Maswali ya kila mara juu ya Imani ya Kikristo
Somo la 1: Kuzaliwa mara ya pili kwa maji na kwa Roho
1-2. यीशु कौन है?
त्पत्ति १:३ और यूहन्ना १:१-३ में दर्शाया उस प्रकार, वह सृष्टिकर्ता, सच्चा परमेश्वर, और पूरे ब्रह्मांड का परमेश्वर है जिसने सारे पापियों को जगत के पापों से बचाया है. (फिलिप्पियों २:६, “जो परमेश्वर के स्वरुप में था,” यूहन्ना १:२-३, “यही आदि में परमेश्वर के साथ था. सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ, और जो कुछ उत्पन्न हुआ है उसमें से कोई भी वास्तु उसके बिना उत्पन्न नहीं हुई.”) यीशु सृष्टि का परमेश्वर, और ब्रह्मांड का स्वामी है.
हालाँकि, कई लोग यीशु, जो देह में इस पृथ्वी पर आया उसके प्रेम और उद्धार पर विश्वास न करने के कारण उद्धार पाने में विफल हो गए है. लेकिन कई लोगों ने उस पर विश्वास करने के द्वारा उद्धार पाया, परमेश्वर के लोग बने, और अनंतकाल जीवन पाया.