी जो पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास करने के द्वारा अपने पापों से मुक्त हो जाएगी और अंत के समय में अपने विश्वास के साथ शहीद हो जाएगी। इसलिए हमें यह याद रखना चाहिए कि परमेश्वर अंत के दिनों तक अन्यजातियों को भी अपनी प्रजा बनाने के लिए कार्य करता है।

वचन १०-११: “और बड़े शब्द से पुकारकर कहती है, “उद्धार के लिये हमारे परमेश्‍वर का, जो सिंहासन पर बैठा है, और मेम्ने का जय–जय कार हो!” और सारे स्वर्गदूत उस सिंहासन और प्राचीनों और चारों प्राणियों के चारों ओर खड़े हैं; फिर वे सिंहासन के सामने मुँह के बल गिर पड़े और परमेश्‍वर को दण्डवत् कर के कहा,”
परमेश्वर अंत के समय में भी इस्राएलियों और हम, अन्यजातियों को उद्धार का अपना अनुग्रह प्रदान करता है। इसलिए हमारा परमेश्वर सभी आराधना, स्तुति और महिमा प्राप्त करने के योग्य है। संतों के लिए, कोई और नहीं, केवल परमेश्वर ही उनकी सभी आराधना का विषय हैं। 

वचन १२: “आमीन! हमारे परमेश्‍वर की स्तुति और महिमा और ज्ञान और धन्यवाद और आदर और सामर्थ्य और शक्‍ति युगानुयुग बनी रहें। आमीन!” 
परमेश्वर के सब सेवक उस प्रभु की स्तुति करते हैं जो परमेश्वर है। यह उचित ही है कि परमेश्वर इन सभी प्रशंसाओं और सम्मानों को प्राप्त करे। 
 
वचन १३-१४: “इस पर प्राचीनों में से एक ने मुझ से कहा, “ये श्‍वेत वस्त्र पहिने हुए कौन हैं? और कहाँ से आए हैं?” मैं ने उससे कहा, “हे स्वामी, तू ही जानता है।” उसने मुझ से कहा, “ये वे हैं, जो उस महाक्लेश में से निकलकर आए हैं; इन्होंने अपने–अपने वस्त्र मेम्ने के लहू में धोकर श्‍वेत किए हैं।”
संतों को उनकी शानदार शहादत पर विजय दिलाने और उनके सच्चे विश्वास की रक्षा करने के लिए महान क्लेश की हवा उठाने के बाद परमेश्वर अपनी आखिरी फसल इकट्ठा करेंगे।
जब महान क्लेश की सात साल की अवधि के पहले साढ़े तीन साल बीत जाएंगे, तो संतों को मसीह विरोधी द्वारा कठोर रूप से सताया जाएगा और अपने विश्वास की रक्षा के लिए शहीद हो जाएंगे। शहादत का यह क्लेश कलीसिया के इतिहास में आगे बढ़ने वाले किसी भी अन्य क्लेश से अलग आयाम का है; यह इस धरती पर परमेश्वर में विश्वास करने वाले संतों के विश्वास की पूर्ण मांग करेगा। संतों के लिए शहादत एक महान सम्मान है। संत अपनी शहादत के माध्यम से परमेश्वर में अपने सच्चे विश्वास को सबसे स्पष्ट रूप से प्रकट कर सकते हैं। महान क्लेश के अंतिम समय में, सभी संत अपनी शहादत के माध्यम से अपने विश्वास की रक्षा करेंगे, उनके पुनरुत्थान और रेप्चर में भाग लेंगे, और परमेश्वर के सिंहासन के सामने खड़े होंगे।

वचन १५-१६: “इसी कारण वे परमेश्‍वर के सिंहासन के सामने हैं, और उसके मन्दिर में दिन–रात उसकी सेवा करते हैं, और जो सिंहासन पर बैठा है, वह उनके ऊपर अपना तम्बू तानेगा। वे फिर भूखे और प्यासे न होंगे; और न उन पर धूप, न कोई तपन पड़ेगी।”
जो लोग परमेश्वर के सामने सच्चा विश्वास रखते हैं, वे पानी और आत्मा के सुसमाचार के उद्धार में अपने विश्वास की रक्षा करने के लिए महान क्लेश के अंत के समय में शहीद हो जाएंगे। इसलिए परमेश्वर संतों को इस तरह के विश्वास के साथ अपनी विशेष सुरक्षा और आशीर्वाद देंगे, और उन्हें अपनी बाहों में ले लेंगे। 
मसीह विरोधी से लड़ने और शहीद होने और पुनरुत्थित होने के बाद, संत फिर कभी नहीं मरेंगे या परमेश्वर के राज्य में दुख नहीं सहेंगे। वे हमेशा परमेश्वर की संतानो को दी गई आशीषों में जीवित रहेंगे। जो लोग परमेश्वर की बाहों के आलिंगन में रहते हैं, उन्हें किसी चीज की कमी नहीं होगी, और न ही उन्हें फिर कभी बुराई से कोई नुकसान या पीड़ा होगी। अब जो कुछ उनकी प्रतीक्षा कर रहा है वह है परमेश्वर का विशेष प्रतिफल, प्रेम और महिमा जो उन्हें हमेशा के लिए प्रदान किया जाएगा।

वचन १७: “क्योंकि मेम्ना जो सिंहासन के बीच में है उनकी रखवाली करेगा, और उन्हें जीवन रूपी जल के सोतों के पास ले जाया करेगा; और परमेश्‍वर उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा।”
परमेश्वर संतों के शाश्वत चरवाहे होंगे और उन्हें अपनी अनंत आशीष देंगे। उन सभी कष्टों और शहादत के लिए इनाम देने के लिए जो संतों ने इस पृथ्वी पर रहते हुए प्रभु की खातिर सहे, परमेश्वर उन्हें जीवित जल के झरने तक ले जाएंगे, उन्हें परमेश्वर के सिंहासन के सामने परमेश्वर के साथ रोटी तोड़ने की अनुमति देंगे, और उन्हें उसकी सारी महिमा में शामिल होने के लिए परमेश्वर की आशीष देंगे। क्योंकि संतों ने इस पृथ्वी पर रहते हुए पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास किया था, परमेश्वर की महिमा के लिए सेवा का जीवन जिया, और उनके नाम के लिए शहीद हुए, इसलिए परमेश्वर उन लोगों को हमेशा के लिए नए स्वर्ग और राज्य में उसकी महिमा के बीच रहने की अनुमति देगा जिन्होंने इस प्रकार अपने विश्वास का बचाव किया। हाल्लेलूयाह! हमारे प्रभु की स्तुति हो!