Maswali ya kila mara juu ya Imani ya Kikristo
Somo la 1: Kuzaliwa mara ya pili kwa maji na kwa Roho
1-12. पुराने नियम में हरदिन के पापों के प्रायश्चित के लिए कौन सा बलिदान था?
एक दिन के पापों के प्रायश्चित के लिए बलिदान था. एक दिन के पापों के प्रायश्चित के लिए, मनुष्य को एक मेम्ना, एक भेड़, एक बैल या एक कबूतर मिलापवाले तम्बू के अन्दर लाना पड़ता था और अपने पाप बलिदान पर डालने के लिए उसे बलिदान के ऊपर अपने हाथ रखने पड़ते थे. यह परमेश्वर की व्यवस्था के द्वारा दिया गया एक दिन के पापों के प्रायश्चित का बलिदान था (लैव्यव्यवस्था ३:१-११).