Câu hỏi thường gặp về Đức tin Cơ đốc
Chủ đề 1: Tái sanh bởi Nước và Thánh Linh
1-9. सच्चा सुसमाचार क्या है?
सच्चा सुसमाचार यह है की जब हम उसमे विश्वास करते है तब एक ही बार हमेशा के लिए हमें हमारे पापों से पूर्णरूप से मुक्त होने के लिए सक्षम बनाए.
परमेश्वर का सुसमाचार यह है की, “यीशु ने कर्जदारों का (पापियों) कर्ज चूका दिया है, जो अपना कर्ज अपने आप नहीं चुका सकते थे.” इस सुसमाचार को ‘डायनामाईट’ कहने का कारण यह है की जब हमारे पापों के कारण हमें मरना था और न्याय के लिए नरक में जाना था, तब परमेश्वर का पुत्र हमारे सारे पापों को दूर करने के लिए बलिदान बना.
वह इस जगत में आया और यरदन में अपने बपतिस्मा से सारे पापों को अपने ऊपर ले लिया और हमारे पापों को हमेशा के लिए धो दिए.
उसने यरदन में बपतिस्मा लेने के द्वारा और क्रूस पर मरने के द्वारा हमारे पापों का मूल्य चुका दिया है. यीशु ने अपने बपातिस्मा और लहू से जगत के सारे पापों को डायनामाईट की तरह उड़ा दिये है. यह सच्चा सुसमाचार है.
सच्चा सुसमाचार यह है की यीशु इस जगत में आया और बपतिस्मा लेने के द्वारा और क्रोस पर लहू बहाने के द्वारा, उस पर विश्वास करनेवाले सभी को बचाया.
जैसे १ यूहन्ना ५:६ में लिखा है, “यही है वह जो पानी और लहू के द्वारा आया था, अर्थात् यीशु मसीह : वह न केवल पानी के द्वारा वरन् पानी और लहू दोनों के द्वारा आया था। जो गवाही देता है, वह आत्मा है; क्योंकि आत्मा सत्य है.”