Search

नियम और शर्तें

  • नियम और शर्तें
    अंतिम सुधार: अगस्त ०८, २०१९
  • यह नियम और शर्तें (“नियम”, “नियम और शर्तें”) The New Life Mission द्वारा (“हम”, “हम”, या “हमारा”) संचालित वेबसाईट https://www.bjnewlife.org/ (“सेवा”) के साथ आपके रिश्ते को नियंत्रित करेगा।
  • कृपया करके इस सेवा का इस्तेमाल करने से पहले इन नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • इस सेवा का आपका अभिगम और उपयोग इन शर्तों का स्वीकार करते है या नहीं उस बात पर निर्भर होगा। यह शर्तें सारे परिदर्शक, उपयोगकर्ता, और अन्य सभी लोगों के लिए लागू होती है जो इस सेवा का इस्तेमाल करते है।.
  • सेवा का उपयोग करने के द्वारा आप इन शर्तों के आधीन होने के लिए सहमत होते है। यदि आप किसी भी शर्त से असहमत होते है तो हो सकता है की आप सेवा का उपयोग ना कर पाए।

  • अकाउंट जब आप हमारे साथ कोई अकाउंट बनाते है, तब आपको हमें वह जानकारी प्रदान करनी होगी जो सही, सम्पूर्ण, और मौजूदा हो। ऐसा करने में असफलता शर्तों को तोड़ देगा, जिसके परिणाम स्वरुप हो सकता है की हमारी सेवाओं से आपके अकाउंट को तुरंत ही समाप्त कर दे।
  • आप सेवाओं का उपभोग करने के लिए और आपके पासवर्ड के तहत जो भी क्रिया या कार्य होता है, चाहे वह हमारी सेवाओं का उपयोग करने के लिए हो या किसी तीसरे पक्ष की सेवाओं का उपयोग करने के लिए जो पासवर्ड का उपयोग करते है उसको सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है।
  • आप सहमत है की आप किसी तीसरे पक्ष को अपना पासवर्ड न बताए। आपके अकाउंट का अनधिकृत उपयोग या उसकी सुरक्षा का उल्लंघन हो तो आपको तुरंत हमें बताना होगा।
  • अन्य वेबसाईट के लिंक
    हमारी सेवा में तीसरे-पक्ष की वेबसाईट या सेवाओं के लिंक हो सकते है जो की The New Life Mission की मालिकी या नियंत्रण में नहीं है
  • The New Life Mission का किसी तीसरे पक्ष की वेबसाईट या सेवाओं के विषय, गोपनीयता नीति, या कार्यप्रणाली पर कोई नियंत्रण या जिम्मेदारी नहीं है। आप आगे स्वीकार करते है और सहमत होते है की ऐसी वेबसाईट या सेवाओं के द्वारा उपलब्ध ऐसे कोई विषय, सामग्री या सेवाओं का उपयोग करने से प्रत्यक्ष या परोक्ष तरीके से कोई नुकशान होता है तो उसके लिए The New Life Mission जिम्मेदार नहीं होगा।
  • हम आपको दृढ़ता से यह सलाह देते है की आप जिस किसी भी तीसरे पक्ष की वेबसाईट या सेवाओं का चयन करते है उसकी नियम और शर्तें और गोपनीयता नीति को अवश्य पढ़े।
  • शासकीय क़ानून
    ये नियम क़ानून के प्रावधानों के टकराव के बिना दक्षिण कोरिया के क़ानून के मुताबिक़ निर्मित किए जाएंगे।
  • इन शर्तों के किसी भी अधिकार या प्रावधान को लागू करने में हमारी विफलता को उन अधिकारों की छूट नहीं माना जाएगा। यदि इन शर्तों के किसी प्रावधान को अदालत द्वारा अमान्य या अप्रवर्तनीय माना जाता है, तो इन शर्तों के शेष प्रावधान प्रभावी रहेंगे। ये शर्तें हमारी सेवा के बारे में हमारे बीच पूरे समझौते का गठन करती हैं, और सेवा के संबंध में हमारे बीच हो सकने वाले किसी भी पूर्व समझौते को प्रतिस्थापित कर सकती हैं।
  • बदलाव
    हम किसी भी समय इन शर्तों को परिवर्तन करने या बदलने के लिए, अपने कार्य-स्वतंत्रता पर अधिकार सुरक्षित रखते हैं। यदि कोई सुधार होता है, तो हम किसी भी नई शर्तों के प्रभावी होने के कम से कम ३० दिन पहले नोटिस देने का प्रयास करेंगे। सामग्री में क्या बदलाव होंगे वह हमारी कार्य-स्वतंत्रता के द्वारा गठन किया जाएगा।
  • उन सुधारों के प्रभावी होने के बाद हमारी सेवा का उपभोग या उपयोग जारी रखने के द्वारा आप सुधारी गई शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत होते है। यदि आप नई शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो कृपया सेवा का उपयोग करना बंद कर दें।
  • हमसे संपर्क करे
    यदि आपके पास इन शर्तों के सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो, तो कृपया करके हमें संपर्क करे।

Warning: include(modal/survey.php): failed to open stream: No such file or directory in /home/newlife2/websources/common/inc/incFooter.php on line 122

Warning: include(): Failed opening 'modal/survey.php' for inclusion (include_path='.:/usr/share/php') in /home/newlife2/websources/common/inc/incFooter.php on line 122