ヒンディー語 3
Rev. Paul C. Jong
Covid-19のパンデミックは終息しましたが、さまざまな困難な国際情勢により、書籍の郵送または受取りにはまだ困難な状況が続いています。国際情勢が改善され、郵送が正常化した時点で、書籍の郵送を再開する予定です。
मेरा नाम दर्शक है और में इण्डिया से हूँ। वर्त्तमान समय में सारे मसीही लोग पवित्र आत्मा को प्राप्त करना चाहते है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की कोई व्यक्ति कैसे पवित्र आत्मा को प्राप्त कर सकता है?
“आपके लिए पवित्र आत्मा पाने का सुरक्षित रास्ता” इस शीर्षक वाली किताब में लेखक ने बहुत ही सुन्दर तरीके से वर्णन किया है की हम कैसे पवित्र आत्मा को प्राप्त कर सकते है।
इस किताब को पढ़ने के द्वारा मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज समझा हूँ की पानी और आत्मा के सुसमाचार के ज्ञान के बिना परमेश्वर कभी भी हमें पवित्र आत्मा प्राप्त करने की अनुमति नहीं देगा।
हम सब परमेश्वर के साथ बहुत ही गहरा रिश्ता रखना चाहते है और पवित्र आत्मा के द्वारा अगुवाई प्राप्त करना चाहते है, लेकिन परमेश्वर उन लोगों के साथ कोई संगत नहीं करना चाहता जिनके अन्दर पवित्र आत्मा नहीं है क्योंकि पवित्र आत्मा को प्राप्त करना दर्शाता है की हम परमेश्वर के लोग है। बहुत सारे लोग पवित्र आत्मा को प्राप्त करने के लिए अलग अलग सभाओं में जाते है और सोचते है की कोई पादरी उनके सिर पर हाथ रखेगा तब वे पवित्र आत्मा को प्राप्त करेंगे। लेकिन यह एक गलत समझ है। पवित्र आत्मा केवल तभी आता है जब व्यक्ति पानी और आत्मा के सुसमाचार के बारे में सही समझ को प्राप्त करता है।
जब हम पानी और आत्मा के सुसमाचार पर विश्वास करते है तब हमारे पाप माफ़ होते है और जब हम अपने पापों की माफ़ी प्राप्त करते है तब हम पवित्र आत्मा को प्राप्त करते है।
पापों की माफ़ी के बगैर, हम पवित्र आत्मा को प्राप्त नहीं कर सकते क्योंकि परमेश्वर कभी भी पापी को पवित्र आत्मा प्राप्त करने की अनुमति नहीं देता। और पापों की माफ़ी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को पानी और आत्मा के सुसमाचार पर विश्वास करना बहुत जरुरी है, वह सच्चा सुसमाचार जिसमे यीशु का बपतिस्मा और उसका क्रूस पर चढ़ाया जाना शामिल है।