Search

हमारे बारे में

The New Life Mission

The New Life Mission अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ परमेश्वर की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इसकी निशुल्क किताबों के द्वारा, आप यीशु मसीह के साथ मुलाक़ात कर पाए जो पानी और आत्मा के द्वारा आया था। पवित्रशास्त्र के वचनों पर स्थापित, हमारी निशुल्क मसीही किताबे सरल स्पष्टता के साथ सत्य के बारे में समझती है जिसके द्वारा मनुष्य पानी और आत्मा से जन्म ले सके। हम आपको हमारी किताबे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है जो मुद्रित और इलेक्ट्रोनिक दोनों संस्करणों में उपलब्ध है, और इन किताबों में जो सत्य है उसे समझे। आज के अंधकारमय समय में बहुत सारे लोग सत्य के लिए प्यासे है। हम ऐसे लोगों को खोज रहे है और हम मसीह के सैनिको के साथ काम करना चाहते है जो इन लोगों को परमेश्वर की धार्मिकता की ओर मार्गदर्शन देने के लिए प्रकाशघर के रूप में सेवा कर सके। कुल ६५ संस्करणों से बना, The New Life Mission की निशुल्क मसीही किताबे मनुष्यजाति के उद्धार, मसीही जीवन, हजार साल के राज्य के लिए आशा और स्वर्ग के राज, और अनन्त जीवन के बारे में समझाते परमेश्वर के वचन से भरी हुई है। यह किताबे उस भूमि के समान है जहाँ स्वर्ग के राज्य का खजाना छुपा हुआ है। हम चाहते है की आप पानी और आत्मा के सुसमाचार नामक कीमती खजाने को ढूंढें, और आपके पास जो कुछ भी है उसे बेचकर इस भूमि को ख़रीदे। हम आपको हमारी किताबो के द्वारा यीशु मसीह की धार्मिकता की ओर मार्गदर्शित करना चाहते है, और हम आपके साथ मिलकर मसीह में धर्मी कार्य करना चाहते है।

कुदरती आपदा, कृत्रिम बुध्धिमता, और क्वांटम कम्प्यूटिंग के उदय के साथ यह दुनिया एक तेज़ी से चलती ट्रेन के समान अपने अंतिम पड़ाव पर विनाश की ओर आगे बढ़ रही है। मानव इतिहास में पहले कभी भी इतना तेज़ी से बलाव नहीं देखा गया है जितना अभी देखा जा सकता है। हालाँकि, यह सारी चीजेइस पृथ्वी पर प्रभु की वापसी से पहले आपदाओं और क्लेशों की शुरुआत के संकेत दे रही है। ऐसे समय में जीवन जीते, आज लोगों के पास इस दुनिया से बंधकर व्यस्त जीवन जीने के अलावा कोई ओर विकल्प नहीं है, और परिणाम स्वरुप उनके हृदय ओर भी ज्यादा परमेश्वर से दूर जा रहे है। एक दिन, मसीह विरोधी परमेश्वर के विरोध में खड़ा होगा और दुनिया पर शासन करेगा। इसलिए, यह महसूस करते हुए की हम आत्मिक अकाल के युग में जीवन जी रहे है, हमें पानी और आत्मा के सुसमाचार पर विश्वास करना चाहिए जो प्रभु ने हमें दिया है, और उसके लोग बनना चाहिए। हम सब एक ऐसे युग में जी रहे है की हमें समझना चाहिए की The New Life Mission उद्धार की चमकती हुई ज्योति है। यह इस बात की ओर इशारा कर रहा है और सही उत्तर भी दे रहा है की क्यों आपको यीशु मसीह पर विश्वास करके अपने सारे पापों से उद्धार पाना चाहिए।

  • इतिहास और उद्देश्य

    रेव. पोल सी. जोंग के द्वारा १९९१ में स्थापित, The New Life Mission एक गैर-लाभकारी, स्वतंत्र मिशन संस्था है। इसका उद्देश्य अपनी भिन्न भिन्न तरीके से साहित्यिक सेवकाई के द्वारा दुनिया भर में सब लोगों के लिए परमेश्वर के वचन का प्रसार करना है। वैसे ही, इसकी सेवकाई का पूरा ध्यान मुद्रित किताबे, ई-किताबे, और ऑडियो किताबों के प्रकाशन और प्रसार में रहता है ताकि हर व्यक्ति पानी और आत्मा से नया जन्म पा सके। दक्षिण कोरिया के सियोल में मुख्यालय वाले The New Life Mission के दुनिया भर के ८० से ज्यादा देशों में सहकर्मी है। इन सहकर्मियों ने रेव. जोंग के साथ मिलकर परमेश्वर के राज्य के निर्माण पर अपना ध्येय निर्धारित किया है।

  • सेवकाई

    निशुल्क मसीही किताब, ईकिताब और ऑडियो किताब का अनुवाद और प्रकाशन

    साहित्यिक सेवकाई दुनिया भर में सुसमाचार फैलाने के प्रभावी तरीकों में से एक है। इस कारण से, हमने रेव. पोल सी. जोंग की मसीही किताब की श्रेणी को ८० से ज्यादा मुख्य भाषाओं में प्रकाशित किया है, और हम अधिक आत्माओं को परमेश्वर की धार्मिकता की तरफ लाने की कोशिश कर रहे है। हम चाहते है की आप अनुवादक और/या प्रूफरीडर के रूप में हमारी सेवकाई से जुड़े। यदि आप रूचि रखते है, तो कृपया करके “सहकर्मी बनने के लिए साइन अप करे” बटन पर क्लिक करे।


Warning: include(modal/survey.php): failed to open stream: No such file or directory in /home/newlife2/websources/common/inc/incFooter.php on line 122

Warning: include(): Failed opening 'modal/survey.php' for inclusion (include_path='.:/usr/share/php') in /home/newlife2/websources/common/inc/incFooter.php on line 122