Często Zadawane Pytania na temat Wiary Chrześcijańskiej
Temat 1: Ponowne narodziny z wody i Ducha
1-14. स्थायी प्रायश्चित के लिए कौन सा बलिदान था?
यह यीशु पर विश्वास के द्वारा एक ही बार में जगत के सारे पापों का प्रायश्चित था. यीशु परमेश्वर का पुत्र और अनंतकाल तक जिन्दा रहनेवाला हमारा प्रभु है, इसलिए वह जगत के सारे पापों को एक ही बार में ले सकता है. कैसे वह हमारे पापों को हमेशा के लिए दूर करता है?
उसने यह किया
① मनुष्य के शरीर में जन्म लेने के द्वारा
② यरदन में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले से बपतिस्मा लेने के द्वारा
③ हमारी जगह सारे न्याय को लेने के लिए क्रूस पर लटकने के द्वारा
परमेश्वर का पुत्र मनुष्य के शरीर में इस जगत में आया और जगत के सारे पापों को उठाने के लिए यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के द्वारा बपतिस्मा लिया. फिर मनुष्यजाति को उनके सारे पापों से बचाने के लिए उसने क्रूस पर लहू बहाया (लैव्यव्यवस्था १६:६-१२, मत्ती ३:१३-१७, यूहन्ना १:२९, इब्रानियों ९:१२, १०:१-१८).