FAQ over het Christelijke Geloof
Onderwerp 1: Wedergeboren zijn uit het water en de Geest
1-20. परमेश्वर की सच्ची कलीसिया क्या है?
कलीसिया यानी जहाँ यीशु के बपतिस्मा और लहू पर विश्वास के द्वारा मसीह में जिनका छूटकारा हुआ है और पवित्र हुए है ऐसे धर्मी लोग मिलते है और परमेश्वर की आराधना करते है (१ कुरिन्थियों १:२). इफिसियों ४:५-६ में दर्शाया गया है उस रीति से, परमेश्वर की सच्ची कलीसिया एक ऐसी जगह है जहाँ सारे लोग विश्वास करते है की, “एक ही प्रभु है, एक ही विश्वास, एक ही बपतिस्मा, और सब का एक ही परमेश्वर और पिता है.”