Search

Mahubiri

विषय १० : प्रकाशितवाक्य (प्रकाशितवाक्य पर टिप्पणी)

[अध्याय 22-1] नया आकाश और नई पृथ्वी जहाँ जीवन का पानी बहता है ( प्रकाशितवाक्य २२:१-२१ )

नया आकाश और नई पृथ्वी जहाँ जीवन का पानी बहता है
( प्रकाशितवाक्य २२:१-२१ )
“फिर उसने मुझे बिल्‍लौर की सी झलकती हुई, जीवन के पानी की नदी दिखाई, जो परमेश्‍वर और मेम्ने के सिंहासन से निकलकर उस नगर की सड़क के बीचों बीच बहती थी। नदी के इस पार और उस पार जीवन का वृक्ष था; उसमें बारह प्रकार के फल लगते थे, और वह हर महीने फलता था; और उस वृक्ष के पत्तों से जाति–जाति के लोग चंगे होते थे। फिर स्राप न होगा, और परमेश्‍वर और मेम्ने का सिंहासन उस नगर में होगा और उसके दास उसकी सेवा करेंगे। वे उसका मुँह देखेंगे, और उसका नाम उनके माथों पर लिखा हुआ होगा। फिर रात न होगी, और उन्हें दीपक और सूर्य के उजियाले की अवश्यकता न होगी, क्योंकि प्रभु परमेश्‍वर उन्हें उजियाला देगा, और वे युगानुयुग राज्य करेंगे। फिर उसने मुझ से कहा, “ये बातें विश्‍वास के योग्य और सत्य हैं। प्रभु ने, जो भविष्यद्वक्‍ताओं की आत्माओं का परमेश्‍वर है, अपने स्वर्गदूत को इसलिये भेजा कि अपने दासों को वे बातें, जिनका शीघ्र पूरा होना अवश्य है, दिखाए।” “देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ! धन्य है वह, जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें मानता है।” मैं वही यूहन्ना हूँ, जो ये बातें सुनता और देखता था। जब मैं ने सुना और देखा, तो जो स्वर्गदूत मुझे ये बातें दिखाता था, मैं उसके पाँवों पर दण्डवत् करने के लिये गिर पड़ा। पर उसने मुझ से कहा, “देख, ऐसा मत कर; क्योंकि मैं तेरा, और तेरे भाई भविष्यद्वक्‍ताओं, और इस पुस्तक की बातों के माननेवालों का संगी दास हूँ। परमेश्‍वर ही को दण्डवत् कर।” फिर उसने मुझ से कहा, “इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातों को बन्द मत कर; क्योंकि समय निकट है। जो अन्याय करता है, वह अन्याय ही करता रहे; और जो मलिन है, वह मलिन बना रहे; और जो धर्मी है, वह धर्मी बना रहे; और जो पवित्र है; वह पवित्र बना रहे।” “देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ; और हर एक के काम के अनुसार बदला देने के लिये प्रतिफल मेरे पास है। मैं अल्फा और ओमेगा, पहला और अन्तिम, आदि और अन्त हूँ। “धन्य वे हैं, जो अपने वस्त्र धो लेते हैं, क्योंकि उन्हें जीवन के वृक्ष के पास आने का अधिकार मिलेगा, और वे फाटकों से होकर नगर में प्रवेश करेंगे। पर कुत्ते, और टोन्हें, और व्यभिचारी, और हत्यारे और मूर्तिपूजक, और हर एक झूठ का चाहनेवाला और गढ़नेवाला बाहर रहेगा। “मुझ यीशु ने अपने स्वर्गदूत को इसलिये भेजा कि तुम्हारे आगे कलीसियाओं के विषय में इन बातों की गवाही दे। मैं दाऊद का मूल और वंश, और भोर का चमकता हुआ तारा हूँ।” आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!” और सुननेवाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो वह आए, और जो कोई चाहे वह जीवन का पानी सेंतमेंत ले। मैं हर एक को, जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें सुनता है, गवाही देता हूँ : यदि कोई मनुष्य इन बातों में कुछ बढ़ाए तो परमेश्‍वर उन विपत्तियों को, जो इस पुस्तक में लिखी हैं, उस पर बढ़ाएगा। यदि कोई इस भविष्यद्वाणी की पुस्तक की बातों में से कुछ निकाल डाले, तो परमेश्‍वर उस जीवन के वृक्ष और पवित्र नगर में से, जिसका वर्णन इस पुस्तक में है, उसका भाग निकाल देगा। जो इन बातों की गवाही देता है वह यह कहता है, “हाँ, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ।” आमीन। हे प्रभु यीशु आ! प्रभु यीशु का अनुग्रह पवित्र लोगों के साथ रहे। आमीन।”
 
 

विवरण


वचन १: फिर उसने मुझे बिल्‍लौर की सी झलकती हुई, जीवन के पानी की नदी दिखाई, जो परमेश्‍वर और मेम्ने के सिंहासन से निकलकर,
ये यहाँ कहता है कि यूहन्ना को "बिल्लौर की सी झलकती हुई, जीवन के पानी की नदी दिखाई"। इस संसार में पानी शब्द का प्रयोग जीवन के पर्याय के रूप में किया जाता है। यहां का वचन हमें बताता है कि जीवन का यह पानी नए स्वर्ग और पृथ्वी में बहता है जहां संत हमेशा के लिए रहेंगे। मेम्ने के सिंहासन से बहते हुए, जीवन के पानी की नदी स्वर्ग के राज्य को नम करती है और सभी चीजों को नवीनीकृत करती है। "मेम्ने का सिंहासन," इस वाक्य में "मेम्ना" यीशु मसीह को संदर्भित करता है, जिसने इस पृथ्वी पर रहते हुए पानी और आत्मा के सुसमाचार के साथ मनुष्यजाति को बचाया है।
नए स्वर्ग और पृथ्वी में जो परमेश्वर ने अपने संतों को दिया है, जीवन का पानी बहता है। चूंकि यह बाग़ एक सुंदर वोटरकलर पेंटिंग की तरह स्पष्ट और स्वच्छ है, इसलिए इसे केवल शानदार ही कहा जा सकता है। परमेश्वर ने हमें जो जीवन का पानी दिया है, वह केवल एक साधारण नदी नहीं है, बल्कि वह पानी है जो वहां के सभी जीवों को जीवन देता है। इस प्रकार, जीवन की इस नदी के संपर्क में आने वाली हर चीज में जीवन पनपता है। जीवन के इस पानी के नदी के किनारे रहने वाले संत इस पानी को पीएंगे, अनंत जीवन का आनंद लेंगे और हमेशा जीवित रहेंगे।
जीवित पानी की नदी परमेश्वर और मेमने के सिंहासन से बहती है। संत स्वर्ग के नए राज्य में परमेश्वर और मेमने के अनुग्रह के लिए उनकी प्रशंसा करेंगे, क्योंकि परमेश्वर ने उन्हें अपना जीवन का अनुग्रह प्रदान किया है। मैं आभारी हूं कि इस नए जीवन का सारा अनुग्रह प्रभु के सिंहासन से बहता है।

वचन २: उस नगर की सड़क के बीचों बीच बहती थी। नदी के इस पार और उस पार जीवन का वृक्ष था; उसमें बारह प्रकार के फल लगते थे, और वह हर महीने फलता था; और उस वृक्ष के पत्तों से जाति–जाति के लोग चंगे होते थे। 
स्वर्ग में अपने संतों पर प्रभु के अद्भुत आशीर्वाद की बारिश जारी है, क्योंकि वचन हमें यहां बताता है कि प्रभु हमें नदी के दोनों ओर जीवन का वृक्ष देंगे और हमें इसके फल खाने की अनुमति देंगे। बारह प्रकार के फल देने वाला जीवन का वृक्ष हर महीने अपने नए फल देता है, नए जीवन की सामर्थ लाता है। यहां यह भी कहा गया है कि इसके पत्ते जाति-जाति के लोगों की चंगाई के लिए है।
क्योंकि प्रभु ने अपने संतों पर जो अनुग्रह किया है वह इतना महान और आभारी है, हम केवल उसकी और पिता परमेश्वर की स्तुति कर सकते हैं। अब, संतों को केवल इतना करना चाहिए कि वे अपने खुद से प्रभु के लिए कुछ अदभुत करने की कोशिश न करे, बल्कि उन्हें नया स्वर्ग और पृथ्वी और नया जीवन देने के लिए अपने आभारी हृदय से प्रभु की स्तुति करे। मैं प्रभु की स्तुति करता हूं कि उन्होंने संतों के हृदयों को केवल यह पुकारने के लिए बनाया, "धन्यवाद, प्रभु! हाल्लेलूयाह!"

वचन ३: फिर स्राप न होगा, और परमेश्‍वर और मेम्ने का सिंहासन उस नगर में होगा और उसके दास उसकी सेवा करेंगे। 
परमेश्वर ने स्वर्ग के राज्य में रहने वाले संतों के श्राप को हमेशा के लिए खत्म करने का आशीर्वाद दिया है। परमेश्वर और मेमने का सिंहासन संतों में से है यह हमें दिखाता है कि जो संत स्वर्ग के राज्य में रहते हैं, वे मेम्ने को अपने हृदय के केंद्र में रखते हैं। इसलिए, संतों के दिल हमेशा सुंदरता और सच्चाई से भरे रहते हैं, और उनका जीवन आनंद से भर जाता है।
इस वाक्यांश से की, "उसके दास उसकी सेवा करेंगे," हम देखते हैं कि स्वर्ग के राज्य में रहने वाले संत प्रभु की सेवा करने की महिमा में उसके बहुत करीब हैं। स्वर्ग का राज्य, जहां हमारे प्रभु रहते हैं, सबसे सुंदर और शानदार राज्य है। 
इस प्रकार, परमेश्वर के दास जो प्रभु के ठीक बगल में उसकी सेवा करते हैं, उसकी सारी महिमा का बारीकी से आनंद ले सकते हैं। यह हमें बताता है कि स्वर्ग के राज्य में भी प्रभु के दास होंगे। दास शब्द एक ऐसा शब्द है जो दीनता का प्रतीक है, लेकिन जो दास हमारे गौरवशाली प्रभु की उनके करीब सेवा कर सकते हैं, वे स्वर्ग के राज्य में भी सबसे अधिक धन्य हैं, क्योंकि वे इस तरह के एक महान वैभव को पहने हुए हैं। जो लोग स्वर्ग के राज्य में और इस पृथ्वी पर प्रभु के दास बन गए हैं, वे भी वही हैं जो स्वर्ग की सारी महिमा को धारण करेंगे और जो सबसे अधिक सुखी होंगे।

वचन ४: वे उसका मुँह देखेंगे, और उसका नाम उनके माथों पर लिखा हुआ होगा। 
प्रभु के सभी संत और सेवक किसके हैं? वे प्रभु के हैं। वे प्रभु की प्रजा और परमेश्वर की सन्तान हैं। इसलिए जो लोग स्वर्ग के राज्य में प्रभु की सेवा करते हैं, उनके माथे पर प्रभु का नाम लिखा होता है। प्रभु हमेशा उनकी रक्षा करता है और उन्हें आशीर्वाद देता है, क्योंकि वे परमेश्वर के हो गए हैं। संत परमेश्वर बन गए हैं, इसका मतलब है कि उन्होंने सबसे खुशहाल और सबसे शानदार वैभव प्राप्त किया हैं। जो लोग परमेश्वर और प्रभु के दास होने से लज्जित होते हैं वे वो हैं जो परमेश्वर वैभव से अनभिज्ञ हैं, और वे कभी भी स्वर्ग के नागरिक नहीं बन सकते।
स्वर्ग में रहने वाले संतों के माथे पर प्रभु का नाम लिखा होता है। यह प्रभु का दिया हुआ वरदान है। अब से संत परमेश्वर के हो गए हैं। इस प्रकार, शैतान भी उन संतों को नुकसान नहीं पहुँचा सकता जो प्रभु के बन गए हैं। संतों और प्रभु को स्वर्ग के सभी वैभव में हमेशा के लिए रहना है। संत हर रोज प्रभु के महिमामय चेहरे को देखेंगे इसका मतलब है कि वे हमेशा और हमेशा के लिए उनके प्रेम और अदभुत आशीर्वाद में जिएंगे।
एक और बात है जो संतों को जानने की जरूरत है: प्रभु यीशु के साथ, पिता परमेश्वर और पवित्र आत्मा भी उनके परिवार के रूप में उनके साथ होंगे। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वर्ग के राज्य में, परमेश्वर पिता, उसका पुत्र यीशु, पवित्र आत्मा, संत और स्वर्गदूत और सभी चीजें एक परिवार के रूप में और पूर्ण शांति में एक साथ रहेंगे। हमें अपना बनाने के लिए मैं प्रभु की स्तुति करता हूँ। 

वचन ५: फिर रात न होगी, और उन्हें दीपक और सूर्य के उजियाले की अवश्यकता न होगी, क्योंकि प्रभु परमेश्‍वर उन्हें उजियाला देगा, और वे युगानुयुग राज्य करेंगे। 
जैसा कि बाइबल हमें यहाँ बताती है, संत नए स्वर्ग और पृथ्वी पर प्रभु के साथ राज्य करेंगे। जो लोग पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास करके परमेश्वर के संत बन गए हैं, उन्होंने उद्धार प्राप्त किया है जो उन्हें प्रभु के साथ स्वर्ग में राज्य करने और उनके धन, वैभव और अधिकार में हमेशा रहने के लिए सक्षम करेगा। हम इस सुसमाचार से एक बार फिर चकित हैं, क्योंकि हमारे पास क्या ही अद्भुत सामर्थ और आशीष का सुसमाचार है! 
मैं इन सभी आशीषों और महिमा के लिए हमारे त्रिएक परमेश्वर की स्तुति करता हूँ। इस पृथ्वी पर रहते हुए पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास करने वाले संत स्वर्ग के राज्य पर शासन करेंगे। यह आशीर्वाद कितना अद्भुत है! हम केवल प्रभु की स्तुति कर सकते हैं। यही केवल सबसे सही और उचित है कि वे परमेश्वर की स्तुति करें।
नए स्वर्ग और पृथ्वी में जहां संत रहते हैं, वहां दीपक, बिजली के बल्ब या सूर्य की कोई आवश्यकता नहीं है। क्यों? क्योंकि परमेश्वर स्वयं नए स्वर्ग और पृथ्वी का प्रकाश बन गया है, और वहां कोई रात नहीं होगी। परमेश्वर ने संतों को अपनी संतान के रूप में हमेशा के लिए वहां शासन करने की अनुमति दी है। यह आशीर्वाद हमें एक बार फिर याद दिलाता है कि संतों को प्रभु से कितना बड़ा अनुग्रह मिला है। 
हम संतों को इस बात का एहसास होना चाहिए कि हमारे उद्धार के बाद स्वर्ग का आशीर्वाद कितना महान है। हमारे प्रभु ने अपने संतों पर जो अनुग्रह किया है वह आकाश से भी ऊंचा और महान है। संतों को इस अदभुत आशीर्वाद को अपने पास से नहीं जाने देना चाहिए जो प्रभु ने उन्हें दिया है। संत केवल प्रभु को उनकी महानता, महिमा, और उनके द्वारा प्रदान किए गए आशीर्वाद के लिए अनन्त धन्यवाद और स्तुति दे सकते हैं, और हमेशा के लिए धन और वैभव में रह सकते हैं। आमीन! हाल्लेलूयाह! मैं हमारे परमेश्वर की स्तुति करता हूँ!

वचन ६: फिर उसने मुझ से कहा, “ये बातें विश्‍वास के योग्य और सत्य हैं। प्रभु ने, जो भविष्यद्वक्‍ताओं की आत्माओं का परमेश्‍वर है, अपने स्वर्गदूत को इसलिये भेजा कि अपने दासों को वे बातें, जिनका शीघ्र पूरा होना अवश्य है, दिखाए। 
"ये बाते विश्वास के योग्य और सत्य हैं।" प्रभु निश्चित रूप से अपने सभी वादों को पूरा करेगा जो उन्होंने प्रकाशितवाक्य के माध्यम से संतों पर प्रकट किए हैं। यही कारण है कि हमारे प्रभु ने अपने सभी संतों को पहले से ही परमेश्वर के सेवकों के माध्यम से पवित्र आत्मा के रूप में सब कुछ बता दिया है। प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में सबसे धन्य वचन क्या है? प्रकाशितवाक्य में कई धन्य वचन हैं, लेकिन सबसे धन्य वचन यह है कि परमेश्वर संतों को नए स्वर्ग और पृथ्वी में प्रभु के साथ शासन करने और अधिकार और महिमा में रहने की अनुमति देगा।
चूँकि परमेश्वर निश्चित रूप से इस कार्य को शीघ्र ही पूरा करेंगे, संत कभी भी अपने विश्वास को टूटने या निराशा में नहीं फँसने दे सकते। संतों को अपने आशा के विश्वास के द्वारा सभी परीक्षणों और क्लेशों को दूर करना चाहिए। हमारे प्रभु संतों और परमेश्वर की कलीसिया से की गई अपनी सभी भविष्यवाणियों और वादों को पूरा करने में असफल नहीं होंगे। हमारे प्रभु ने अपने सेवकों को इस धरती पर भेजा और उन्हें भविष्यवाणी के वचन सुनाए, ताकि वह अपने संतों और कलीसिया को इन सभी आशीर्वादों के बारे में बता सकें।

वचन ७: “देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ! धन्य है वह, जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें मानता है।”
क्योंकि प्रकाशितवाक्य की इस पुस्तक की भविष्यवाणी के वचन हमें संतों की भविष्य की शहादत के बारे में बताते हैं, यह हमें बताता है कि वह समय आएगा जब संतों को मसीह विरोधी द्वारा सताया जाएगा और उन्हें जान देकर भी अपने विश्वास की रक्षा करनी होगी। क्योंकि यह परमेश्वर की इच्छा है, संतों को अपनी शहादत को गले लगाना चाहिए। फिर वे अपने पुनरुत्थान और रेप्चर में भाग लेंगे, आने वाले हज़ार वर्षों तक मसीह के राज्य में शासन करेंगे, और फिर हमेशा के लिए नए स्वर्ग और पृथ्वी में रहेंगे। इस प्रकार, पवित्र लोगों को परमेश्वर के सभी वचनों पर भरोसा करना चाहिए जो हमारे प्रभु ने उनसे कहा है और उनके विश्वास को बनाए रखें। अंत समय के सबसे धन्य लोग वे हैं जो हमारे प्रभु के वचन में विश्वास करते हैं और विश्वास से जीते हैं।
परमेश्वर ने अपने संतों से कहा है कि वह जल्दी आएगा। प्रभु बिना देर किए हमारे पास आएंगे। पानी और आत्मा के वचन से बहने वाली परमेश्वर की सभी आशीषों को पूरा करने के लिए, वह वचन जो संतों को पाप से उद्धार दिलाता है, हमारा प्रभु इस पृथ्वी पर शीघ्र आएगा।
उद्धार प्राप्त करने के बाद, संतों को परमेश्वर की आशीषों के वचन को थामे रहना चाहिए, जिसका उनसे वादा किया गया था, और अपने विश्वास को बनाए रखना चाहिए। यदि उनका हृदय कभी भी प्रभु के वचन में अपना विश्वास खो देता है, तो वे अपना सब कुछ खो देंगे, और यही कारण है कि उन्हें प्रभु के वचन में अपने विश्वास की रक्षा करनी चाहिए। दूसरे शब्दों में, परमेश्वर संतों से कहता है कि वे प्रभु में अपना विश्वास बनाए रखें।

वचन ८: मैं वही यूहन्ना हूँ, जो ये बातें सुनता और देखता था। जब मैं ने सुना और देखा, तो जो स्वर्गदूत मुझे ये बातें दिखाता था, मैं उसके पाँवों पर दण्डवत् करने के लिये गिर पड़ा। 
यह भविष्यद्वक्ता और संत हैं जो परमेश्वर के भविष्यवाणी के वचन का प्रसार करते हैं। इसलिए हमें परमेश्वर की स्तुति करनी चाहिए जो ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जैसा उसने कहा था, और हमें केवल उसी की आराधना करनी चाहिए। कभी-कभी कुछ लोग खुद को परमेश्वर के रूप में ऊंचा उठाने की कोशिश करते हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे या तो धोखेबाज हैं या झूठे भविष्यद्वक्ता है। केवल परमेश्वर ही सभी प्रशंसा, आराधना, महिमा और सेवा प्राप्त करने के योग्य हैं।

वचन ९: पर उसने मुझ से कहा, “देख, ऐसा मत कर; क्योंकि मैं तेरा, और तेरे भाई भविष्यद्वक्‍ताओं, और इस पुस्तक की बातों के माननेवालों का संगी दास हूँ। परमेश्‍वर ही को दण्डवत् कर।” 
परमेश्वर के सच्चे भविष्यवक्ता बनने के लिए हमें क्या करना चाहिए? हमें सबसे पहले प्रभु द्वारा दिए गए पानी और आत्मा के सुसमाचार के रहस्य पर विश्वास करना चाहिए। तब हम परमेश्वर के लोग, संत और एक दूसरे के भाई-बहन बन जाते है। इसके बाद ही परमेश्वर उन लोगों को कार्य करने के लिए दे सकता है। जो लोग प्रभु के सेवक बन गए हैं, उन्हें भी उसके वचन पर विश्वास करना चाहिए और अपने विश्वास के साथ उसका पालन करना चाहिए। ये वही हैं जो सारी महिमा खुद रखने के बजाए परमेश्वर को देते हैं। हमारा प्रभु इस दुनिया में सभी लोगों से सारी आराधना और महिमा प्राप्त करने के योग्य हैं। हाल्लेलूयाह!

वचन १०: फिर उसने मुझ से कहा, “इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातों को बन्द मत कर; क्योंकि समय निकट है।”
प्रकाशितवाक्य में लिखे वायदे के वचन को छिपाकर नहीं रखना चाहिए। क्योंकि यह जल्द ही पूरा होने वाला है, सभी लोगों के लिए इसकी गवाही दी जानी चाहिए। आमीन! आइए हम सब प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में भविष्यवाणी के वचन पर विश्वास करें और उसका प्रचार करें।

वचन ११: “जो अन्याय करता है, वह अन्याय ही करता रहे; और जो मलिन है, वह मलिन बना रहे; और जो धर्मी है, वह धर्मी बना रहे; और जो पवित्र है; वह पवित्र बना रहे।”
जब प्रभु की वापसी का दिन निकट आता है, तो वह पाप की खोज करने वालों को पाप की खोज में रहने देगा, जो पवित्र हैं वे पवित्र बने रहेंगे, और जो गंदे हैं वे गंदे बने रहेंगे। जब अंत का समय आएगा, जिनके हृदय प्रभु के पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास करके पापरहित हो गए हैं, वे अभी भी इस पृथ्वी पर सुसमाचार की सेवा करेंगे, और वे जिन्होंने प्रभु द्वारा दी गई अपनी पवित्रता को बनाए रखा है और विश्वास के साथ अपना जीवन व्यतीत किया है वे ऐसा जीना जारी रखेंगे। हमारे प्रभु हमें सलाह देते हैं कि हम उस विश्वास को बनाए रखें जो हमारे पास अभी है।

वचन १२: “देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ; और हर एक के काम के अनुसार बदला देने के लिये प्रतिफल मेरे पास है।” 
दूसरे शब्दों में, हमारे प्रभु जल्द ही आएंगे, और पृथ्वी पर स्वर्ग स्थापित करेंगे और नया स्वर्ग और पृथ्वी उन संतों को देंगे उनके बलिदान के लिए पुरस्कार के रूप में देंगे जिन्होंने पानी और आत्मा के सुसमाचार को फैलाने के लिए सेवा की है। जब संत प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी के वचन में विश्वास करते हैं, तो वे अंत तक अपने विश्वास की रक्षा करने में सक्षम होंगे, क्योंकि उन्होंने अपनी आशा को प्रभु में रखा होगा। हमें समझना चाहिए और विश्वास करना चाहिए कि प्रभु संतों के श्रम को ओर अधिक आशीर्वाद के साथ पुरस्कृत करेंगे, क्योंकि हमारे प्रभु गौरवशाली और दयालु हैं।

वचन १३: “मैं अल्फा और ओमेगा, पहला और अन्तिम, आदि और अन्त हूँ।”
हमारा प्रभु आदि और अंत है। वह हमारा उद्धारकर्ता और स्वयं परमेश्वर है, जो हमारे उस उद्धार को पूरा करेगा जो केवल वह हमें दे सकता है। पूरे ब्रह्मांड का सारा इतिहास, स्वर्ग और पृथ्वी दोनों का इतिहास, प्रभु से शुरू हुआ और उसके द्वारा समाप्त किया जाएगा।

वचन १४: “धन्य वे हैं, जो अपने वस्त्र धो लेते हैं, क्योंकि उन्हें जीवन के वृक्ष के पास आने का अधिकार मिलेगा, और वे फाटकों से होकर नगर में प्रवेश करेंगे। 
क्योंकि जो कुछ प्रभु ने हमसे कहा है वह सब जीवन है, संत उसके वचन में विश्वास करते हैं, उसका प्रचार करते हैं और उसकी रक्षा करते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि जो वचन हमारे प्रभु ने अपने संतों और ब्रह्मांड की सभी चीजों से कहा है, वे सभी सत्य हैं। यही कारण है कि परमेश्वर के संत और सेवक प्रभु के वचन को अपने मन में रखते हैं। वे परमेश्वर के वचन पर ओर भी अधिक दृढ़ता से विश्वास करके अपने विश्वास की रक्षा करते हैं, ताकि उन्हें नए स्वर्ग और पृथ्वी में लगाए गए जीवन के वृक्ष के फल खाने का अधिकार मिले। 
जो संत प्रभु के द्वारा दिए गए पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास करके पापरहित हो गए हैं, वे अपने विश्वास की रक्षा करने का प्रयास करते हैं, क्योंकि उन्हें स्वर्ग में जीवन के इस वृक्ष के फल खाने का अधिकार है।

वचन १५: पर कुत्ते, और टोन्हें, और व्यभिचारी, और हत्यारे और मूर्तिपूजक, और हर एक झूठ का चाहनेवाला और गढ़नेवाला बाहर रहेगा।
उपरोक्त भाग में जिन लोगों का उल्लेख किया गया है वे वो लोग हैं जो पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास नहीं करते हैं, और इस प्रकार अंत समय तक भी नया जन्म प्राप्त नहीं करते हैं। मसीह विरोधी और उसके अनुयायियों ने, उसके चिन्हों और चमत्कारों से लोगों को गुमराह करते हुए, उन्हें समय-समय पर यह झूठा प्रचार करके धोखा दिया है कि मसीह विरोधी ही उद्धारकर्ता है। उन्होंने लोगों को मसीह विरोधी की मूर्ति की पूजा करवाकर उनके विनाश की ओर ले गए। हमारा प्रभु ऐसे लोगों को पवित्र शहर के द्वार के बाहर रखते हैं, ताकि वे कभी भी नए स्वर्ग और पृथ्वी में प्रवेश न कर सकें। प्रभु का शहर केवल उन संतों के लिए खुला है जिन्होंने अपने उस विश्वास की रक्षा की है जो पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास करता है।

वचन १६: “मुझ यीशु ने अपने स्वर्गदूत को इसलिये भेजा कि तुम्हारे आगे कलीसियाओं के विषय में इन बातों की गवाही दे। मैं दाऊद का मूल और वंश, और भोर का चमकता हुआ तारा हूँ।”
परमेश्वर की कलीसिया और संतों के लिए, हमारे प्रभु ने हमारे पास परमेश्वर के सेवक भेजे हैं, और परमेश्वर ने उन्हें उन सभी चीजों की गवाही देने के लिए कहा है जो होने वाली हैं। जिसने उन्हें इन बातों की गवाही दी, वह यीशु मसीह है, स्वयं परमेश्वर जो संतों का उद्धारकर्ता बन गया है।
 
वचन १७: आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!” और सुननेवाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो वह आए, और जो कोई चाहे वह जीवन का पानी सेंतमेंत ले। 
इस पृथ्वी पर उन सभी के लिए जो परमेश्वर की धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं, हमारे प्रभु ने उन्हें जीवन के पानी के वचन में आमंत्रित किया है। जो कोई भी परमेश्वर की धार्मिकता के लिए प्यासा और भूखा है, उसे प्रभु के द्वारा दिए गए पानी और आत्मा के सुसमाचार पर विश्वास करने के द्वारा प्रभु के पास आने का आशीर्वाद दिया गया है, और इस तरह वे जीवन का पानी पिटे है। यही कारण है कि हमारे प्रभु सभी लोगों को यीशु मसीह के पास आने के लिए कहते हैं। कोई भी व्यक्ति पानी और आत्मा के सुसमाचार की सच्चाई को स्वतंत्र रूप से प्राप्त कर सकता है। लेकिन जिन लोगों में यह इच्छा नहीं है उनसे यह जीवन का पानी दूर रखा गया है। यदि आप चाहो तो आप भी पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास करके प्रभु द्वारा दिए गए जीवन के पानी को पी सकते है।

वचन १८: मैं हर एक को, जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें सुनता है, गवाही देता हूँ : यदि कोई मनुष्य इन बातों में कुछ बढ़ाए तो परमेश्‍वर उन विपत्तियों को, जो इस पुस्तक में लिखी हैं, उस पर बढ़ाएगा। 
पवित्रशास्त्र परमेश्वर का वचन है। इस प्रकार, जब हम इस वचन में विश्वास करते हैं, तो हम इसमें न तो जोड़ सकते हैं और न ही घटा सकते हैं। यह वचन हमें बताता है कि क्योंकि पवित्रशास्त्र का वचन परमेश्वर का वचन है, इसलिए कोई भी लिखित सत्य के वचन में जोड़कर या घटाकर उस पर विश्वास नहीं कर सकता, और न ही लिखित सत्य में से कुछ भी छोड़ कर विश्वास कर सकता है। इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए। परमेश्वर द्वारा बोला गया प्रत्येक वचन महत्वपूर्ण है; किसी भी वचन को महत्वहीन समझकर छोड़ा नहीं जा सकता। 
फिर भी लोग अभी भी प्रभु द्वारा दिए गए पानी और आत्मा के सुसमाचार की उपेक्षा करना जारी रखते हैं। यही कारण है कि उन्हें अभी तक अपने पापों से छूटकारा नहीं दिया गया है, वे अभी भी पापी बने हुए हैं, और अपने स्वयं के विनाश में प्रवेश कर रहे हैं फिर भले ही वे यीशु को अपने उद्धारकर्ता के रूप में विश्वास करने का दावा करते हैं। पापियों को पाप से छुड़ाने के लिए, हमारे प्रभु ने उन्हें अपना पानी और लहू दिया है (१ यूहन्ना ५:४-५, यूहन्ना ३:३-७)। फिर भी बहुत से लोग केवल क्रूस पर यीशु के लहू को महत्व देते हैं; इस प्रकार, वे अभी तक अपने पापों से मुक्त नहीं हुए हैं, और इस प्रकार प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में लिखी गई सभी विपत्तियों का सामना करेंगे। 
जो लोग यीशु पर विश्वास करने का दावा करते हैं और फिर भी इस सच्चाई की उपेक्षा करते रहते हैं कि मसीह ने यूहन्ना से अपने बपतिस्मा के साथ दुनिया के सभी पापों को दूर किया, उन्हें नरक की और भी भयानक सजा का सामना करना पड़ेगा। क्यों? क्योंकि वे पानी और आत्मा के उस सुसमाचार पर विश्वास नहीं करते जो प्रभु ने उन्हें दिया है, और इस कारण अब तक उनका नया जन्म नहीं हुआ है। जो कोई भी प्रभु के द्वारा दिए गए पानी और आत्मा के सुसमाचार की उपेक्षा करेगा, वह हमेशा के लिए जलती हुई आग की झील में प्रवेश करेगा और अनन्त पीड़ा का सामना करेगा—पीड़ा के ऐसे दिन निश्चित रूप से ऐसे सभी लोगों के लिए आएँगे।

वचन १९: यदि कोई इस भविष्यद्वाणी की पुस्तक की बातों में से कुछ निकाल डाले, तो परमेश्‍वर उस जीवन के वृक्ष और पवित्र नगर में से, जिसका वर्णन इस पुस्तक में है, उसका भाग निकाल देगा। 
क्या हम में से कोई ऐसा है जिसका मसीही विश्वास सत्य के वचन को छोड़ देता है, कि यीशु ने यूहन्ना से बपतिस्मा प्राप्त करके मनुष्यजाति के सभी पापों को अपने ऊपर ले लिया, और उसने एक ही बार में सभी पापों को क्रूस पर चढ़ाकर दूर कर दिया? यदि ऐसा है, तो निश्चित रूप से ऐसे सभी लोग परमेश्वर के पवित्र शहर में प्रवेश करने के अधिकार को खो देंगे, क्योंकि वे उस बपतिस्मा में विश्वास नहीं करते हैं जो हमारे प्रभु ने मनुष्यजाति के पापों को एक ही बार में अपने ऊपर लेने के लिए यूहन्ना से प्राप्त किया था। वे अंततः प्रभु द्वारा दिए गए पानी और आत्मा के सुसमाचार की उपेक्षा करने का पाप कर रहे हैं।
इस प्रकार, मसीहीयों को अपने दिल में इस सच्चाई को स्वीकार चाहिए कि यीशु ने यूहन्ना से प्राप्त किए अपने बपतिस्मा के साथ मनुष्यजाति के पापों को अपने ऊपर ले लिया। जब तक वे ऐसा नहीं करते, वे सभी प्रभु द्वारा दिए गए पवित्र नगर में प्रवेश करने की महिमा से वंचित रह जाएंगे। यदि आप विश्वास करते हैं कि यीशु आपका उद्धारकर्ता है, तो आपको पूरे दिल से यह विश्वास करके अपने सभी पापों से शुद्ध होना चाहिए कि यीशु इस पृथ्वी पर आया था, यूहन्ना द्वारा यरदन नदी में बपतिस्मा लिया था ताकि पूरी मनुष्यजाति को दुनिया के पापों से पूरी तरह से बचाया जा सके, और उसने इस प्रकार मनुष्यजाति द्वारा किए गए सभी पापों को अपने ऊपर ले कर उन्हें शुद्ध किया। जिस तरह आप अपनी सारी गंदगी से शुद्ध हो सकते हो वह बपतिस्मा है जो हमारे प्रभु ने प्राप्त किया है। इस प्रकार संसार के हमारे पापों को अपने ऊपर उठाने के बाद, हमारे प्रभु ने अपना लहू बहाया और अपनी मृत्यु के साथ हमारे सभी पापों की मजदूरी का भुगतान करने के लिए क्रूस पर मर गए।
यूहन्ना से यीशु ने जो बपतिस्मा प्राप्त किया वह पाप से हमारे उद्धार का पक्का प्रमाण है। १ पतरस ३:२१ हमें बताता है, “उसी पानी का दृष्‍टान्त भी, अर्थात् बपतिस्मा, यीशु मसीह के जी उठने के द्वारा, अब तुम्हें बचाता है; इससे शरीर के मैल को दूर करने का अर्थ नहीं है, परन्तु शुद्ध विवेक से परमेश्‍वर के वश में हो जाने का अर्थ है।” हमें यह समझना चाहिए कि यीशु ने दुनिया के पापों को क्रूस पर चढ़ा दिया और अपना लहू बहाया ताकि मनुष्यजाति के पापों की मजदूरी का भुगतान हमारे बजाए वह खुद अपनी मृत्यु के साथ चुका सके। 
यही कारण है कि परमेश्वर एक बार फिर वचन १९ में पूरी मनुष्यजाति को चेतावनी का अपना वचन दे रहा है। हमें पानी और आत्मा के सुसमाचार के वचन पर जैसा लिखा है वैसा ही विश्वास करना चाहिए, बिना इसमें कुछ जोड़े या घटाए। 

वचन २०: जो इन बातों की गवाही देता है वह यह कहता है, “हाँ, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ।” आमीन। हे प्रभु यीशु आ! 
हमारे प्रभु जल्द ही इस दुनिया में फिर से आएंगे। और संत, जिन्होंने प्रभु में विश्वास करके अपने पापों की क्षमा प्राप्त की है और स्वर्ग की महिमा को धारण किए हुए हैं, प्रभु के दूसरे आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। क्योंकि जो लोग पानी और आत्मा के सुसमाचार में विश्वास करते हैं, वे सभी अभी भी आने वाले प्रभु से मिलने के लिए तैयार हैं, वे प्रभु के लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और संतों से वादा की गई उनकी आशीषों को उन्होंने थामे रखा है। इस प्रकार, संत विश्वास और कृतज्ञता के साथ, प्रभु के दूसरे आगमन की प्रबल आशा कर रहे हैं।

वचन २१: प्रभु यीशु का अनुग्रह पवित्र लोगों के साथ रहे। आमीन।”
प्रेरित यूहन्ना ने हमारे प्रभु यीशु मसीह की कृपा के लिए एक उदार प्रार्थना के साथ प्रकाशितवाक्य की पुस्तक का समापन उन लोगों के साथ किया जो परमेश्वर द्वारा दिए गए पवित्र शहर में प्रवेश करना चाहते हैं। आइए, हम भी बिना किसी असफलता के विश्वास के माध्यम से यीशु मसीह द्वारा दिए गए पवित्र शहर में प्रवेश करने वाले संत बनें।
The New Life Mission

Shiriki katika utafiti wetu

Ulitujuaje?