Search

សេចក្តីអធិប្បាយ

विषय ४ : दैनिक पापों का समाधान

[4-1] प्रचुर प्रायश्चित का सुसमाचार (यूहन्ना 13:1-17)

प्रचुर प्रायश्चित का सुसमाचार (यूहन्ना 13:1-17)
(यूहन्ना 13:1-17)
“अब जब फसह के पर्व से पहले यीशु ने जान लिया कि उसका समय आ गया है कि वह इस जगत को छोड़कर पिता के पास जाए, तो वह अपने लोगों से, जो जगत में थे, प्रेम रखता था, अन्त तक उनसे प्रेम रखता रहा। भोजन समाप्त होने के बाद, शैतान ने पहले ही यहूदा इस्करियोती, शमौन के पुत्र के हृदय में यीशु को धोखा देने का विचार डाल दिया था। यीशु जानते थे कि पिता ने सब कुछ उनके हाथों में दे दिया है, यीशु यहोवा से आए थे और वे जानते थे कि वे यहोवा के पास लौटेंगे, इसलिए वह उठे, अपने वस्त्र उतार दिए, एक तौलिया लिया और उसे अपनी कमर पर बांध लिया। इसके बाद, उन्होंने एक तसले में पानी डाला और चेलों के पाँव धोने लगे, और जिस तौलिये से उन्होंने अपनी कमर बांधी थी, उसी से पोंछने लगे। फिर वह शमौन पतरस के पास आए। और पतरस ने उनसे कहा, ‘प्रभु, क्या आप मेरे पाँव धो रहे हैं?’ यीशु ने उत्तर दिया, ‘जो मैं कर रहा हूँ, तू अभी नहीं समझता, परन्तु इसके बाद समझ लेगा।’ पतरस ने उससे कहा, ‘तू मेरे पाँव कभी न धोने पाएगा!’ यीशु ने उसको उत्तर दिया, ‘यदि मैं तुझे न धोऊँ, तो मेरे साथ तेरा कुछ भी साझा नहीं।’ शमौन पतरस ने उससे कहा, ‘हे प्रभु, केवल मेरे पाँव ही नहीं, वरन् मेरे हाथ और सिर भी!’ यीशु ने उससे कहा, ‘जो नहाया है, उसे केवल अपने पाँव धोने की आवश्यकता है, परन्तु वह पूरी तरह से शुद्ध है; और तुम शुद्ध हो, परन्तु सब के सब नहीं।’ क्योंकि वह जानता था कि कौन उसे पकड़वाएगा; इसलिये उसने कहा, ‘तुम सब के सब शुद्ध नहीं हो।’ जब उसने उनके पाँव धोए, और अपने वस्त्र पहनकर फिर बैठ गया, तो उनसे कहा, ‘क्या तुम जानते हो कि मैंने तुम्हारे साथ क्या किया है? तुम मुझे गुरु और प्रभु कहते हो, और ठीक कहते हो, क्योंकि मैं वही हूँ। अतः यदि मैंने, तुम्हारे प्रभु और गुरु ने, तुम्हारे पाँव धोए हैं, तो तुम्हें भी एक दूसरे के पाँव धोने चाहिए। क्योंकि मैंने तुम्हें उदाहरण दिया है, कि जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया है, वैसा ही तुम भी किया करो। मैं तुमसे सच सच कहता हूँ, कि दास अपने स्वामी से बड़ा नहीं होता; और न भेजा हुआ व्यक्ति उसे भेजने वाले से बड़ा होता है। यदि तुम इन बातों को जानते हो, तो धन्य हो तुम, यदि उन्हें करते हो।’”
 
 
यीशु जी ने फसह के पर्व से एक दिन पहले पतरस के पैर क्यों धोए? उसके पैर धोते समय यीशु जी ने कहा, “तू अभी नहीं समझता, परन्तु इसके बाद समझ लेगा।” शमौन पतरस यीशु जी के शिष्यों में सबसे अच्छा था। उसका मानना था कि यीशु यहोवा परमेश्वर का पुत्र था और उसने गवाही दी कि यीशु जी ही मसीह था। और जब यीशु जी ने उसके पैर धोए, तो निश्चित रूप से ऐसा करने का एक कारण था। जब पतरस ने अपने विश्वास को स्वीकार किया कि यीशु जी ही मसीह था, तो इसका मतलब था कि वह यीशु जी को उद्धारकर्ता मानता था जो उसे उसके सभी पापों से बचाएगा।
 
यीशु ने क्रूस पर चढ़ाए जाने से पहले शिष्यों के पैर क्यों धोए?
क्योंकि वह चाहता था कि उसके शिष्य पूर्ण उद्धार को समझें।
 
उसने पतरस के पैर क्यों धोए? यीशु जी जानता था कि पतरस जल्द ही तीन बार उसका इन्कार करेगा और भविष्य में वह कई पाप करेगा। 
यदि, यीशु जी के स्वर्ग जाने के बाद, पतरस के हृदय में पाप रहता, तो वह यीशु जी के साथ एकजुट नहीं हो पाता। लेकिन यीशु जी अपने सभी शिष्यों की कमज़ोरियों को जानता था और वह नहीं चाहता था कि उनके पाप उसके और उसके शिष्यों के बीच आएँ। इसलिए, उसे उन्हें यह सिखाने की ज़रूरत थी कि उनके सभी अधर्म पहले ही धुल चुके हैं। यही कारण था कि उसने अपने शिष्यों के पैर धोए। यीशु जी ने मरने और उन्हें छोड़ने से पहले, यह सुनिश्चित किया कि वे उसके बपतिस्मा के सुसमाचार को स्पष्ट रूप से समझ लें और यह भी कि उनके जीवन भर के सभी पाप पूरी तरह से मिटा दिए गए हों। 
यूहन्ना 13 उस पूर्ण उद्धार की बात करता है जिसे यीशु जी ने अपने शिष्यों के लिए पूरा किया। उनके पैर धोते समय, यीशु जी ने उन्हें अपने बपतिस्मा के सुसमाचार की बुद्धि के बारे में बताया जिसके माध्यम से सभी मनुष्य अपने सभी अपराधों से धुल सकते हैं। 
“भविष्य में शैतान के बहकावे में मत आना। मैंने यरदन नदी में अपने बपतिस्मा के साथ तुम्हारे सभी पापों को दूर कर दिया है, और मैं तुम्हारी जगह क्रूस पर न्याय प्राप्त करूंगा। फिर मैं मृतकों में से जी उठूँगा और तुम सभी के लिए फिर से जन्म लेने का उद्धार पूरा करूँगा। तुम्हें यह सिखाने के लिए कि मैंने तुम्हारे भविष्य के पापों को पहले ही धो दिया है, तुम्हें पापों को धोने का मूल सुसमाचार सिखाने के लिए, सूली पर चढ़ाए जाने से पहले मैं तुम्हारे पैर धोता हूँ। यह फिर से जन्म लेने के सुसमाचार का रहस्य है। तुम सभी को इस पर विश्वास करना चाहिए।” 
हम सभी को यह समझना चाहिए कि यीशु जी ने शिष्यों के पैर क्यों धोए और यह भी जानना चाहिए कि उसने क्यों कहा, “जो मैं कर रहा हूँ, तू अभी नहीं समझता, परन्तु इसके बाद समझ लेगा।” हम केवल तभी पुनर्जन्म के सुसमाचार पर विश्वास कर सकते हैं और वास्तव में फिर से जन्म ले सकते हैं।
 
 
उसने यूहन्ना 13 में कहा
 
पाप क्या है?
ये वे पाप हैं जो हम प्रतिदिन करते हैं क्योंकि हम कमज़ोर हैं।
 
क्रूस पर मरने से पहले, यीशु जी ने अपने शिष्यों के साथ फसह मनाया और अपने हाथों से उनके पैर धोकर उन्हें उनके पापों के हटाने के सुसमाचार के बारे में आश्वस्त किया।
“अब जब फसह के पर्व से पहले यीशु ने जान लिया कि उसका समय आ गया है कि वह इस जगत को छोड़कर पिता के पास जाए, तो वह अपने लोगों से, जो जगत में थे, प्रेम रखता था, अन्त तक उनसे प्रेम रखता रहा। भोजन समाप्त होने के बाद, शैतान ने पहले ही यहूदा इस्करियोती, शमौन के पुत्र के हृदय में यीशु को धोखा देने का विचार डाल दिया था। यीशु जानते थे कि पिता ने सब कुछ उनके हाथों में दे दिया है, यीशु यहोवा से आए थे और वे जानते थे कि वे यहोवा के पास लौटेंगे, इसलिए वह उठे, अपने वस्त्र उतार दिए, एक तौलिया लिया और उसे अपनी कमर पर बांध लिया। इसके बाद, उन्होंने एक तसले में पानी डाला और चेलों के पाँव धोने लगे, और जिस तौलिये से उन्होंने अपनी कमर बांधी थी, उसी से पोंछने लगे। फिर वह शमौन पतरस के पास आए। और पतरस ने उनसे कहा, ‘प्रभु, क्या आप मेरे पाँव धो रहे हैं?’ यीशु ने उत्तर दिया, ‘जो मैं कर रहा हूँ, तू अभी नहीं समझता, परन्तु इसके बाद समझ लेगा।’” (यूहन्ना 13:3-7)
उन्होंने अपने शिष्यों को बपतिस्मा का सुसमाचार और अपने बपतिस्मा के जल के माध्यम से पापों का प्रायश्चित सिखाया।
उस समय, यीशु जी के प्रति विश्वासयोग्य होने के कारण, पतरस यह समझ नहीं पाया कि यीशु जी ने उसके पैर क्यों धोए। यीशु जी के उससे बात करने के बाद, यीशु जी पर उसके विश्वास का तरीका बदल गया था। यीशु जी उसे पापों को हटाने के सुसमाचार के बारे में, अपने बपतिस्मा के जल के सुसमाचार के बारे में सिखाना चाहता था।
वह चिंतित था कि पतरस अपने सभी भविष्य के पापों, विशेष रूप से भविष्य में अपने शरीर के पापों के कारण उसके पास नहीं आ पाएगा। यीशु जी ने उनके पैर धोए ताकि शैतान उसके शिष्यों के विश्वास को न छीन सके। बाद में, पतरस को समझ में आया कि क्यों।
यीशु जी ने मार्ग तैयार किया ताकि जो कोई उसके बपतिस्मा के पानी और लहू में विश्वास करे, वह अपने पापों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सके।
यूहन्ना 13 में, अपने शिष्यों के पैर धोते समय उसने जो शब्द कहे थे, वे दर्ज हैं। वे बहुत महत्वपूर्ण शब्द हैं जिन्हें केवल पुनर्जन्म वाले ही सही मायने में समझ सकते हैं।
फसह की दावत से पहले यीशु जी ने अपने शिष्यों के पैर धोए, ताकि उन्हें यह एहसास हो सके कि उसने पहले ही उनके जीवन भर के सभी पाप धो दिए हैं। यीशु जी ने कहा, “मैं तुम्हारे पैर क्यों धो रहा हूँ, यह तुम अभी नहीं समझते, लेकिन इसके बाद जान जाओगे।” पीटर को कहे गए इन शब्दों में नए जन्म का सत्य निहित था।
हम सभी को यीशु जी के बपतिस्मा को जानना और उस पर विश्वास करना चाहिए, जिसने हमारे सभी अधर्म को धो दिया है। जॉर्डन में यीशु जी का बपतिस्मा, हाथ रखने के द्वारा सभी पापों के ‘पारित होने’ का सुसमाचार था। हम सभी को यीशु जी के शब्दों पर विश्वास करना चाहिए। उसने अपने बपतिस्मा के द्वारा दुनिया के सभी पापों को दूर कर दिया, और क्रूस पर चढ़ाए जाने के द्वारा उसने न्याय सहा और पाप से पूर्ण मुक्ति को पूरा किया। यीशु जी ने सभी लोगों को उनके सभी पापों से छुटकारा दिलाने के लिए बपतिस्मा लिया था।
 
 

हमारे जीवन भर के सभी पापों को धोना यीशु जी के बपतिस्मा और रक्त के माध्यम से पूरा हुआ

 
धर्मी लोगों के खिलाफ शैतान का ‘फंदा’ क्या है?
शैतान धर्मी लोगों को धोखा देने की कोशिश करता है ताकि वे फिर से पापी बन जाएँ।
 
यीशु जी अच्छी तरह से जानते थे कि क्रूस पर चढ़ाए जाने, पुनर्जीवित होने और स्वर्ग में चढ़ने के बाद, शैतान और झूठे विश्वास के प्रचारक आएंगे और शिष्यों को धोखा देने की कोशिश करेंगे। हम पतरस की गवाही से देख सकते हैं, “तू मसीह है, जीवित यहोवा परमेश्वर का पुत्र”, कि उसने यीशु जी पर विश्वास किया। फिर भी, यीशु जी पतरस को पापों को हटाने के सुसमाचार को याद रखने के लिए एक बार फिर याद दिलाना चाहते थे। वह सुसमाचार यीशु जी का बपतिस्मा था, जिसके माध्यम से उन्होंने दुनिया के सभी पापों को दूर किया। वह इसे एक बार फिर पतरस और शिष्यों और हमें, जो बाद में आएंगे, सिखाना चाहते थे। “जो मैं कर रहा हूँ, तू अभी नहीं समझता, परन्तु इसके बाद समझ लेगा।”
जब भी यीशु जी के शिष्य पाप करते थे, शैतान उन्हें प्रलोभन देता और उनकी निंदा करता, और कहता, “देखो! यदि तुम अब भी पाप करते हो, तो तुम कैसे कह सकते हो कि तुम पाप रहित हो? तुम्हें उद्धार नहीं मिला है। तुम केवल एक पापी हो।” इसे रोकने के लिए, यीशु जी ने उनसे कहा कि यीशु जी के बपतिस्मा में उनकी आस्था ने पहले ही उनके सभी जीवन भर के पापों को — अतीत, वर्तमान और भविष्य के पापों को धो दिया था। 
“आप सभी जानते हैं कि मैंने बपतिस्मा लिया था! जॉर्डन नदी में मेरा बपतिस्मा लेने का कारण आपके जीवन भर के सभी पापों के साथ-साथ मानवता के मूल पाप को धोना था। क्या अब आप समझ सकते हैं कि मुझे बपतिस्मा क्यों दिया गया, मुझे क्रूस पर क्यों चढ़ाया जाना चाहिए और क्रूस पर क्यों मरना चाहिए?” यीशु जी ने अपने शिष्यों के पैर धोए ताकि यह दिखा सकें कि यीशु जी के बपतिस्मा के माध्यम से उनके सभी दैनिक पापों को दूर कर दिया गया है और यह भी बताया कि वह क्रूस पर उनके लिए न्याय प्राप्त करेंगे।
अब, आप और मैं यीशु जी के बपतिस्मा और रक्त के सुसमाचार में हमारे विश्वास के द्वारा हमारे सभी पापों से छुटकारा पा चुके हैं, जो हमारे सभी पापों के हटाए जाने का प्रमाण है। यीशु जी ने हमारे लिए बपतिस्मा लिया और क्रूस पर चढ़ाया। उसने अपने बपतिस्मा और रक्त से हमारे सभी पापों को धो दिया है। जो कोई भी पापों के प्रायश्चित के सुसमाचार को जानता है और उस पर विश्वास करता है, जो कोई भी सत्य पर विश्वास करता है, वह अपने सभी पापों से छुटकारा पा लेता है।
तो बचाए जाने के बाद किसी को क्या करना चाहिए? हर दिन अपने पापों को स्वीकार करना चाहिए और यीशु जी के बपतिस्मा और लहू के उद्धार पर विश्वास करना चाहिए, जो सभी पापों के प्रायश्चित का सुसमाचार है। हमें अपने हृदय में इस सुसमाचार को रखना चाहिए कि यीशु जी ने अपने बपतिस्मा और अपने लहू से सभी पापों को दूर कर दिया। 
क्या सिर्फ़ इसलिए कि आप फिर से पाप करते हैं, आप फिर से पापी बन जाएँगे? नहीं। यह जानते हुए कि यीशु जी ने हमारे सभी पापों को दूर कर दिया, हम फिर से पापी कैसे बन सकते हैं? यीशु जी का बपतिस्मा और क्रूस पर उनका लहू हमारे सभी पापों के प्रायश्चित का सुसमाचार था। जो कोई भी पापों को दूर करने के इस मूल सुसमाचार में विश्वास करता है वह एक ‘धर्मी व्यक्ति’ के रूप में फिर से जन्म लेता है।
 
 

धर्मी लोग फिर कभी पापी नहीं बन सकते

 
धर्मी लोग फिर कभी पापी क्यों नहीं बन सकते?
क्योंकि यीशु जी ने उनके जीवन भर के पापों का प्रायश्चित पहले ही कर दिया है।
 
यदि आप पापों को हटाने के सुसमाचार, जल और पवित्र आत्मा में विश्वास करते हैं, लेकिन फिर भी अपने रोज़मर्रा के अपराधों के कारण स्वयं को पापी महसूस करते हैं, तो आपको अपने सभी पापों को हटाने के लिए यीशु जी जहाँ बपतिस्मा लिए थे उस यरदन में जाना होगा। यदि आप पापों से धुलने के बाद फिर से पापी बन जाते हैं, तो क्या यीशु जी को फिर से बपतिस्मा लेने की आवश्यकता होगी? आपको यीशु जी के बपतिस्मा के सुसमाचार में अपने पापों के मिटाए जाने में विश्वास करना चाहिए। आपको यह ध्यान रखना होगा कि यीशु जी ने अपने बपतिस्मा के माध्यम से एक बार में आपके सभी पापों को हमेशा के लिए दूर कर दिया। आपको अपने उद्धारकर्ता के रूप में यीशु मसीह पर अटूट विश्वास रखना होगा।
यीशु जी को अपने उद्धारकर्ता के रूप में मानने का अर्थ है कि आप यीशु जी के बपतिस्मा में विश्वास करते हैं, जिसने आपके जीवन भर के सभी पापों को दूर कर दिया। यदि आप वास्तव में बपतिस्मा, क्रूस, मृत्यु और यीशु जी के पुनरुत्थान में विश्वास करते हैं, तो आप कभी भी पापी नहीं बन सकते, चाहे आपने किसी भी तरह का पाप किया हो। आप अपने विश्वास के माध्यम से अपने पूरे जीवन के सभी पापों से मुक्त हो गए हैं। 
यीशु मसीह ने भविष्य के पापों को भी धो दिया, यहाँ तक कि वे पाप भी जो हम अपनी कमज़ोरियों के कारण करते हैं। और क्योंकि यीशु जी को अपने बपतिस्मा के महत्व पर जोर देने की आवश्यकता थी, उसने अपने बपतिस्मा, पापों को धोने के सुसमाचार का प्रतीक करने के लिए अपने शिष्यों के पैरों को पानी से धोया। यीशु मसीह को बपतिस्मा दिया गया, क्रूस पर चढ़ाया गया, पुनर्जीवित किया गया, और दुनिया के सभी पापों के लिए प्रचुर प्रायश्चित और सभी मानव जाति को बचाने के लिए यहोवा के वादे को पूरा करने के लिए स्वर्ग में चढ़ाया गया। परिणामस्वरूप, उनके शिष्य पापों के प्रायश्चित, यीशु जी के बपतिस्मा, क्रूस और पुनरुत्थान के सुसमाचार का प्रचार करने में सक्षम थे, अपने जीवन के अंत तक।
 
 
पतरस के शरीर की कमज़ोरी
 
पतरस ने यीशु जी को क्यों नकार दिया?
क्योंकि वह कमज़ोर था
 
बाइबल हमें बताती है कि जब महायाजक कैफा के सेवकों ने पतरस का सामना किया और उस पर यीशु जी के अनुयायियों में से एक होने का आरोप लगाया, तो उसने दो बार इनकार करते हुए कहा, “मैं उस आदमी को नहीं जानता!” फिर उसने तीसरी बार शाप दिया और शपथ ली।
आइए यहां गद्यांश पढ़ें। मत्ती 26:69 से, “अब पतरस बाहर आँगन में बैठा था। और एक दासी उसके पास आई और बोली, ‘तू भी गलील के यीशु के साथ था।’ लेकिन उसने सबके सामने इनकार करते हुए कहा, ‘मैं नहीं जानता कि तू क्या कह रहा है।’ और जब वह फाटक के बाहर गया, तो दूसरी लड़की ने उसे देखा और वहाँ मौजूद लोगों से कहा, ‘यह भी नासरत के यीशु के साथ था।’ लेकिन उसने फिर शपथ खाकर इनकार किया, ‘मैं उस आदमी को नहीं जानता!’ और थोड़ी देर बाद जो लोग पास खड़े थे, उन्होंने आकर पतरस से कहा, ‘ज़रूर तू भी उनमें से एक है, क्योंकि तेरी बोली तुझे धोखा देती है।’ तब उसने शाप देना और कसम खाना शुरू कर दिया, ‘मैं उस आदमी को नहीं जानता!’ तुरन्त एक मुर्गे ने बाँग दी। और पतरस को यीशु की वह बात याद आई जो उसने उससे कही थी, ‘मुर्गे के बाँग देने से पहले तू तीन बार मेरा इन्कार करेगा।’ इसलिए वह बाहर गया और फूट-फूट कर रोया।” (मत्ती 26:69-75)
पतरस ने वास्तव में यीशु जी पर विश्वास किया और ईमानदारी से उसका अनुसरण किया। उसने विश्वास किया कि यीशु जी “जीवित यहोवा परमेश्वर का पुत्र मसीह” था। परन्तु जब यीशु जी को कैफा के दरबार में लाया गया, जब यीशु जी के साथ जुड़ना खतरनाक हो गया, तो उसने उसे अस्वीकार कर दिया और उसे शाप दिया।
पतरस नहीं जानता था कि वह यीशु जी का इन्कार करेगा। लेकिन यीशु जी जानता था कि वह ऐसा करेगा। यीशु जी पतरस की कमज़ोरी को अच्छी तरह जानता था। यही कारण है कि यीशु जी ने पतरस के पैर धोए और उसे मुक्ति का सुसमाचार सिखाया, जैसा कि यूहन्ना 13 में लिखा है: “तुम भविष्य में पाप करोगे, परन्तु मैं ने तुम्हारे भविष्य के सब पाप पहले ही धो दिए हैं।” 
जब पतरस का जीवन ख़तरे में था तब उसने यीशु जी का इन्कार किया, परन्तु यह उसके शरीर की कमज़ोरी थी जिसने उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। इसलिए, अपने शिष्यों को यह सिखाने के लिए कि उसने उन्हें उनके सभी भविष्य के अधर्म से बचाया है, यीशु जी ने पहले ही उनके पैर धो दिए। 
“मैंने पहले ही तुम्हें तुम्हारे भविष्य के सभी पापों से बचा लिया है। मुझे क्रूस पर चढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि मैंने बपतिस्मा लिया था और आपके सभी पापों को अपने ऊपर ले लिया था, और मैं उन सभी के लिए भुगतान करूंगा ताकि आप सभी के लिए सच्चा उद्धारकर्ता बन सकूं। मैं तुम्हारा परमेश्वर, तुम्हारा उद्धारकर्ता हूं। मैं तुम्हारे सारे पापों का पूरा दाम चुकाऊंगा, और अपने बपतिस्मे और अपने लहू के द्वारा तुम्हारा चरवाहा बनूंगा। मैं तेरे उद्धार का चरवाहा हूं।” 
इस सत्य को उनके दिलों में मजबूती से स्थापित करने के लिए, यीशु जी ने फसह के पर्व से पहले उनके पैर धोए। यह सुसमाचार का सत्य है।
क्योंकि हमारा शरीर फिर से जन्म लेने के बाद भी कमज़ोर है, इसलिए हम फिर से पाप करेंगे। बेशक, हमें पाप नहीं करना चाहिए, लेकिन जैसे पतरस ने अनजाने में किए गए पाप के कारण गंभीर समस्याओं का सामना किया, वैसे ही हम भी बिना इरादा किए पाप कर सकते हैं। चूँकि हम शरीर में रहते हैं, इसलिए हम अपने पापों के कारण विनाश की ओर ले जाते हैं। जब तक हम इस धर्मनिरपेक्ष दुनिया में रहेंगे, तब तक शरीर पाप करेगा, लेकिन यीशु जी ने अपने बपतिस्मा और क्रूस पर अपने लहू से उन सभी पापों को मिटा दिया।
हम यह नहीं नकारते कि यीशु जी हमारे उद्धारकर्ता हैं, लेकिन जब हम शरीर में रहते हैं, तो हम लगातार यहोवा परमेश्वर की इच्छा के विरुद्ध पाप करते रहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम शरीर से उत्पन्न होते हैं।
लेकिन यीशु जी अच्छी तरह से जानते थे कि हम शरीर में पापी हैं। यीशु जी अपने बपतिस्मा और लहू से हमारे सभी पापों का भुगतान करके हमारे उद्धारकर्ता बन गए। उन्होंने अपने उद्धार और अपने पुनरुत्थान में विश्वास करके हमें सभी पापों से मुक्त कर दिया है।
सभी चार सुसमाचार जॉन बैपटिस्ट द्वारा यीशु जी के बपतिस्मा से शुरू होते हैं। उनके मानव जीवन का उद्देश्य फिर से जन्म लेने के सुसमाचार, उद्धार के सुसमाचार को पूरा करना था।
 
हम शरीर में कब तक पाप करते हैं?
हम मरने से पहले तक अपने पूरे जीवन में पाप करते रहते हैं।
 
जब पतरस ने मुर्गे के बाँग देने से पहले एक बार, दो बार नहीं, बल्कि तीन बार यीशु जी को अस्वीकार किया, तो उसका दिल कितना टूटा होगा? उसे कितनी शर्मिंदगी महसूस हुई होगी? उसने यीशु जी के सामने कसम खाई थी कि वह कभी भी यीशु जी को धोखा नहीं देगा। उसने अपने शरीर की कमज़ोरी के कारण पाप किया, लेकिन जब उसने अपनी कमज़ोरी के आगे घुटने टेक दिए और एक बार नहीं, बल्कि तीन बार यीशु जी को अस्वीकार किया, तो उसे कितना दुख हुआ होगा? जब उसने एक बार फिर यीशु जी को देखा, तो उसे कितनी शर्मिंदगी महसूस हुई होगी?
लेकिन यीशु जी इन सभी बातों और उससे भी ज़्यादा को जानता था। इसलिए, प्रभु यीशु जी कहा, “मैं जानता हूँ कि तुम फिर से पाप करोगे। परन्तु मैं ने बपतिस्मे के द्वारा इन सब पापों को पहले ही दूर कर दिया है, जिस से तुम्हारे पाप तुम्हें ठोकर न खिलाएं, और तुम्हें पापी न बना दें, और तुम्हारे लिए मेरे पास लौटना अनहोना न हो जाए। मैंने बपतिस्मा लेकर और सभी पापों के लिए न्याय प्राप्त करके तुम्हारे लिए पूर्ण उद्धारकर्ता बन गया हूँ। मैं तुम्हारा परमेश्वर, तुम्हारा चरवाहा बन गया हूँ। उस सुसमाचार पर विश्वास करें जिसने आपके पापों को मिटा दिया है। मैं तुमसे प्यार करता रहूँगा, भले ही तुम शरीर के पाप करते हो। मैंने तुम्हारे सारे अधर्म पहले ही धो दिए हैं। आपके सभी पापों को धोने का सुसमाचार शाश्वत है। तुम्हारे लिए मेरा प्यार भी हमेशा के लिए है।”
यीशु जी ने पतरस और शिष्यों से कहा, “यदि मैं तुझे न धोऊँ, तो मेरे साथ तेरा कुछ भी साझा नहीं।” उन्होंने यूहन्ना 13 में इस सुसमाचार के बारे में बात इसलिए की क्योंकि लोगों के लिए पानी और पवित्र आत्मा से दोबारा जन्म लेना महत्वपूर्ण था। आप इस पर विश्वास करते हैं? 
9-10 आयतों में, “शमौन पतरस ने उससे कहा, ‘हे प्रभु, केवल मेरे पाँव ही नहीं, वरन् मेरे हाथ और सिर भी!’ यीशु ने उससे कहा, ‘जो नहाया है, उसे केवल अपने पाँव धोने की आवश्यकता है, परन्तु वह पूरी तरह से शुद्ध है।’”
प्रिय मित्रों, क्या आप भविष्य में ‘शरीर के’ पाप करेंगे, या नहीं? आप ज़रूर करेंगे। लेकिन यीशु जी ने कहा कि उसने अपने बपतिस्मा और लहू से भविष्य के पापों, हमारे शरीर के सभी अधर्मों को पहले ही धो दिया था और उसने क्रूस पर चढ़ने से पहले अपने शिष्यों को सत्य के वचन, प्रायश्चित का सुसमाचार स्पष्ट रूप से सुनाया था।
क्योंकि हम अपनी सभी कमज़ोरियों के साथ अपने शरीर में रहते हैं, इसलिए हम पाप करने से नहीं बच सकते। यीशु जी ने अपने बपतिस्मा से दुनिया के सभी पापों को धो दिया। उसने न केवल हमारे सिर और शरीर को धोया है, बल्कि उसने हमारे पैरों को भी धोया है, हमारे भविष्य के सभी पापों को भी। यह फिर से जन्म लेने का सुसमाचार है, यीशु जी के बपतिस्मा का।
यीशु जी के बपतिस्मा लेने के बाद, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने गवाही दी, “देखो! यहोवा परमेश्वर का मेमना जो जगत के पाप को उठा ले जाता है!” (यूहन्ना 1:29) हमें विश्वास करना चाहिए कि दुनिया के सभी पाप यीशु जी के बपतिस्मा के समय उनके पास स्थानांतरित होने से धुल गए थे।
इस संसार में रहते हुए, मनुष्य पाप करने से बच नहीं सकता। हमें इसे एक अंतिम तथ्य के रूप में स्वीकार करना होगा। जब भी हमारे शरीर की कमज़ोरी सामने आती है, तो हमें खुद को याद दिलाना होगा कि यीशु जी ने बपतिस्मा के सुसमाचार के माध्यम से हमारे और संसार के सभी पापों को धो दिया और अपने लहू से उनके लिए भुगतान किया। हमें उसे तहे दिल से धन्यवाद देना चाहिए। आइए हम विश्वास के साथ स्वीकार करें कि यीशु जी हमारे उद्धारकर्ता और हमारे परमेश्वर हैं। प्रभु यीशु जी की स्तुति करें।
इस संसार में हर कोई शरीर के द्वारा पाप करता है। लोग शरीर के उन पापों से मरते हैं जो उन्होंने जीवन भर किए हैं। लोग लगातार अपने शरीर के साथ पाप करते हैं।
 
 
लोगों के दिलों में बुरी सोच
 
क्या एक व्यक्ति को अशुद्ध करता है?
विभिन्न प्रकार के पाप और बुरे विचार।
 
यीशु जी मत्ती 15:19-20 में कहते हैं। “क्योंकि हृदय से बुरे विचार, हत्याएँ, व्यभिचार, वेश्यागमन, चोरियाँ, झूठी गवाही, निंदा निकलती हैं। ये वे बातें हैं जो मनुष्य को अशुद्ध करती हैं, परन्तु बिना धोए हाथों से खाना मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता।” क्योंकि एक व्यक्ति के हृदय में विभिन्न प्रकार के पाप उसे अशुद्ध करते हैं, इसलिए वह अशुद्ध है।
 
 
व्यक्ति को अपने दुष्ट स्वभाव को पहचानना होगा
 
हर व्यक्ति के दिल में क्या है?
बारह प्रकार के पाप (मरकुस 7:21-23)
 
हमें यह कहने में सक्षम होना चाहिए, “वे बारह प्रकार के पाप लोगों के दिलों में हैं। मेरे दिल में वे सभी हैं। मेरे अंदर बारह प्रकार के पाप हैं जिनके बारे में बाइबल में लिखा गया है।” इससे पहले कि हम पानी और पवित्र आत्मा से दोबारा जन्म लें, हमें अपने दिल में पापों को स्वीकार करना होगा। हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम यहोवा परमेश्वर के सामने पूर्ण पापी हैं। लेकिन हम अक्सर ऐसा नहीं करते। हममें से अधिकांश लोग अपने पापों के लिए बहाने बनाते हैं, कहते हैं, “मेरे दिल में पहले कभी ऐसे विचार नहीं आए थे, मैं बस क्षण भर के लिए भटक गया था।”
लेकिन यीशु जी ने इंसानों के बारे में क्या कहा? उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी व्यक्ति के दिल से जो निकलता है वह उसे ‘अपवित्र’ कर देता है। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर बुरे विचार होते हैं। आप क्या सोचते हैं? क्या आप अच्छे इंसान हैं या बुरे इंसान? क्या आप जानते हैं कि हर किसी के मन में बुरे विचार होते हैं? हाँ, हर किसी के विचार बुरे होते हैं।
बहुत समय पहले सियोल में सैम्पोंग डिपार्टमेंट स्टोर की इमारत अचानक ढह गई थी। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया था, वे बहुत दुखी थे। लेकिन कई लोग इस दुखद दृश्य का आनंद लेने के लिए वहां गए थे।
कुछ लोगों ने सोचा, ‘कितने लोग मरे? 200? नहीं, यह बहुत कम संख्या है। 300? शायद? खैर, यह कहीं अधिक दिलचस्प और शानदार होता अगर मरने वालों की संख्या कम से कम एक हजार होती।’ लोगों के दिल इतने दुष्ट हो सकते हैं। हमें इसे स्वीकार करना होगा। मृतकों के प्रति यह कितना अपमानजनक था! परिवारों के लिए यह कितना विनाशकारी था! कुछ लोग आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए।
स्पष्ट रूप से, कुछ दर्शक बहुत सहानुभूतिपूर्ण नहीं थे। ‘अगर ज़्यादा लोग मरते तो यह और भी दिलचस्प होता! यह शानदार होने वाला है! क्या होगा अगर यही बात लोगों से भरे बॉलपार्क में होती? हज़ारों लोग मलबे के नीचे दब जाते, है न? ओह, हाँ! यह निश्चित रूप से इससे कहीं ज़्यादा दिलचस्प होता!’ कुछ लोगों के मन में ऐसे विचार आये होंगे।
और हम सभी जानते हैं कि लोग कभी-कभी कितने दुष्ट हो सकते हैं। बेशक, वे कभी भी ऐसे दुष्ट विचार खुलकर नहीं कहेंगे। वे अपनी जीभ चटका सकते हैं और सहानुभूति व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन गुप्त रूप से, अपने दिलों में, वे चाहते हैं कि यह अधिक नाटकीय हो। वे भयानक त्रासदी देखना चाहते हैं जिसमें हज़ारों लोग मारे जाएँ, बशर्ते कि यह उनके हितों के विरुद्ध न हो। यह लोगों के दिलों का काम करने का तरीका है। हममें से ज़्यादातर लोग दोबारा जन्म लेने से पहले ऐसे ही होते हैं।
 
 
हर व्यक्ति के दिल में मौजूद हत्या
 
हम पाप क्यों करते हैं?
क्योंकि हमारे दिल में दुष्ट विचार होते हैं।
 
यहोवा परमेश्वर ने हमें बताया कि हर व्यक्ति के दिल में हत्या होती है। लेकिन बहुत से लोग इससे इनकार करते हैं। “आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? मेरे दिल में हत्या का कोई विचार नहीं है! आप ऐसा कैसे सोच सकते हैं!” वे कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि उनके दिल में हत्या है। उन्हें लगता है कि हत्यारे अलग नस्ल के होते हैं।
“पिछले दिनों न्यूज़ में आए सीरियल किलर, लोगों की हत्या करने वाले और उन्हें उनके तहखाने में जलाने वाले लोग, वही हैं जिनके दिल में हत्या है! वे अलग नस्ल के हैं। मैं कभी उनके जैसा नहीं हो सकता! वे बदमाश हैं! हत्यारे!” वे क्रोधित हैं और रोते हैं: “बुरे बीजों से पैदा हुए लोगों को इस धरती से मिटा देना चाहिए! उन सभी को मौत की सजा दी जानी चाहिए!”
लेकिन दुर्भाग्य से, हत्या का विचार सिर्फ सीरियल किलर और हत्यारों के दिलों में ही नहीं होता, बल्कि क्रोधित व्यक्ति के दिल में भी होता है। यहोवा परमेश्वर हमें बताता है कि सभी लोगों के दिलों में हत्या है। हमें यहोवा परमेश्वर के वचन को स्वीकार करना होगा, जो हमें भली-भांति जानता है। हमें स्वीकार करना होगा, “मैं एक पापी हूँ जिसके दिल में हत्या है।” 
हाँ, यहोवा परमेश्वर ने हमें बताया कि सभी लोगों के दिलों में हत्या सहित बुरे विचार होते हैं। आइए हम यहोवा परमेश्वर के वचन को स्वीकार करें। जैसे-जैसे लोगों की पीढ़ियाँ अधिक दुष्ट होती जाती हैं, सभी प्रकार के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण हत्या के उपकरण बन जाते हैं। यह हमारे दिलों में हत्या का परिणाम है। आप क्रोध या भय के आवेश में हत्या कर सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि हम में से हर कोई वास्तव में दूसरों को मार डालेगा, लेकिन यह कि हमारे दिलों में ऐसा विचार है।
क्योंकि लोग दुष्ट विचारों के साथ पैदा होते हैं, इसलिए हमारे सभी दिलों में दुष्ट विचार होते हैं। कुछ लोग हत्या कर देते हैं, इसलिए नहीं कि वे जन्मजात हत्यारे हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि हम सभी हत्यारे बनने में सक्षम हैं। यहोवा परमेश्वर हमें बताते हैं कि हमारे दिल में बुरे विचार और हत्या है। यह सच है। हममें से कोई भी इस सच्चाई का अपवाद नहीं है। 
इसलिए, हमारे लिए सही रास्ता यह है कि हम यहोवा परमेश्वर के वचन को स्वीकार करें और आज्ञा मानें। हम इस दुनिया में पाप करते हैं क्योंकि हमारे दिल में बुरे विचार हैं।
 
 
हमारे दिल में व्यभिचार
 
यहोवा परमेश्वर कहते हैं कि हर व्यक्ति के दिल में व्यभिचार है। क्या आप सहमत हैं? क्या आप स्वीकार करते हैं कि व्यभिचार आपके हृदय में मौजूद है? हाँ, हर व्यक्ति के दिल में व्यभिचार है। 
यही कारण है कि हमारे समाज में वेश्यावृत्ति और अन्य यौन अपराध पनपते हैं। यह इतिहास के हर दौर में पैसा कमाने के सबसे पक्के तरीकों में से एक है। अन्य व्यवसाय आर्थिक मंदी से पीड़ित हो सकते हैं, लेकिन ये नीच व्यवसाय उतना पीड़ित नहीं होते क्योंकि सभी लोगों के दिलों में व्यभिचार रहता है।
 
 
पापियों का फल पाप है
 
मनुष्य की तुलना किससे की जा सकती है?
वह पेड़ जिस पर पाप का फल लगता है
 
जैसे सेब के पेड़ सेब, नाशपाती के पेड़ नाशपाती, खजूर के पेड़ खजूर और ख़ुरमा के पेड़ ख़ुरमा देते हैं, वैसे ही हम, जो अपने दिल में 12 तरह के पाप लेकर पैदा हुए हैं, पाप का फल देते हैं।
यीशु जी कहते हैं कि जो कुछ इंसान के दिल से निकलता है, वह उसे अशुद्ध करता है। क्या आप सहमत हैं? हम केवल यीशु जी के शब्दों को स्वीकार कर सकते हैं और कह सकते हैं: “हाँ, हम पापियों की, कुकर्मियों की जाति हैं। हाँ, आप सही कह रहे हैं, प्रभु।” हाँ, हमें अपनी दुष्टता स्वीकार करनी चाहिए। हमें यहोवा परमेश्वर के सामने खुद को सच्चाई स्वीकार करनी होगी।
जैसे यीशु मसीह ने यहोवा की इच्छा का पालन किया, वैसे ही हमें यहोवा परमेश्वर के वचन को स्वीकार करना होगा और उसकी आज्ञा का पालन करना होगा। यही एकमात्र तरीका है जिससे हम पानी और पवित्र आत्मा के द्वारा अपने सभी पापों से बच सकते हैं। ये यहोवा परमेश्वर की ओर से उपहार हैं।
मेरे देश को चार खूबसूरत मौसमों का आशीर्वाद मिला है। और जैसे-जैसे मौसम आगे बढ़ते हैं, विभिन्न प्रकार के पेड़ अपने फल देते हैं। उसी तरह, हमारे दिलों में बारह पाप हम पर कब्ज़ा करते हैं और हमें लगातार पाप की ओर ले जाते हैं। आज, यह हत्या हो सकती है जो हमारे दिलों पर कब्ज़ा कर सकती है, कल यह व्यभिचार हो सकता है।
फिर अगले दिन, बुरे विचार, फिर व्यभिचार, चोरी, झूठी गवाही, और इसी तरह। और हम पूरे साल, हर महीने, हर दिन, हर घंटे पाप करते रहते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब हम कोई पाप न करते हों। हम पाप से दूर रहने की कसम खाते रहते हैं, लेकिन हम पाप करने से खुद को नहीं रोक पाते क्योंकि हम इस तरह से पैदा हुए हैं।
क्या आपने कभी एक सेब के पेड़ को यह कहते सुना है कि वह सेब नहीं देना चाहता क्योंकि वह नहीं चाहता? “मैं सेब नहीं देना चाहता!” यहाँ तक कि अगर उसने फल न देने का मन बना लिया, तो वह सेब कैसे नहीं दे सकता? वसंत में फूल तो वैसे भी खिलेंगे, गर्मियों में सेब उगेंगे और पकेंगे, और पतझड़ में फल तोड़ने और खाने के लिए तैयार होंगे।
यह प्रकृति का विधान है, और पापियों के जीवन को भी प्रकृति के विधान का पालन करना चाहिए। पापी पाप के फल देने से खुद को रोक नहीं सकते।
 
 

‘यीशु जी का बपतिस्मा और क्रूस’ हमारे पापों का प्रायश्चित करने के लिए थे

 
प्रायश्चित का क्या अर्थ है?
यह यीशु जी के बपतिस्मा (हाथों को रखना) और क्रूस पर उनके खून के द्वारा पाप की मजदूरी का भुगतान है।
 
आइये यह जानने के लिए बाइबल का एक अंश पढ़ें कि कैसे पापी, दुष्टों की जाति, यहोवा परमेश्वर के सामने अपने पापों का प्रायश्चित कर सकते हैं और खुशी में अपना जीवन जी सकते हैं। यह पापों के प्रायश्चित का सुसमाचार है। 
लैव्यव्यवस्था 4 में कहा गया है, “यदि साधारण लोगों में से कोई व्यक्ति अनजाने में कुछ ऐसा करता है जो कि प्रभु की किसी आज्ञा के विरुद्ध है, और जो नहीं किया जाना चाहिए, और दोषी है, या यदि उसका किया हुआ पाप उसके ज्ञान में आता है, तो वह अपने किए हुए पाप के लिए अपनी भेंट के रूप में एक बकरी का बच्चा, एक निर्दोष मादा, लाएगा। वह अपने पाप बलि के सिर पर अपना हाथ रखेगा, और उस पाप बलि को होम बलि के स्थान पर मारेगा। फिर याजक अपनी उंगली से उसका कुछ खून लेगा, उसे होम बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा, और बाकी बचा हुआ खून वेदी के आधार पर उड़ेलेगा। वह उसकी सारी चर्बी वैसे ही निकालेगा जैसे शांति बलि की चर्बी निकाली जाती है; और याजक उसे वेदी पर प्रभु के लिए सुगंधित धूप के रूप में जलाएगा। इस प्रकार याजक उसके लिए प्रायश्चित करेगा, और उसके पाप धुल जाएंगे।” (लैव्यव्यवस्था 4:27-31)
पुराने नियम के दिनों में, लोग अपने पापों का प्रायश्चित कैसे करते थे? वे पापबलि के सिर पर अपने हाथ रखते थे और अपने पाप उस पर डाल देते थे।
लैव्यिकस में लिखा है: “जब तुम में से कोई यहोवा के लिए भेंट चढ़ाए, तो वह अपने पशुओं में से, अर्थात् गाय-बैलों और भेड़-बकरियों में से भेंट चढ़ाए। यदि उसकी भेंट झुंड की जलती हुई बलि है, तो उसे बिना दोष का नर प्रस्तुत करना चाहिए; उसे अपनी स्वतंत्र इच्छा से प्रभु के सम्मुख सभा के तंबू के द्वार पर इसे प्रस्तुत करना चाहिए। तब वह होमबलि के सिर पर अपना हाथ रखे, और वह उसके लिए प्रायश्चित करने के लिए स्वीकार किया जाएगा।” (लैव्यव्यवस्था 1:2-4) 
यहोवा परमेश्वर ने उन्हें पापबलि तैयार करने को कहा जिसका उपयोग इस्राएल के पापों के प्रायश्चित के लिए किया जाएगा। और उसने उनसे कहा कि पाप की भेंट के सिर पर ‘अपने हाथ’ रखो, ताकि पापों को स्थानांतरित किया जा सके। पवित्र तंबू के आँगन के भीतर, जलती हुई भेंट की वेदी थी। यह पुलपिट टेबल से थोड़ा बड़ा एक बक्सा था और इसके चारों कोनों पर सींग थे। इस्राएल के लोगों ने अपने पापों को पापबलि के सिर पर स्थानांतरित करके और होमबलि की वेदी पर अपने मांस को जलाकर अपने पापों का प्रायश्चित किया।
यहोवा परमेश्वर ने लैव्यवस्था में कहा कि लोगों को “उसे अपनी स्वतंत्र इच्छा से प्रभु के सम्मुख सभा के तंबू के द्वार पर इसे प्रस्तुत करना चाहिए।” जब वे अपने हाथ पापबलि के सिर पर रखते थे, तो उनके पाप पापबलि पर डाल दिए जाते थे, और फिर पापियों ने उसे मारने के लिए बलि का गला काट दिया। और याजकों ने उसका खून होमबलि की वेदी के सींगों पर लगाया।
इसके बाद, बलि के शरीर के आंतरिक अंगों को शुद्ध किया गया, और उसके मांस को टुकड़ों में काट दिया गया और होमबलि की वेदी पर जलाकर राख कर दिया गया। फिर मांस की मीठी सुगंध उनके प्रायश्चित के लिए यहोवा परमेश्वर को अर्पित की जाती थी। इस प्रकार वे अपने दैनिक पापों का प्रायश्चित करते हैं।
फिर उनके वार्षिक पापों के लिए प्रायश्चित का बलिदान होता था। यह यह दैनिक पापों के लिए पापबलि से भिन्न था क्योंकि महायाजक इस्राएल के सभी लोगों की ओर से पापबलि पर अपने हाथ रखता था और प्रायश्चित्त के ढकने के पूर्व की ओर सात बार रक्त छिड़कता था। इसके अलावा, जीवित बकरी के सिर पर हाथ रखने की क्रिया हर साल सातवें महीने के दसवें दिन इस्राएल के लोगों के सामने की जाती थी (लैव्यव्यवस्था 16:5-27)।
 
पुराने नियम के पापबलि का प्रतीक कौन है?
यीशु मसीह
 
अब, आइए जानें कि नए नियम में बलिदान प्रणाली कैसे बदली और कैसे यहोवा परमेश्वर की शाश्वत विधि वर्षों से स्थिर बनी हुई है।
यीशु जी को क्रूस पर क्यों मरना पड़ा? उसने इस धरती पर क्या गलत किया था कि यहोवा को अपने बेटे को क्रूस पर मरने देना पड़ा? किसने उसे क्रूस पर मरने के लिए मजबूर किया? जब दुनिया के सभी पापी, यानी हम सभी, पाप में गिर गए थे, तो यीशु जी हमें बचाने के लिए इस दुनिया में आए।
उन्हें जॉर्डन में जॉन बैपटिस्ट ने बपतिस्मा दिया और सभी मानव जाति की ओर से सभी पापों के लिए क्रूस पर दंड लिया। जिस तरह से यीशु जी का बपतिस्मा हुआ था, जिस तरह से उन्होंने क्रूस पर खून बहाया था, वह ठीक उसी तरह था जैसे पुराने नियम की प्रायश्चित की बलि, पाप की भेंट पर हाथ रखना और उसका खून बहाना। 
पुराने नियम में ऐसा ही किया गया था। एक पापी ने पापबलि पर हाथ रखा और अपने पापों को स्वीकार करते हुए कहा, “यहोवा, मैंने पाप किया है। मैंने हत्या और व्यभिचार किया है।” फिर उसके पाप पापबलि पर डाल दिए गए। 
और जिस तरह पापी ने पापबलि का गला काटा और उसे यहोवा परमेश्वर के सामने चढ़ाया, उसी तरह यीशु जी को भी हमारे सभी पापों के प्रायश्चित के लिए उसी तरह से चढ़ाया गया। यीशु जी ने बपतिस्मा लिया और क्रूस पर अपना खून बहाया ताकि हमें बचा सकें, और इस प्रकार अपने बलिदान के माध्यम से हमारे सभी पापों का प्रायश्चित किया।
वास्तव में, यीशु जी हमारे कारण मरा। जब हम इसके बारे में सोचते हैं, तो लोगों के सभी पापों के लिए उन दोषरहित जानवरों को बलिदान के रूप में चढ़ाने का क्या मतलब था? क्या ये सभी जानवर जानते थे कि पाप क्या था? जानवरों को पाप नहीं पता। वे सभी मनुष्यों के पापों को दूर नहीं कर सकते। 
जिस तरह वे जानवर पूरी तरह दोषरहित थे, उसी तरह यीशु जी भी पापरहित थे। वह पवित्र परमेश्वर है, यहोवा परमेश्वर का पुत्र है, और उसने कभी पाप नहीं किया। इसलिए, प्रभु यीशु जी ने 30 वर्ष की उम्र में यरदन नदी में बपतिस्मा के माध्यम से हमारे सभी पापों को दूर कर दिया। 
यह हमारे सभी पापों को दूर करने के लिए था, और वह उन पापों के कारण क्रूस पर मर गया जो उसने हमसे छीन लिए थे। यह उद्धार के लिए उसका मंत्रालय था जिसने मानव जाति के सभी पापों को धो दिया। यह मैथ्यू 3 में लिखा है।
 
 
पापों के प्रायश्चित के लिए सुसमाचार की शुरुआत
 
जॉन बैपटिस्ट ने जॉर्डन में यीशु जी को क्यों बपतिस्मा दिया? 
सभी धार्मिकता को पूरा करने के लिए
 
अब, मत्ती 3 में लिखा है, “तब यीशु गलील से यरदन नदी पर यूहन्ना के पास उनके द्वारा बपतिस्मा लेने आए। परन्तु यूहन्ना यह कहकर उन्हें रोकने लगा, ‘मुझे तो आप से बपतिस्मा लेने की आवश्यकता है, और आप मेरे पास आए हैं?’ यीशु ने उत्तर दिया, ‘अब ऐसा ही होने दो, क्योंकि इस प्रकार हमें सारी धार्मिकता को पूरा करना उचित है।’ तब उसने उन्हें अनुमति दी।” (मत्ती 3:13-15)
हमें यह जानना और समझना होगा कि यीशु जी ने 30 वर्ष की आयु में बपतिस्मा क्यों लिया। उसने सभी लोगों के पापों का प्रायश्चित करने और यहोवा परमेश्वर की सभी धार्मिकता को पूरा करने के लिए बपतिस्मा लिया था। सभी लोगों को उनके पापों से बचाने के लिए, यीशु मसीह, जो निष्कलंक है, ने स्वयं यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले द्वारा बपतिस्मा लिया। 
इस प्रकार, उसने दुनिया के पापों को दूर किया और सभी मनुष्यों के पापों का प्रायश्चित करने के लिए खुद को अर्पित कर दिया। पाप से मुक्ति पाने के लिए, हम सभी को सत्य को जानना और सत्य पर विश्वास करना चाहिए। यह हम पर निर्भर है कि हम उसके उद्धार पर विश्वास करें और बचाए जाएँ। 
यीशु जी के बपतिस्मा का क्या अर्थ है? यह पुराने नियम में हाथ रखने के समान ही है। पुराने नियम में, हाथ रखने के द्वारा सभी लोगों के पाप पापबलि के सिर पर डाल दिए जाते थे। इसी तरह, नए नियम में, यीशु जी ने खुद को पापबलि के रूप में पेश करके और यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले से बपतिस्मा लेकर दुनिया के सभी पापों को दूर कर दिया।
जॉन द बैपटिस्ट सभी मनुष्यों में सबसे महान व्यक्ति थे, यहोवा परमेश्वर द्वारा नियुक्त मानव जाति के प्रतिनिधि। मानवता के प्रतिनिधि, सभी के महायाजक के रूप में, उसने यीशु जी पर हाथ रखा और दुनिया के सभी पापों को उस पर स्थानांतरित कर दिया। ‘बपतिस्मा’ का अर्थ है, ‘स्थानांतरित करना, दफन होना और धोना’।
 क्या आप जानते हैं कि यीशु जी इस दुनिया में क्यों आए और जॉन द बैपटिस्ट ने उनका बपतिस्मा क्यों किया? क्या आप यीशु जी पर विश्वास करते हैं, यीशु जी के बपतिस्मा का अर्थ जानते हुए? यीशु जी का बपतिस्मा हमारे सभी पापों को दूर करने के लिए था, वे पाप जो हम, बुरे लोगों की संतान, अपने पूरे जीवन में अपने शरीर से करते हैं। हमारे सभी पापों के प्रायश्चित के मूल सुसमाचार की पूर्ति के लिए यीशु जी को जॉन द बैपटिस्ट ने बपतिस्मा दिया था।
मैथ्यू 3:13-17 में, ‘तब’ लिखा है, और इसका मतलब है कि जिस समय यीशु जी का बपतिस्मा हुआ, वह वह समय है जब दुनिया के सभी पाप उनके ऊपर डाल दिए गए थे। 
‘तब’ यीशु जी ने मानवजाति के सभी पापों को दूर किया, तीन साल बाद क्रूस पर मर गए, और 3 दिनों के बाद पुनर्जीवित हुए। दुनिया के सभी पापों को धोने के लिए, उन्हें एक बार और हमेशा के लिए बपतिस्मा दिया गया, एक बार और हमेशा के लिए क्रूस पर मर गए, और एक बार और हमेशा के लिए मृतकों में से पुनर्जीवित हो गए। उन सभी के लिए जो यहोवा के सामने अपने पापों से बचाए जाने की इच्छा रखते हैं, उसने उन सभी को एक बार और हमेशा के लिए बचाया है।
यीशु जी को बपतिस्मा क्यों लेना पड़ा? उन्हें काँटों का मुकुट क्यों पहनना पड़ा और एक आम अपराधी की तरह पिलातुस की अदालत में उनका न्याय क्यों किया गया? उन्हें क्रूस पर क्यों चढ़ाया गया और खून बहाकर क्यों मरना पड़ा? उपरोक्त सभी का कारण यह है कि उन्होंने अपने बपतिस्मा के माध्यम से दुनिया के सभी पापों, आपके और मेरे पापों को अपने ऊपर ले लिया। और हमारे पापों के लिए, उन्हें क्रूस पर मरना पड़ा। 
हमें उद्धार के वचन पर विश्वास करना चाहिए कि यहोवा परमेश्वर ने हमें बचाया है और उनके प्रति आभारी होना चाहिए। यीशु जी के बपतिस्मा, उनके क्रूस और उनके पुनरुत्थान के बिना, हमारे लिए कोई उद्धार नहीं होगा। 
जब यीशु जी को दुनिया के सभी पापों को दूर करने के लिए जॉन द्वारा बपतिस्मा दिया गया था, तो उन्होंने हमारे सभी पापों को दूर कर दिया और इस प्रकार हमें बचाया जो उनके उद्धार के सुसमाचार में विश्वास करते हैं। ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं, ‘लेकिन उन्होंने केवल मूल पाप को दूर किया, है न?’ लेकिन वे गलत हैं। 
बाइबल में यह स्पष्ट रूप से दर्ज है कि जब यीशु जी ने बपतिस्मा लिया तो उसने दुनिया के सभी पापों को हमेशा के लिए दूर कर दिया। हमारे सभी पाप, जिनमें मूल पाप भी शामिल है, धुल गए हैं। मत्ती 3:15 में लिखा है, “अब ऐसा ही होने दो, क्योंकि इस प्रकार हमें सारी धार्मिकता को पूरा करना उचित है।” सभी धार्मिकता को पूरा करने का मतलब है कि बिना किसी अपवाद के सभी पाप हमसे दूर हो गए हैं। 
क्या यीशु जी ने हमारे जीवन भर के पापों को भी धो दिया है? हाँ, उसने किया है। आइए सबसे पहले लैव्यव्यवस्था में इसका प्रमाण देखें। लेविटिकस में हमें महायाजक और प्रायश्चित के दिन के बलिदान के बारे में बताया गया है।
 
 
सभी इस्राएलियों के वार्षिक पापों के लिए प्रायश्चित्त का बलिदान
 
क्या इस्राएली इस पृथ्वी के पाप बलिदान के माध्यम से हमेशा पवित्रता बनाए रख सकते थे?
कभी नहीं
 
“हारून अपने लिए पापबलि के रूप में बैल को चढ़ाएगा, और अपने और अपने घराने के लिए प्रायश्चित करेगा। वह दो बकरे लेगा और उन्हें मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा के सामने पेश करेगा। फिर हारून दो बकरों के लिए चिट्ठी डालेगा: एक चिट्ठी यहोवा के लिए और दूसरी चिट्ठी बलि के बकरे के लिए। हारून उस बकरे को लाएगा जिस पर यहोवा के लिए चिट्ठी निकली थी, और वह उसे पापबलि के रूप में चढ़ाएगा। और जिस बकरे पर अजाजेल के लिये चिट्ठी निकली वह प्रायश्चित्त करने को यहोवा के साम्हने जीवित रखा जाएगा, और अजाजेल के लिये जंगल में छोड़ दिया जाएगा।” (लैव्यव्यवस्था 16:6-10) यहाँ हारून ने इस्राएलियों के वार्षिक पापों के लिए मिलापवाले तम्बू के द्वार पर दो बकरे लिए।
“फिर हारून दो बकरों के लिए चिट्ठी डालेगा: एक चिट्ठी यहोवा के लिए और दूसरी चिट्ठी बलि के बकरे के लिए।” प्रायश्चित के लिए अज़ाब के बकरे की ज़रूरत थी। 
इसके विपरीत, दैनिक पापों के लिए प्रायश्चित का बलिदान, जिसमें पापी अपने पापों को आगे बढ़ाने के लिए बलि के सिर पर हाथ रखता था। लेकिन इज़राइलियों के वार्षिक पापों के लिए, महायाजक, सभी लोगों की ओर से, हर साल सातवें महीने के दसवें दिन पाप बलि को वार्षिक पाप सौंप देता था। 
लैव्यव्यवस्था 16:29-31 में लिखा है, “सातवें महीने के दसवें दिन, तुम अपने प्राणों को दीन करना और कोई भी काम नहीं करना, चाहे तुम अपने देश के निवासी हो या तुम्हारे बीच रहने वाला कोई परदेशी। क्योंकि उस दिन याजक तुम्हारे लिए प्रायश्चित करेगा, ताकि तुम्हें शुद्ध कर सके, जिससे तुम यहोवा के सामने अपने सभी पापों से शुद्ध हो जाओ। यह तुम्हारे लिए गंभीर विश्राम का सब्बाथ है, और तुम्हें अपनी आत्माओं को पीड़ित करना होगा। यह हमेशा के लिए एक नियम है।” (लैव्यव्यवस्था 16:29-31)
पुराने नियम में, इस्राएल के लोग दैनिक पापों के प्रायश्चित के लिए पाप बलिदान लाते थे और उसके सिर पर अपने पापों को डालते हुए स्वीकार करते थे, “प्रभु, मैंने ऐसा और ऐसा पाप किया है।” फिर उसने पापबलि का गला काटा, खून पुजारी को दिया और घर लौट आया, आश्वस्त हो गया कि अब वह अपने पापों से मुक्त हो गया है। पापबलि पापी के लिए मर जाती थी, और उस बलि के सिर पर पाप होता था। पापबलि को पापी के बजाय मार दिया जाता था। पुराने नियम में, पापबलि एक बकरा, एक बछड़ा, एक बैल, सभी दोषरहित और शुद्ध जानवर हो सकते थे जिन्हें यहोवा परमेश्वर ने अलग किया था।
पापियों को उनके अपने पापों के कारण मरने के बजाय, यहोवा परमेश्वर ने अपनी असीम दया में एक जानवर के जीवन की बलि देने की अनुमति दी।
इस तरह से पुराने नियम में, पापी प्रायश्चित के बलिदान के माध्यम से अपने पापों का प्रायश्चित कर सकते थे। पापी के अपराधों को हाथ रखने के द्वारा पापबलि में स्थानांतरित कर दिया जाता था, और पापी के पापों के प्रायश्चित के लिए उसका खून पुजारी को दिया जाता था। 
हालाँकि, हर दिन पापों का प्रायश्चित करना असंभव था। इसलिए, यहोवा परमेश्वर ने महायाजक को पूरे वर्ष के पापों का प्रायश्चित करने की अनुमति दी, हर साल सातवें महीने के दसवें दिन, इस्राएल के सभी लोगों की ओर से।
तो फिर प्रायश्चित के दिन महायाजक की क्या भूमिका थी? सबसे पहले, महायाजक हारून ने लोगों के पापों को स्वीकार करते हुए, पापबलि पर अपना हाथ रखा: “यहोवा, इस्राएल के बच्चों ने ऐसे और ऐसे पाप किए हैं: हत्या, व्यभिचार, व्यभिचार, चोरी, झूठी गवाही, निन्दा...”
फिर, उसने पापबलि का गला काटा, और खून लिया जिसे पवित्र मिलापवाले तम्बू के अंदर दया के आसन पर सात बार छिड़का गया। (बाइबल में, अंक 7 को पूर्ण अंक माना जाता है।)
यह उसका काम था कि सभी इस्राएलियों की ओर से लोगों के वार्षिक पापों को पाप बलि के सिर पर सौंप दे, और पाप बलि को उनके स्थान पर बलिदान किया जाता था।
क्योंकि यहोवा न्यायी है, सभी लोगों को उनके पापों से बचाने के लिए, उसने लोगों के स्थान पर पापबलि को मरने दिया। क्योंकि यहोवा परमेश्वर वास्तव में दयालु है, उसने लोगों को अपने स्थान पर बलिदान का जीवन अर्पित करने की अनुमति दी। महायाजक ने तब दया सीट के पूर्वी भाग पर खून छिड़का और इस प्रकार सातवें महीने के दसवें दिन, प्रायश्चित्त के दिन, पिछले वर्ष के इस्राएलियों के सभी पापों का प्रायश्चित किया।
 
पुराने नियम के अनुसार बलि का मेमना कौन है?
यीशु जी जो दोषरहित है
 
प्रायश्चित्त के दिन, महायाजक को इस्राएल के लोगों के लिए दो बकरे चढ़ाने थे। उनमें से एक को बलि का बकरा कहा जाता था, जिसका अर्थ है ‘बाहर निकालना’। उसी तरह, नए नियम का बलि का बकरा यीशु मसीह है। “क्योंकि यहोवा परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो परन्तु अनन्त जीवन पाए।” (यूहन्ना 3:16)
यहोवापरमेश्वर ने हमें अपना इकलौता पुत्र बलि के मेमने के रूप में दिया। और सारी मानवजाति के लिए बलि के मेमने के रूप में, उसे यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने बपतिस्मा दिया और वह उद्धारकर्ता, संसार का मसीहा बन गया। मसीहा का अर्थ है ‘उद्धारकर्ता’, और यीशु मसीह का अर्थ है ‘राजा जो हमें बचाने आया है’। 
इसलिए, जैसे पुराने नियम में प्रायश्चित के दिन इस्राएलियों के वार्षिक पापों का प्रायश्चित किया जाता था, उसी तरह , यीशु मसीह लगभग 2000 साल पहले इस दुनिया में आए ताकि वे हमारे सभी पापों के प्रायश्चित के सुसमाचार को पूरा करने के लिए बपतिस्मा ले सकें और क्रूस पर अपना खून बहा सकें।
इस बिंदु पर, आइए लैव्यव्यवस्था में एक अंश पढ़ें। “हारून जीवित बकरे के सिर पर अपने दोनों हाथ रखे और इस्राएलियों के सब अधर्म और अपराधों का, अर्थात उनके सब पापों का अंगीकार करके उन्हें बकरे के सिर पर डाले, और उसे किसी उपयुक्त मनुष्य के हाथ मरुस्थल में भेज दे। बकरी अपने आप पर उनकी सभी अधर्मता को एक निर्जन भूमि पर धारण करेगी; और वह मरुस्थल में बकरी को छोड़ देगा।” (लैव्यव्यवस्था 16:21-22)
यह लिखा है कि सभी लोगों के पापों को बकरे के सिर पर रखा गया था जैसा कि लैव्यव्यवस्था 16 में भी कहा गया है। ‘सब अपराधों’ का अर्थ है वे सभी पाप जो उन्होंने अपने दिलों में किए, वे सभी पाप जो उन्होंने अपने शरीर से किए। और ‘सब अपराधों’ हाथ रखने के द्वारा पापबलि के सिर पर रखे गए।
 
 
यहोवा परमेश्वर के नियम के अनुसार, हमें अपने सभी पापों का सच्चा ज्ञान होना चाहिए
 
यहोवा परमेश्वर ने हमें मूसा की व्यवस्था क्यों दिया?
हमें पाप का ज्ञान देने के लिए
 
यहोवा के नियम और आज्ञाएँ 613 अनुच्छेदों से मिलकर बनी हैं। वास्तव में, जब आप इसके बारे में सोचते हैं, तो हमने वह किया जो उसने हमें नहीं करने के लिए कहा था और हमने वह नहीं किया जो उसने हमें करने के लिए कहा था। 
इसलिए, हम पापी हैं। और बाइबल में लिखा है कि यहोवा परमेश्वर ने हमें हमारे पापों को समझने के लिए मूसा की वे व्यवस्थाएँ दीं (रोमियों 3:20)। यहोवा ने हमें अपनी व्यवस्था और आज्ञाएँ इसलिए दीं ताकि हम जान सकें कि हम पापी हैं। उसने उन्हें इसलिए नहीं दिया क्योंकि हम उनका पालन करने में सक्षम हैं, बल्कि इसलिए ताकि हम अपने पापों को जान सकें। 
उसने हमें पालन करने के लिए अपनी व्यवस्था और आज्ञाएँ नहीं दीं। आप कुत्ते से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह इंसान की तरह जिए। उसी तरह, हम कभी भी यहोवा के नियम के अनुसार नहीं जी सकते, बल्कि उसके नियम और आज्ञाओं के ज़रिए ही अपने पापों का एहसास कर सकते हैं। 
यहोवा ने हमें मूसा की व्यवस्था इसलिए दी क्योंकि हम खुद नहीं जानते कि हम पाप के ढेर हैं। “तुम हत्यारे, व्यभिचारी, कुकर्मी हो।” उसने हमें हत्या न करने के लिए कहा, लेकिन फिर भी हम अपने दिलों में और कभी-कभी हकीकत में हत्या करते हैं। 
हालाँकि, क्योंकि यह मूसा की व्यवस्था में लिखा है कि हमें हत्या नहीं करनी चाहिए, हम जानते हैं कि हम हत्यारे हैं, और कहते हैं, “आह, मैं गलत था। मैं पापी हूँ क्योंकि मैंने कुछ ऐसा किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था। मैंने पाप किया है।”
इसलिए, इस्राएल के लोगों को पाप से बचाने के लिए, यहोवा परमेश्वर ने हारून को पुराने नियम में प्रायश्चित की बलि चढ़ाने की अनुमति दी, और यह हारून ही था जो लोगों के लिए साल में एक बार प्रायश्चित करता था। 
पुराने नियम में, प्रायश्चित के दिन यहोवा को दो पाप बलि चढ़ानी होती थी। एक यहोवा के सामने चढ़ाया जाता था जबकि दूसरा हाथ रखने के बाद जंगल में भेजा जाता था, अपने साथ इस्राएलियों के सभी वार्षिक पाप ले जाता था। बकरे को किसी उपयुक्त व्यक्ति के हाथों जंगल में भेजे जाने से पहले, महायाजक ने जीवित बकरे के सिर पर अपने हाथ रखे और इस्राएल के पापों को स्वीकार किया। “हे प्रभु, लोगों ने हत्या की है, व्यभिचार किया है और चोरी की है और मूर्तियों की पूजा की है... हमने पाप किया है।” 
रेगिस्तान रेत और रेगिस्तान की भूमि है। बलि के बकरे को अंतहीन रेगिस्तान में भेज दिया गया और वह मर गया। जब उसे विदा किया गया, तो इस्राएल के लोग उसे तब तक देखते रहे जब तक वह दूर गायब नहीं हो गया, और विश्वास किया कि उनके पाप बलि के बकरे के साथ गायब हो गए थे। लोगों को मन की शांति मिली, और बलि का बकरा सभी इस्राएलियों के वार्षिक पापों के लिए जंगल में मर गया। 
और यहोवा ने यहोवा के मेमने, यीशु मसीह के माध्यम से हमारे सभी पापों का प्रायश्चित किया। यीशु जी के बपतिस्मा और क्रूस पर उनके लहू के माध्यम से हमारे सभी पाप पूरी तरह से धुल गए।
यीशु जी परमेश्वर हैं और हमारे उद्धारकर्ता हैं। वह यहोवा परमेश्वर के पुत्र हैं जो सभी मानव जाति को पाप से बचाने के लिए आए थे और वह सृष्टिकर्ता हैं जिन्होंने हमें अपनी छवि में बनाया। वह इस दुनिया में हमें पाप से बचाने के लिए आए।
न केवल हमारे द्वारा अपने शरीर से किए जाने वाले दैनिक पाप, बल्कि भविष्य में किए जाने वाले सभी पाप, हमारे मन और हमारे शरीर के सभी पाप यीशु जी को सौंप दिए गए। इस प्रकार, प्रभु यीशु जी को यहोवा की सभी धार्मिकता को पूरा करने और दुनिया के सभी पापों के लिए पूर्ण प्रायश्चित करने के लिए यूहन्ना से बपतिस्मा लेना पड़ा।
यीशु जी को क्रूस पर चढ़ाए जाने से तीन साल पहले, जब उन्होंने पहली बार अपना सार्वजनिक मंत्रालय शुरू किया, तो उन्होंने जॉर्डन में जॉन बैपटिस्ट द्वारा बपतिस्मा लेकर दुनिया के सभी पापों को दूर कर दिया। हमारे सभी पापों के प्रायश्चित के माध्यम से मानवजाति का उनका उद्धार उनके बपतिस्मा के साथ शुरू हुआ।
जॉर्डन नदी में, एक जगह जहाँ यह कमर तक गहरी थी, जॉन बैपटिस्ट ने अपने हाथ यीशु जी के सिर पर रखे और उन्हें पानी में डुबो दिया। यह बपतिस्मा पुराने नियम में हाथ रखने के समान था और इसका सभी पापों को पारित करने का वही प्रभाव था। 
पानी में डूबे जाने का मतलब था मृत्यु, और पानी से बाहर आने का मतलब था पुनरुत्थान। इस प्रकार, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले से बपतिस्मा लेकर, यीशु जी ने तीनों को पूरा किया और प्रकट किया: सभी पापों को दूर करना, क्रूस पर चढ़ना और पुनरुत्थान।  
हम केवल तभी बच सकते हैं जब हम उन शब्दों का पालन करें जिनके द्वारा यीशु जी ने हमें पाप से बचाया था। यहोवा ने हमें यीशु जी के माध्यम से बचाने का फैसला किया था, और पुराने नियम में उसने जो वाचा बाँधी थी, वह इस प्रकार पूरी हुई थी। और यीशु जी हमारे सभी पापों को अपने सिर पर लेकर क्रूस की ओर चले।
 
यीशु जी ने हमारे सारे पाप मिटा दिए हैं, तो अब हमारे लिए किस तरह का काम बचा है? 
हमें बस परमेश्वर यीशु मसीह के वचनों पर विश्वास करना है।
 
यूहन्ना 1:29 में लिखा है, “दूसरे दिन उस ने यीशु को अपने पास आते देखा, और कहा, ‘देखो! यहोवा परमेश्वर का मेमना जो जगत के पाप को उठा ले जाता है!’” जॉन द बैपटिस्ट ने गवाही दी: “देखो! यहोवा परमेश्वर का मेमना जो जगत के पाप को उठा ले जाता है!” जब यीशु जी को जॉर्डन नदी में बपतिस्मा दिया गया तो मानवता के सभी पाप यीशु जी में स्थानांतरित हो गए। इस पर विश्वास करो! तब तुम्हें अपने सभी पापों का प्रायश्चित करने का आशीर्वाद मिलेगा। 
हमें यहोवा परमेश्वर के वचन पर विश्वास रखना होगा। हमें अपने विचारों और हठ को एक तरफ रखना होगा और बस इस सत्य पर विश्वास करना होगा कि यीशु जी ने जगत के सारे पाप उठा लिए हैं और यहोवा परमेश्वर के लिखे वचनों का पालन करना होगा। 
यह कहना कि यीशु जी ने जगत के सारे पाप उठा लिए और यह कहना कि उसने हमारे पापों का प्रायश्चित करके यहोवा परमेश्वर की धार्मिकता को पूरा किया, बिल्कुल एक ही बात है। और ‘हाथ रखना’ और ‘बपतिस्मा’ भी एक ही हैं।
चाहे हम ‘सब’, ‘सभी’ या ‘संपूर्ण’ कहें, अर्थ वही रहता है। पुराने नियम में ‘हाथ रखना’ शब्द का अर्थ नए नियम में वही है, सिवाय इसके कि इसके स्थान पर ‘बपतिस्मा’ शब्द का उपयोग किया गया है।
यह इस सरल सत्य पर आधारित है कि यीशु जी को हमारे सभी पापों के प्रायश्चित के लिए क्रूस पर बपतिस्मा दिया गया और न्याय भी दिया गया। और जब हम इस मूल सुसमाचार पर विश्वास करते हैं तो हम बच जाते हैं। 
जब हम कहते हैं कि यीशु जी ने ‘जगत के पाप’ (यूहन्ना 1:29) को दूर कर दिया, तो दुनिया के पापों से हमारा क्या मतलब है? हमारा मतलब है कि हम सभी पाप जिनके साथ पैदा हुए हैं और सभी बुरे विचार, व्यभिचार, व्यभिचार, हत्या, चोरी, लोभ, दुष्टता, छल, कामुकता, बुरी नज़र, निन्दा, घमंड, मूर्खता जो हमारे दिमाग में रहते हैं। इसका अर्थ है शरीर और हृदय के सभी पाप और अपराध।
“पाप की मजदूरी मृत्यु है, परन्तु यहोवा परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु यीशु मसीह में अनन्त जीवन है।” (रोमियों 6:23) “और बिना लहू बहाए क्षमा (हटाना) नहीं होती।” (इब्रानियों 9:22) जैसा कि इन आयतों में कहा गया है, सभी पापों का भुगतान करना पड़ता है। और यीशु मसीह ने सारी मानवता को पाप से बचाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया और हमारे लिए पाप की मजदूरी एक बार और हमेशा के लिए चुका दी। 
इसलिए, हमें बस इतना करना है कि यीशु जी के बपतिस्मा और उसके खून, मूल सुसमाचार और यीशु जी के अस्तित्व में हमारे यहोवा परमेश्वर और हमारे उद्धारकर्ता के रूप में विश्वास करें ताकि हम अपने सभी पापों से मुक्त हो सकें।
 
 
कल के पापों के लिए प्रायश्चित
 
क्या हमें अब भी अपने पापों के लिए बलिदान चढ़ाने की ज़रूरत है?
फिर कभी नहीं
 
कल और परसों के पाप, और वह पाप जो हम अपनी मृत्यु के दिन तक करते हैं, ‘दुनिया के पाप’ में शामिल हैं, जैसे आज, कल और परसों के पाप भी ‘दुनिया के पाप’ में शामिल हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक लोगों के पाप ‘दुनिया के पाप’ का हिस्सा हैं, और दुनिया के पाप यीशु जी को उनके बपतिस्मा के माध्यम से दिए गए थे। इसलिए मरने तक हम जो भी पाप करेंगे, वे सभी हमसे दूर हो चुके हैं।
और हमें केवल इस मूल सुसमाचार, यहोवा परमेश्वर के लिखित वचनों पर विश्वास करने और बचाए जाने के लिए आज्ञापालन करने की आवश्यकता है। हमें अपने सभी पापों से मुक्ति पाने के लिए अपने विचारों को अलग रखना चाहिए। आप पूछ सकते हैं, “वह अभी तक नहीं किए गए पापों को कैसे दूर कर सकता है?” फिर, मैं आपसे बदले में पूछूंगा, “हर बार जब हम पाप करते हैं, तो क्या यीशु जी को अपना खून बहाने के लिए बार-बार इस दुनिया में वापस आना चाहिए?”
फिर से जन्म लेने के सुसमाचार के भीतर, पापों के लिए प्रायश्चित का नियम है। “और बिना लहू बहाए क्षमा (हटाना) नहीं होती।” (इब्रानियों 9:22) पुराने नियम के समय में जब कोई अपने पापों से छुटकारा पाना चाहता था, तो उसे पापबलि पर हाथ रखकर अपने पापों को स्थानांतरित करना पड़ता था, और पापबलि को अपने पापों के लिए मरना पड़ता था। 
लगभग उसी तरह, यहोवा का पुत्र सारी मानवजाति को बचाने के लिए इस दुनिया में आया। उसने हमारे सारे पापों को दूर करने के लिए बपतिस्मा लिया और उसने हमारे पापों की मजदूरी चुकाने के लिए क्रूस पर लहू बहाया और वह क्रूस पर यह कहते हुए मर गया, “पूरा हुआ!” वह 3 दिनों के बाद मृतकों में से जी उठा और अब यहोवा परमेश्वर के दाहिने हाथ पर बैठा है। वह हमेशा के लिए हमारा उद्धारकर्ता बन गया है।
अपने पापों से पूरी तरह से मुक्त होने (पापों को धोने) के लिए, हमें अपने सभी तयशुदा विचारों को त्यागना होगा और धार्मिक विश्वास को त्यागना होगा कि हमें हर दिन अपने दैनिक पापों से मुक्ति पाना है। मानव जाति के पापों के प्रायश्चित के लिए, एक बार और हमेशा के लिए बलिदान देना होगा। स्वर्ग में यहोवा ने अपने बपतिस्मा के माध्यम से दुनिया के सभी पापों को अपने बेटे पर स्थानांतरित कर दिया और उसे हमारे लिए क्रूस पर चढ़ाया। और मृतकों में से उसके पुनरुत्थान के साथ, हमारा उद्धार पूरा हो गया।
“निश्चित रूप से उसने हमारे दुःखों को उठाया है और हमारे दुखों को ढोया है; फिर भी हमने उसे पीड़ित, यहोवा द्वारा मारा गया और कष्ट में माना। लेकिन वह हमारी अव्यवस्थाओं के लिए घायल हुआ, हमारे अधर्म के लिए कुचला गया... और यहोवा ने हम सभी के अधर्म को उस पर डाल दिया।” यशायाह 53 में यह कहा गया है कि दुनिया के सभी अपराध और अधर्म, सभी मानव जाति के, यीशु मसीह को स्थानांतरित कर दिए गए हैं।
और नए नियम में, इफिसियों 1:4 में लिखा है, “जैसा कि उसने हमें जगत की उत्पत्ति से पहले उसमें चुन लिया।” यह हमें बताता है कि उसने हमें जगत की रचना से पहले उसमें चुन लिया। संसार के बनने से पहले ही, यहोवा ने हमें अपना लोग, मसीह में निष्कलंक धर्मी बनाना चुना। हमने पहले चाहे जो भी सोचा हो, हमें अब यहोवा परमेश्वर के वचनों, जल, लहू और पवित्र आत्मा के वचनों पर विश्वास करना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। 
यहोवा परमेश्वर ने हमें बताया कि उसके मेमने, यीशु मसीह ने जगत के पापों को दूर किया और सारी मानवजाति के लिए प्रायश्चित किया। इब्रानियों 10 में लिखा है, “कि यहोवा का कानून जिसमें आनेवाली अच्छी वस्तुओं का प्रतिबिंब है, पर उनका असली स्वरूप नहीं, इसलिए वह उन्हीं बलिदानों के द्वारा जो प्रति वर्ष अनवरत चढ़ाए जाते हैं, पास आनेवालों को कदापि सिद्ध नहीं कर सकती।” (इब्रानियों 10:1)
यहाँ यह कहा गया है कि लगातार हर साल एक ही बलिदान चढ़ाने से हम कभी भी सिद्ध नहीं हो सकते। यहोवा का कानून आने वाली अच्छी चीज़ों की छाया है, न कि सच्ची चीज़ों की छवि। यीशु मसीह, जो आने वाला मसीहा था, ने बपतिस्मा लेकर और हमारे सभी पापों के प्रायश्चित के लिए क्रूस पर चढ़कर हमें एक बार और हमेशा के लिए सिद्ध बना दिया (जैसे कि इस्राएल के वार्षिक पापों का एक बार और हमेशा के लिए प्रायश्चित किया गया था)। 
इसलिए यीशु जी ने इब्रानियों 10 में कहा, “फिर उसने कहा, ‘देख, मैं तेरी इच्छा पूरी करने आया हूँ, हे यहोवा परमेश्वर।’ वह पहले को हटा देता है, ताकि दूसरे को स्थापित करे। उसी इच्छा से हम यीशु मसीह की देह के एक ही बार बलिदान चढ़ाए जाने के द्वारा पवित्र किए गए हैं। और हर एक याजक प्रतिदिन सेवा करता हुआ खड़ा रहता है, और एक ही प्रकार के बलिदानों को जो पापों को कभी भी दूर नहीं कर सकते, बार बार चढ़ाता है। परन्तु यह व्यक्ति पापों के लिये एक ही बलिदान सदा के लिये चढ़ाकर यहोवा परमेश्वर के दाहिने हाथ जा बैठा, और उसी समय से इस की प्रतीक्षा कर रहा है कि उसके बैरी उसके पाँवों की चौकी बन जाएँ। क्योंकि उसने एक ही चढ़ावे के द्वारा उन्हें जो पवित्र किए जाते हैं, सदा के लिये सिद्ध कर दिया है। परन्तु पवित्र आत्मा भी हमें यही गवाही देता है; क्योंकि उसने पहले कहा था, ‘यह वह वाचा है जो मैं उन दिनों के बाद उनके साथ बाँधूँगा, प्रभु कहता है: मैं अपनी व्यवस्था को उनके हृदयों में डालूँगा, और उनके मनों पर लिखूँगा’, तब वह यह भी कहता है, ‘मैं उनके पापों और उनके अधर्म के कामों को फिर कभी याद न करूँगा।’ अब जहाँ इन बातों की क्षमा (पाप का मिटाना) है, वहाँ पाप के लिये फिर बलिदान नहीं होता।” (इब्रानियों 10:9-18)
और हम मानते हैं कि यीशु जी ने हमें अपने बपतिस्मा और क्रूस पर अपने लहू के माध्यम से दुनिया के सभी पापों से बचाया है।
 
 
जल और पवित्र आत्मा के नये जन्म का उद्धार जो हमारे दिल और दिमाग में अंकित है
 
क्या हम सिर्फ़ इसलिए धर्मी हैं क्योंकि हम अब पाप नहीं करते?
नहीं। हम धर्मी हैं क्योंकि यीशु ने हमारे सारे पाप दूर कर दिए और हम उन पर विश्वास करते हैं।
 
क्या आप सभी उसके पूर्ण उद्धार में विश्वास करते हैं? —आमीन।— क्या आप यहोवा परमेश्वर के इस वचन में विश्वास करते हैं और उसका पालन करते हैं कि यीशु मसीह ने हमें बचाने के लिए स्वयं बपतिस्मा लिया और क्रूस पर लहू बहाया? हमें फिर से जन्म लेने के लिए आज्ञा का पालन करना होगा। जब हम विश्वास करते हैं कि यीशु मसीह ने, पाप को दूर करने के सुसमाचार के माध्यम से, हमारे सभी पापों और दुनिया के सभी पापों को धो दिया है, तो हम बचाए जा सकते हैं।
हम यहोवा का कानून का पालन करके कभी भी सिद्ध नहीं बन सकते, लेकिन हम यीशु मसीह के कार्यों में अपने विश्वास के माध्यम से सिद्ध बन सकते हैं। यीशु मसीह ने जॉर्डन में अपने बपतिस्मा के माध्यम से हमारे सभी पापों को दूर कर दिया और क्रूस पर हमारे सभी पापों के लिए न्याय और दंड भुगता। अपने पूरे दिल से इस सुसमाचार पर विश्वास करके, हम अपने सभी पापों से मुक्त हो सकते हैं और धर्मी बन सकते हैं। क्या आप इस पर विश्वास करते हैं?
यीशु जी का बपतिस्मा, उनका सूली पर चढ़ना और उनका पुनरुत्थान यहोवा परमेश्वर के असीम प्रेम पर आधारित मुक्ति के नियम पर आधारित है जिसने मानवता के सभी पापों को समाप्त कर दिया है। यहोवा परमेश्वर हमें वैसे ही प्यार करते हैं जैसे हम हैं और वह न्यायी हैं, इसलिए उन्होंने हमें पहले धार्मिक बनाया। यीशु जी ने अपने बपतिस्मा के माध्यम से हमारे सभी पापों को अपने ऊपर लेकर हमें धर्मी बनाया।
हमारे सभी पापों को धोने के लिए, यहोवा अपने इकलौते बेटे, यीशु जी को हमारे लिए इस दुनिया में भेजा। उसने यीशु जी को यीशु जी के बपतिस्मा के माध्यम से दुनिया के सभी पापों को दूर करने की अनुमति दी और फिर हमारे सभी पापों के लिए अपने बेटे को न्याय दिया। उसने हमें पानी और खून, यहोवा के अगापे के उद्धार के माध्यम से अपने धर्मी बच्चे बनाया। 
इब्रानियों 10:16 में लिखा है, “मैं अपनी व्यवस्था को उनके हृदयों में डालूँगा, और उनके मनों पर लिखूँगा।” 
हमारे दिल और दिमाग में, क्या हम यहोवा के सामने पापी हैं या हम धर्मी हैं? अगर हमें यहोवा परमेश्वर के वचन पर विश्वास है, तो हम धर्मी बन जाते हैं। यीशु मसीह ने हमारे सभी पापों को दूर कर दिया और उनके लिए न्याय किया गया। यीशु मसीह हमारा उद्धारकर्ता है। हम सोच सकते हैं, “क्योंकि हम हर दिन पाप करते हैं, तो हम धर्मी कैसे हो सकते हैं? हम निश्चित रूप से पापी हैं।” लेकिन जब हम यहोवा परमेश्वर के वचनों का पालन करते हैं जैसे कि मसीह यीशु ने पिता की आज्ञा मानी, तो हम धर्मी बन जाते हैं। 
बेशक, जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारे दिलों में फिर से जन्म लेने से पहले पाप था। जब हमने पापों को दूर करने के सुसमाचार को अपने हृदय में ग्रहण किया, तो हम अपने सभी पापों से बच गए। जब हम सुसमाचार को नहीं जानते थे, तो हम पापी थे। लेकिन जब हमने यीशु जी के उद्धार पर विश्वास किया, तो हम धर्मी बन गए, और फिर हम यहोवा परमेश्वर के धर्मी बच्चे बन गए। यह वह विश्वास है जिसके द्वारा धर्मी बनते हैं, जिसके बारे में प्रेरित पौलुस ने बात की थी। पाप को दूर करने वाले सुसमाचार में विश्वास ने हमें ‘धर्मी’ बना दिया।
न तो प्रेरित पौलुस, न अब्राहम, न ही विश्वास के पूर्वज अपने कामों से धर्मी बने, बल्कि विश्वास रखने और यहोवा परमेश्वर के वचनों, उनके आशीर्वाद के वचनों का पालन करने से धर्मी बने। 
इब्रानियों 10:18 में, “अब जहाँ इन बातों की क्षमा (पाप का मिटाना) है, वहाँ पाप के लिये फिर बलिदान नहीं होता।” जैसा लिखा है, यहोवा परमेश्वर ने हमें बचाया ताकि हमें अपने पापों के लिए मरना न पड़े। क्या आप इस पर विश्वास करते हैं? —आमीन।— 
फिलिप्पियों 2 में, “आप में वही मन हो जो मसीह यीशु में भी था, जिन्होंने परमेश्वर के स्वरूप में होकर, यहोवा परमेश्वर के समान होने को लूट नहीं समझा, बल्कि अपने आप को कोई प्रतिष्ठा नहीं दी, सेवक का रूप धारण किया, और मनुष्यों के समान बन गए। और मनुष्य के रूप में प्रकट होकर, उन्होंने अपने आप को दीन किया और मृत्यु तक, यहां तक कि क्रूस की मृत्यु तक, आज्ञाकारी बने। इसलिए यहोवा परमेश्वर ने भी उसे अत्यधिक सम्मानित किया और उसे वह नाम दिया जो हर नाम से ऊपर है, ताकि यीशु के नाम पर हर घुटना टेक दे, स्वर्ग में, पृथ्वी पर और पृथ्वी के नीचे के लोग, और हर जीभ यह स्वीकार करे कि यीशु मसीह प्रभु हैं, यहोवा पिता की महिमा के लिए।” (फिलिप्पियों 2:5-11)
यीशु मसीह ने दुनिया में विश्वास का प्रचार करते समय अपने बारे में बड़ी प्रतिष्ठा का दावा नहीं किया। इसके बजाय, उसने स्वयं को एक सेवक का रूप धारण किया और एक मनुष्य की समानता में आया। उसने स्वयं को दीन किया और हमें बचाने के लिए मृत्यु तक आज्ञाकारी बना रहा।
इसलिए, हम यीशु जी की प्रशंसा करते हैं, “वह हमारा परमेश्वर, उद्धारकर्ता और राजा है।” हम यहोवा परमेश्वर की महिमा और यीशु जी की प्रशंसा इसलिए करते हैं क्योंकि यीशु जी ने अंत तक अपने पिता की इच्छा का पालन किया। अगर उसने आज्ञा नहीं मानी होती, तो हम अब यहोवा परमेश्वर के पुत्र की महिमा नहीं कर रहे होते। लेकिन क्योंकि यहोवा परमेश्वर के पुत्र ने मृत्यु तक अपने पिता की इच्छा का पालन किया, इसलिए इस धरती पर सारी सृष्टि और सभी लोग उसकी महिमा करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।
यीशु मसीह यहोवा परमेश्वर का मेम्ना बन गया जिसने दुनिया के पापों को दूर किया, और यह लिखा है कि उसने अपने बपतिस्मा के माध्यम से उन्हें दूर किया। अब लगभग 2000 साल हो गए हैं जब से प्रभु यीशु दुनिया के पापों को दूर किया। और क्योंकि आप और मैं जन्म से ही इस दुनिया में रह रहे हैं, इसलिए हमारे सभी पाप भी दुनिया के पापों में शामिल हैं।
 
अगर हम कल पाप करेंगे तो क्या हम पापी बन जाएँगे?
नहीं। क्योंकि यीशु जी ने हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य के सभी पापों को दूर कर दिया।
 
मूल पाप और हमारे जीवन भर के अपराधों को अलग किए बिना भी, क्या हमने जन्म से ही पाप नहीं किया है?
यीशु जी जानते थे कि जिस दिन हम पैदा हुए उस दिन से लेकर मरने तक हम पाप करेंगे और उन्होंने हमारे सभी पापों को पहले ही मिटा दिया। क्या आप इसे अब देख सकते हैं? अगर हम 70 साल तक जीवित रहते, तो हमारे पाप सौ से ज़्यादा डंप ट्रक भरने के लिए पर्याप्त होते। लेकिन यीशु जी ने अपने बपतिस्मा के साथ एक ही बार में सभी पापों को दूर कर दिया और उन्होंने क्रूस पर हमारे पापों के लिए न्याय लिया।
यदि यीशु जी ने केवल मूल पाप को ही हटा दिया होता, तो हम सभी मर गये होते और नरक में जा रहे होते। भले ही हमें लगे कि प्रभु यीशु जी हमारे सभी पापों को दूर नहीं कर सकते, लेकिन यह इस तथ्य को कभी नहीं बदल सकता कि यीशु जी ने हमारे सभी पापों को मिटा दिया।
इस संसार में हम कितने पाप कर सकते हैं? हमारे द्वारा किये गये सभी पाप संसार के सभी पापों में शामिल हैं।
जब यीशु जी ने यूहन्ना से कहा कि उसे बपतिस्मा दें, तो उसका यही मतलब था। यीशु जी ने खुद गवाही दी कि उसने हमारे सभी पापों को दूर कर दिया है। यहोवा ने अपने सेवक को यीशु जी से पहले भेजा और उसे यीशु जी का बपतिस्मा दिया। इसलिए, मानवजाति के प्रतिनिधि यूहन्ना से बपतिस्मा लेने के द्वारा, बपतिस्मा लेने के लिए उसके सामने अपना सिर झुकाने के द्वारा, यीशु जी ने सारी मानवजाति के सारे पापों को दूर कर दिया।
20 से 30 वर्ष की आयु से लेकर 30 से 40 वर्ष की आयु तक के हमारे सभी पाप, यहाँ तक कि हमारे बच्चों के पाप भी संसार के पापों में शामिल थे, जिन्हें यीशु जी ने अपने बपतिस्मा के माध्यम से दूर कर दिया।
कौन कह सकता है कि इस संसार में पाप है? यीशु मसीह ने संसार के सभी पापों को दूर कर दिया। हम सभी तब बच सकते हैं जब हम अपने दिलों में, बिना किसी संदेह के, यीशु जी द्वारा हमारे सभी पापों के प्रायश्चित के लिए किए गए कार्य पर विश्वास करते हैं: उनका बपतिस्मा और उनका बहुमूल्य रक्त बहाना।
अधिकांश लोग अपने अशांत जीवन को अपने विचारों में उलझाकर जीते हैं, अपने जीवन के बारे में ऐसे बात करते हैं जैसे कि उनका जीवन ही सब कुछ है। लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने कठिन जीवन जिया है। बहुत से लोगों ने, जिनमें मैं भी शामिल हूँ, अशांत जीवन जिया है। आप पाप हटाए जाने के सुसमाचार, यीशु जी के बपतिस्मा और उनके रक्त को कैसे नहीं समझ सकते या स्वीकार नहीं कर सकते?
 
 
पापियों का उद्धार पूरा हो चुका है
 
यीशु जी ने पतरस के पैर क्यों धोए? 
क्योंकि वह चाहता था कि पतरस को क्योंकि वह चाहता था कि पतरस को दृढ़ विश्वास हो कि उसने अपने बपतिस्मा के माध्यम से उसके भविष्य के सभी पापों को पहले ही धो दिया है।
 
आइए हम यूहन्ना 19 पढ़ें। “और वह अपना क्रूस उठाए हुए उस स्थान तक बाहर गया, जो खोपड़ी का स्थान कहलाता है और इब्रानी में गुलगुता कहा जाता है, जहाँ उन्होंने उसे क्रूस पर चढ़ाया, और उसके साथ दो अन्य व्यक्तियों को, एक को इस ओर और एक को उस ओर, और यीशु को बीच में। पिलातुस ने एक शीर्षक लिखा और उसे क्रूस पर लगा दिया। और लिखावट थी: यीशु नासरी, यहूदियों का राजा। तब बहुत से यहूदियों ने यह शीर्षक पढ़ा, क्योंकि वह स्थान जहाँ यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था नगर के पास था; और यह इब्रानी, यूनानी और लतीनी में लिखा हुआ था।” (यूहन्ना 19:17-20)
प्रिय मित्रों, यीशु मसीह ने दुनिया के सभी पापों को अपने ऊपर ले लिया और उन्हें पिलातुस के दरबार में क्रूस पर चढ़ाने की सजा सुनाई गई। अब आइए हम सब मिलकर इस दृश्य के बारे में सोचें।
श्लोक 28 से, “इसके बाद, यीशु ने यह जानकर कि अब सारी बातें पूरी हो चुकी हैं, ताकि शास्त्र की बात पूरी हो सके।” यीशु जी ने शास्त्र को पूरा करने के लिए हमारे सभी पापों को दूर कर दिया। और उन्होंने कहा, “मैं प्यासा हूँ!”
“वहाँ खट्टी दाखरस से भरा हुआ एक बरतन रखा था; और उन्होंने स्पंज को खट्टी दाखरस से भरकर, जूफे पर रखकर उसके मुँह तक पहुँचाया। जब यीशु ने वह खट्टी दाखरस ले लिया, तो उन्होंने कहा, ‘पूरा हुआ!’ और अपना सिर झुकाकर, उन्होंने अपनी आत्मा त्याग दी।” (यूहन्ना 19:29-30)
और तीन दिन बाद, वह मृतकों में से जी उठा।
जॉन द बैपटिस्ट द्वारा यीशु जी का बपतिस्मा और क्रूस पर उनकी मृत्यु का अटूट संबंध है, एक के बिना दूसरे के अस्तित्व का कोई कारण नहीं है। इसलिए, आइए हम पाप दूर करने के सुसमाचार से हमें बचाने के लिए प्रभु यीशु जी की स्तुति करें।
मानवजाति का शरीर हमेशा शरीर की ज़रूरतों का पालन करता है, और हम अपने शरीर से पाप करने से बच नहीं सकते। यीशु मसीह ने हमें अपने शरीर के पापों से बचाने के लिए अपना बपतिस्मा और अपना लहू दिया। उसने हमें अपने सुसमाचार से हमारे अपने शरीर के पापों से बचाया।
जिन लोगों ने अपने पापों की पूरी तरह से क्षमा प्राप्त की है, वे बेथलहम में जन्मे, यरदन में बपतिस्मा लिए, क्रूस पर मरे और 3 दिन बाद पुनर्जीवित हुए यीशु जी में विश्वास करके, किसी भी समय यहोवा के स्वर्ग में प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए हम प्रभु यहोवा की स्तुति करते हैं और उनके नाम को हमेशा के लिए महिमा देते हैं।
यूहन्ना के अंतिम अध्याय में, मृतकों में से जी उठने के बाद यीशु जी गलील गए। उसने पतरस के पास जाकर उससे कहा, “योना के पुत्र शमौन, क्या तुम मुझसे इनसे अधिक प्रेम करते हो?” पतरस ने उसको उत्तर दिया, “हाँ, प्रभु; आप जानते हैं कि मैं आपसे प्रेम करता हूँ।” तब यीशु ने उससे कहा, “मेरे मेमनों को चराओ।”
पतरस सब कुछ समझ गया, यीशु जी के बपतिस्मा और उसके खून का सुसमाचार, यह तथ्य कि पाप मिटा दिया गया था। अब जब वह पाप को दूर करने वाले पानी और लहू के सुसमाचार में विश्वास करता था, और इस कारण को समझता था कि यीशु जी ने उसके पैर क्यों धोये थे, तो यीशु जी में उसका विश्वास बहुत मजबूत हो गया। 
आइए हम यूहन्ना 21:15 को फिर से पढ़ें। “जब वे नाश्ता कर चुके थे, यीशु ने शमौन पतरस से कहा, ‘योना के पुत्र शमौन, क्या तुम मुझसे इनसे अधिक प्रेम करते हो?’ उसने उनसे कहा, ‘हाँ, प्रभु; आप जानते हैं कि मैं आपसे प्रेम करता हूँ।’ यीशु ने उससे कहा, ‘मेरे मेमनों को चराओ।’” वह अपने मेमनों को पतरस को सौंप सकता था क्योंकि पतरस उसका शिष्य था, क्योंकि पतरस पूरी तरह से बचा लिया गया था, और क्योंकि पतरस यहोवा परमेश्वर का एक धर्मी और सिद्ध सेवक बन गया था। 
यदि पतरस अपने दैनिक पापों के कारण पापी बन गया होता, तो यीशु जी ने उसे पापों के प्रायश्चित के सुसमाचार का प्रचार करने के लिए नहीं कहा होता, क्योंकि वह, अन्य शिष्यों सहित, शरीर में हर दिन पाप करने से नहीं बच सकता था। परन्तु यीशु जी ने उनसे सुसमाचार का प्रचार करने को कहा, जो उनके सभी पापों को मिटा देता है, क्योंकि वे यीशु जी के बपतिस्मा और क्रूस पर उसके लहू, अर्थात् पापों के प्रायश्चित के सुसमाचार पर विश्वास करते थे।
 
 
“हे प्रभु , आप जानते हैं कि मैं आपसे प्रेम करता हूँ।”
 
क्या आप फिर से पाप करने पर फिर से ‘पापी’ बन जाएँगे?
नहीं। यीशु जी ने जॉर्डन में आपके सभी भविष्य के पापों को पहले ही दूर कर दिया है।
 
आइए हम पतरस को कहे यीशु जी के शब्दों पर विचार करें। “योना के पुत्र शमौन, क्या तुम मुझसे इनसे अधिक प्रेम करते हो?” “हाँ, प्रभु; आप जानते हैं कि मैं आपसे प्रेम करता हूँ।” उसके प्यार का कबूलनामा सच्चा था, क्योंकि यह सभी पापों के प्रायश्चित के सुसमाचार में विश्वास से आया था।
यदि यीशु जी ने पतरस और अन्य शिष्यों को पैर धोकर पाप धोने का सुसमाचार नहीं सिखाया होता, तो वे इस तरह से अपने प्रेम का इजहार नहीं कर पाते।
इसके बजाय, जब यीशु जी उनके पास आया और पूछा, “क्या तुम मुझसे इनसे अधिक प्रेम करते हो?” तो पतरस ने कहा होगा, “प्रभु, मैं अधूरा हूँ और मैं पापी हूँ। मैं एक पापी हूँ जो इनसे ज़्यादा आपसे प्रेम नहीं कर सकता। कृपया मुझे छोड़ दें।” और पतरस भाग गया होता और खुद को यीशु जी से छिपा लिया होता।
लेकिन आइए हम पतरस के उत्तरों के बारे में सोचें। उसे पापों को मिटाने वाला सुसमाचार, अर्थात् समस्त मानवजाति को बचाने वाले यीशु जी के बपतिस्मा और उनके लहू से आशीष मिली।
इसलिए, उसने कहा, “हाँ, प्रभु; आप जानते हैं कि मैं आपसे प्रेम करता हूँ।” प्रेम की यह स्वीकारोक्ति यीशु जी के पापों को धोने के सुसमाचार में उसके विश्वास से निकली। पतरस उस सच्चे सुसमाचार में विश्वास करता था कि यीशु जी ने दुनिया के सभी पापों को, यहाँ तक कि उन भविष्य के पापों को भी, जिन्हें लोग अपनी अपूर्णता और अपने शरीर की कमजोरी के कारण करेंगे, दूर कर दिया था, अर्थात् पापों को हटाने के सुसमाचार में।
क्योंकि पतरस पापों को दूर करने के सुसमाचार में दृढ़ता से विश्वास करता था, और क्योंकि वह यह भी मानता था कि यीशु जी यहोवा परमेश्वर का मेम्ना था, वह बिना किसी हिचकिचाहट के प्रभु को जवाब देने में सक्षम था। यीशु जी का उद्धार पापों को दूर करने के सुसमाचार से आया, और इसलिए पतरस को भी उसके सभी दैनिक पापों से बचाया गया था। पतरस दुनिया के सभी पापों को दूर करने के सुसमाचार के माध्यम से मुक्ति में विश्वास करता था।
क्या आप भी पतरस के जैसे हैं? क्या आप यीशु जी से प्रेम कर सकते हैं और उस पर भरोसा कर सकते हैं, जिसने अपने पाप-निवारण सुसमाचार के माध्यम से, अर्थात् अपने बपतिस्मा और रक्त के माध्यम से हमारे सभी पापों को मिटा दिया है? आप उस पर विश्वास कैसे नहीं कर सकते या उससे प्यार कैसे नहीं कर सकते? और कोई रास्ता नहीं।
अगर यीशु जी ने केवल अतीत या वर्तमान के पापों को दूर किया होता, और भविष्य के पापों को हमारे लिए छोड़ दिया होता, तो हम उसकी स्तुति नहीं कर सकते थे जैसा कि हम अभी करते हैं। इसके अलावा, हम सभी निश्चित रूप से नरक में जाएंगे। इसलिए, हम सभी को यह स्वीकार करना चाहिए कि पापों को दूर करने के सुसमाचार पर विश्वास करके हमें बचाया गया है।
शरीर हमेशा पाप करने के लिए प्रवण रहता है, और हम हर समय पाप करते हैं। इसलिए, हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि हम प्रचुर मात्रा में पापों को दूर करने के सुसमाचार पर विश्वास करके बचाए गए हैं जो यीशु जी ने हमें दिया है, अर्थात, यीशु जी का बपतिस्मा और रक्त।
अगर हम पापों के प्रायश्चित के सुसमाचार पर विश्वास नहीं करते, जो कि यीशु जी का बपतिस्मा और लहू है, तो कोई भी विश्वासी अपने आजीवन पापों से नहीं बच पाएगा। इसके अतिरिक्त, यदि हम हर बार पाप स्वीकार करके और पश्चाताप करके अपने जीवन भर के पापों से मुक्त हो जाएं, तो हम शायद हर समय धार्मिक बने रहने में बहुत आलसी होंगे और हमारे हृदय में हमेशा पाप रहेगा।
यदि ऐसा है, तो हम पापी बनते चले जाएंगे और यीशु जी से प्रेम नहीं कर पाएंगे या उनके करीब नहीं आ पाएंगे। तब हम यीशु जी के उद्धार पर विश्वास नहीं कर पाएंगे और हम अपने जीवन के अंत तक उनका अनुसरण नहीं कर पाएंगे।
हालाँकि, यीशु जी ने हमें पापों को हटाने का सुसमाचार दिया और विश्वास करने वालों को बचाया। वह पूर्ण उद्धारकर्ता बन गया है और हमारे जीवन में हर दिन किए जाने वाले सभी अपराधों को धो दिया है ताकि हम उससे सच्चा प्रेम कर सकें।
इसलिए, हम विश्वासी यीशु जी के बपतिस्मा और रक्त के सुसमाचार से प्यार किए बिना नहीं रह सकते, जिसने हमारे पापों को दूर कर दिया। सभी विश्वासी यीशु जी से सदैव प्रेम कर सकते हैं और यीशु जी द्वारा हमें दिए गए पापों को दूर करने के सुसमाचार के माध्यम से मुक्ति के प्रेम के बंदी बन सकते हैं।
प्रिय मित्रों। यदि यीशु जी ने थोड़ा सा भी पाप छोड़ा होता, तो आप यीशु जी पर विश्वास नहीं कर पाते, न ही पापों को दूर करने के सुसमाचार के गवाह बन पाते। आप यहोवा परमेश्वर के सेवक के रूप में काम नहीं कर पाएँगे।
लेकिन यदि आप पापों को दूर करने के सुसमाचार में विश्वास करते हैं, तो आप दुनिया के सभी पापों से बच सकते हैं। जब आप यीशु जी द्वारा कहे गए पापों को दूर करने के सच्चे सुसमाचार को समझते हैं, तो यह आपको दुनिया के सभी पापों से बचाने में सक्षम बनाता है।
 
 
“क्या तू इनसे ज़्यादा मुझसे प्रेम करता है?”
 
किस वजह से हम यीशु जी से किसी और चीज़ से ज़्यादा प्रेम करते हैं?
उसके बपतिस्मा के ज़रिए हमारे लिए उसका प्रेम जिसने हमारे सारे पाप धो दिए, यहाँ तक कि हमारे सारे भविष्य के पाप भी
 
परमेश्वर यीशु जी ने अपने मेमनों को अपने सेवकों को सौंपा है, जिन्होंने पापों को दूर करने के सुसमाचार पर पूरी तरह से विश्वास किया है। यीशु जी ने तीन बार पूछा, “योना के पुत्र शमौन, क्या तुम मुझसे इनसे अधिक प्रेम करते हो?” और पतरस ने हर बार उत्तर दिया, “हाँ, प्रभु; आप जानते हैं कि मैं आपसे प्रेम करता हूँ।” अब, आइए हम पतरस के उत्तरों के बारे में सोचें। हम देख सकते हैं कि यह उसकी इच्छा की अभिव्यक्ति नहीं थी, बल्कि पापों को दूर करने के सुसमाचार में उसके विश्वास की अभिव्यक्ति थी।
जब हम किसी से प्रेम करते हैं, और अगर वह प्रेम हमारी इच्छा से पैदा होता है, तो जब हम कमज़ोर होते हैं तो वह कमज़ोर पड़ सकता है। लेकिन अगर वह प्रेम उसके प्रेम की ताकत पर निर्भर करता है, तो वह हमेशा के लिए बना रहेगा। यहोवा परमेश्वर का प्रेम, अर्थात हमारे सभी पापों के लिए प्रचुर प्रायश्चित, यीशु जी के बपतिस्मा के जल और पवित्र आत्मा का उद्धार ऐसा ही है।
पापों को दूर करने के सुसमाचार में हमारा विश्वास हमारे प्रति प्रभु यहोवा के प्रेम की नींव के रूप में काम करना चाहिए। यदि हम केवल अपनी इच्छा के आधार पर उससे प्रेम करते, तो हम कल ठोकर खाते और अपने अधर्म के लिए खुद से घृणा करते। हालाँकि, यीशु जी ने हमारे सभी पापों को धो दिया: मूल पाप, हमारे अतीत के दैनिक पाप, कल के पाप और हमारे पूरे जीवन के सभी पाप। उसने पृथ्वी पर किसी को भी अपने उद्धार से वंचित नहीं किया है। 
यह सब सच है। यदि हमारा प्रेम और विश्वास हमारी इच्छा पर निर्भर होता, तो हम अपने विश्वास में असफल हो जाते। लेकिन क्योंकि हमारा प्यार और विश्वास पाप को दूर करने के सुसमाचार पर निर्भर करता है जो यीशु जी ने हमें दिया था, हम पहले से ही यहोवा परमेश्वर के बच्चे, धर्मी हैं। क्योंकि हम जल और पवित्र आत्मा के उद्धार में विश्वास करते हैं, हम पापरहित हैं। 
चूँकि हमारा उद्धार हमारे स्वयं पर विश्वास से नहीं, बल्कि यहोवा परमेश्वर के प्रेम और उनके सच्चे उद्धार के नियम से आता है, जिसने हमारे पापों को दूर कर दिया है, हम धर्मी हैं, चाहे हम वास्तविक जीवन में कितने भी अधूरे या कमजोर क्यों न हों। हम यहोवा का स्वर्ग के राज्य में जाएँगे और अंत में अनंत काल तक यहोवा परमेश्वर की स्तुति करेंगे। क्या आप इस पर विश्वास करते हैं?
1 यूहन्ना 4:10 में कहा गया है, “प्रेम इस में नहीं है कि हमने यहोवा परमेश्वर से प्रेम किया, परन्तु इस में है कि यहोवा परमेश्वर हमसे प्रेम किया और अपने पुत्र को हमारे पापों के प्रायश्चित के लिये भेजा।” यीशु जी ने हमें जल और पवित्र आत्मा के द्वारा बचाया, इसलिए हमें पापों को दूर करने के सुसमाचार, यीशु जी के बपतिस्मा और उसके खून में विश्वास रखना चाहिए।
यदि परमेश्वर यीशु जी ने हमें पापों को दूर करने के सुसमाचार के माध्यम से नहीं बचाया होता, तो हम बचाए नहीं जा सकते थे, चाहे हम कितने भी उत्साह से विश्वास करते हों। लेकिन यीशु जी ने हमारे हृदय और शरीर में किए गए सभी पापों को धो दिया।
हमें परमेश्वर यीशु जी में विश्वास करने और धर्मी बनने के लिए, हमें पानी और पवित्र आत्मा के शब्दों, पापों को दूर करने के सुसमाचार, में विश्वास के माध्यम से अपने उद्धार के बारे में निश्चित होना चाहिए। दुनिया के सभी पापों को दूर करने का सुसमाचार यीशु जी के बपतिस्मा और उसके खून में विश्वास करना है। पापों को दूर करने का सुसमाचार सच्चा विश्वास है, मोक्ष का सच्चा आधार है, यहोवा परमेश्वर के सुसमाचार की कुंजी है।
 
 
हमें अपनी इच्छा में विश्वास को अस्वीकार करना चाहिए
 
सच्चा विश्वास कहाँ से आता है?
यह प्रभु यीशु जी के प्रेम से आता है, जिसने पहले ही हमारे सभी वर्तमान और भविष्य के पापों को धो दिया है।
 
अपनी इच्छा से उत्पन्न विश्वास या प्रेम न तो सच्चा प्रेम है और न ही सच्चा विश्वास। इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो पहले अच्छी इच्छा से यीशु जी पर विश्वास करते हैं, और फिर अपने दिल में पाप के कारण अपना विश्वास पूरी तरह से त्याग देते हैं।
लेकिन हमें जानना चाहिए कि यीशु जी ने दुनिया के सभी पापों को धो दिया: न केवल छोटे अधर्म, बल्कि अज्ञानता से किए गए महान पाप भी।
यूहन्ना 13 में, यीशु जी ने यह सिखाने के लिए कि उनका उद्धार कितना व्यापक था, क्रूस पर चढ़ने से पहले अपने शिष्यों को सभी को इकट्ठा किया। शिष्यों के साथ भोजन के दौरान, वह खड़े हुए और अपने उद्धार की सच्चाई को दर्शाने के लिए उनके पैर धोए। हम सभी को पापों को दूर करने के सुसमाचार को जानना और उस पर विश्वास करना चाहिए, जिसे यीशु जी ने अपने पैर धोकर शिष्यों को सिखाया था।
लेकिन पतरस ने स्पष्ट रूप से यीशु जी को अपने पैर धोने से मना कर दिया। “तू मेरे पाँव कभी न धोने पाएगा!” और यह उसकी अपनी इच्छा से पैदा हुए विश्वास की अभिव्यक्ति थी। लेकिन यीशु जी ने उससे कहा: “जो मैं कर रहा हूँ, तू अभी नहीं समझता, परन्तु इसके बाद समझ लेगा।”
अब, जल और पवित्र आत्मा के सुसमाचार के साथ, हम यीशु जी के शब्दों को समझ सकते हैं। यह सत्य का वचन है, पानी और पवित्र आत्मा का सुसमाचार है, पाप को दूर करना है, जो पापी को पूरे दिल से विश्वास करके धर्मी बनने में सक्षम बनाता है।
पतरस चेलों के साथ मछली पकड़ने गया। उन्होंने वैसे ही मछलियाँ पकड़ीं जैसे वे यीशु जी से मिलने से पहले करते थे। तब यीशु जी उनके सामने प्रकट हुए और उन्हें बुलाया। यीशु जी ने उनके लिए नाश्ता तैयार किया था, और जब उन्होंने उसे खाया, तो पतरस को उन शब्दों का अर्थ समझ में आया जो यीशु जी ने पहले कहे थे। “जो मैं कर रहा हूँ, तू अभी नहीं समझता, परन्तु इसके बाद समझ लेगा।” उसने आखिरकार समझ लिया था कि यीशु द्वारा उसके पैर धोने से वास्तव में क्या मतलब था।
“प्रभु यीशु जी ने मेरे सारे पाप मिटा दिये हैं। मेरे द्वारा अपनी कमजोरियों के कारण किए गए सभी पाप, और भविष्य में किए जाने वाले सभी पाप भी शामिल हैं।” इसलिए पतरस ने अपनी इच्छा से उत्पन्न विश्वास को त्याग दिया और यीशु जी के बपतिस्मा और रक्त, अर्थात पापों को दूर करने के सुसमाचार पर विश्वास करना शुरू कर दिया।
नाश्ते के बाद यीशु जी ने पतरस से पूछा, “क्या तुम मुझसे इनसे अधिक प्रेम करते हो?” यीशु जी के प्रेम में अपने विश्वास से मजबूत होकर, पतरस ने कबूल किया: “हाँ, प्रभु; आप जानते हैं कि मैं आपसे प्रेम करता हूँ।” पतरस ऐसा इसलिए कह सका क्योंकि उसे समझ में आ गया था कि यीशु जी का क्या मतलब था जब उसने कहा, “इसके बाद तुम जान जाओगे।” वह अपने सच्चे विश्वास, यीशु जी के बपतिस्मा और रक्त में विश्वास, और पाप को पूरी तरह से मिटा देने वाले सुसमाचार को स्वीकार कर सकता था।
 
 
इसके बाद, वह यहोवा परमेश्वर का सच्चा सेवक बन गया
 
यही कारण है कि पतरस और अन्य शिष्यों ने अपने दिनों के अंत तक सुसमाचार का प्रचार किया। यहां तक कि पॉल, जिसने ईसाइयों पर बेरहमी से अत्याचार किया था, ने रोमन साम्राज्य के उन कठिन दिनों के दौरान सुसमाचार की गवाही दी।
 
आप यहोवा परमेश्वर के सच्चे सेवक कैसे बन सकते हैं?
मेरे सभी पापों के लिए उनके शाश्वत प्रायश्चित पर विश्वास करके
 
यीशु जी के बारह शिष्यों में से, यहूदा ने यीशु जी को बेच दिया और बाद में खुद को फाँसी लगा ली। और यह प्रेरित पौलुस था जिसने उसका स्थान लिया। शिष्यों ने अपने बीच से मथायस को चुना था, लेकिन यह पौलुस था जिसे परमेश्वर यीशु जी ने चुना था, इसलिए पॉल यीशु जी का प्रेरित बन गया और यीशु जी के बाकी शिष्यों के साथ पापों को पूरी तरह से धोने के सुसमाचार का प्रचार किया।
यीशु जी के अधिकांश शिष्य शहीदों के रूप में मर गए। यहाँ तक कि जब उन्हें मौत की धमकी दी गई, तब भी वे मूल सुसमाचार का प्रचार करते रहे।
“यीशु मसीह ने अपने बपतिस्मा और लहू के सुसमाचार के द्वारा, अर्थात पापों को दूर करने के अपने सुसमाचार के द्वारा, तुम्हारे शरीर के सभी पापों को धो दिया है। यीशु जी ने जॉर्डन में अपने बपतिस्मा के माध्यम से आपके पापों को दूर कर दिया और क्रूस पर आपके लिए न्याय किया। यीशु जी के बपतिस्मा के सुसमाचार और क्रूस पर उसके रक्त पर विश्वास करें, और बचाये जाएँ।”
वास्तव में सुसमाचार सुनकर और उस पर विश्वास करके बहुत से लोग बचाए गए। यह यीशु जी के बपतिस्मा, उसके लहू और पवित्र आत्मा के सुसमाचार में विश्वास की शक्ति थी। 
शिष्यों ने जल और पवित्र आत्मा के सुसमाचार का प्रचार किया, “यीशु जी परमेश्वर और उद्धारकर्ता है।” यह इसलिए है क्योंकि उन्होंने जल और पवित्र आत्मा के सुसमाचार की गवाही दी है, कि आप और मैं अब यीशु जी के बपतिस्मा और लहू के सुसमाचार, उद्धार को सुन सकते हैं और पाप से बच सकते हैं। का कोरियाई में अनुवाद है: यहोवा परमेश्वर के असीम प्रेम और यीशु जी के पूर्ण उद्धार के कारण, हम सभी यीशु जी के शिष्य बन गए हैं। 
क्या आप सभी विश्वास करते हैं? यीशु जी ने हमसे इतना प्यार किया कि उसने हमें पानी और पवित्र आत्मा का सुसमाचार दिया, हमारे पापों को पूरी तरह से मिटा दिया और हम यीशु जी के धर्मी शिष्य बन गए। पाप को ख़त्म करने वाला सच्चा सुसमाचार सिखाने के लिए, यीशु जी ने अपने शिष्यों के पैर धोए।
यीशु जी ने अपने शिष्यों के पैर धोए ताकि उन्हें और हमें सिखाया जा सके कि दुनिया के सभी पाप, हमारे द्वारा अपने जीवन भर किए गए सभी पाप, यीशु जी के बपतिस्मा लेने और क्रूस पर लहू बहाने के बाद पूरी तरह से धुल गए। और हम यीशु जी को उसके प्रेम और उस सुसमाचार के लिए धन्यवाद देते हैं जिसने हमारे पापों को मिटा दिया है।
शिष्यों के पैर धोते समय यीशु जी ने हमें दो बातें सिखाईं। सबसे पहले, यह उन्हें सिखाना था, जैसा कि उन्होंने कहा था, “जो मैं कर रहा हूँ, तू अभी नहीं समझता, परन्तु इसके बाद समझ लेगा।” हमें जानना चाहिए कि पापों को दूर करने के सुसमाचार, यीशु जी के बपतिस्मा और उसके खून से हमारे सभी पाप धुल गए हैं।
दूसरी शिक्षा यह थी कि जैसे यीशु जी ने पापियों को बचाने और उन्हें धर्मी बनाने के लिए खुद को नीचा किया था, वैसे ही हम, जो फिर से जन्मे हैं, को पाप धोने के सुसमाचार का प्रचार करके दूसरों की सेवा करनी चाहिए। हम जो पहले आए हैं, उनके लिए यह उचित है कि हम बाद में आने वालों की सेवा करें।
यीशु जी ने फसह के पर्व से एक दिन पहले शिष्यों के पैर क्यों धोए, इसके दो कारण स्पष्ट हैं, और वे आज भी चर्च में मौजूद हैं।
एक शिष्य कभी भी अपने गुरु से ऊंचा नहीं हो सकता। इसलिए, हम दुनिया को सुसमाचार का प्रचार करते हैं और उसकी सेवा ऐसे करते हैं जैसे हम यीशु जी की सेवा कर रहे हों। और हम, जो पहले बचाए गए थे, हमें अपने बाद आने वालों की सेवा करनी चाहिए। यह सिखाने के लिए, यीशु जी ने शिष्यों के पैर धोए। इसके अलावा, पतरस के पैर धोकर, उसने हमें दिखाया कि वह हमारे लिए सही उद्धारकर्ता है ताकि हम फिर कभी शैतान के द्वारा धोखा न खाएँ।
आप सभी को पापों को दूर करने के सुसमाचार, यानी पानी और पवित्र आत्मा के सुसमाचार पर विश्वास करके बचाया जा सकता है। यीशु जी ने अपने बपतिस्मा, क्रूस पर चढ़ने और पुनरुत्थान के साथ हमारे सभी पापों को धो दिया, और केवल वे ही जो उसके सुसमाचार पर विश्वास करते हैं, वे दुनिया के पापों से हमेशा के लिए बच सकते हैं।
 
 
उस सुसमाचार में विश्वास रखना जिसने हमारे सभी दैनिक पापों को धो दिया।
 
हम अपने पापों को धोने वाले सुसमाचार, अर्थात पानी और पवित्र आत्मा के शब्दों पर विश्वास करके शैतान के धोखे को हरा सकते हैं। लोग शैतान के बहकावे में आसानी से आ जाते हैं और शैतान लगातार हमारे कानों में फुसफुसाता रहता है। यह जानते हुए कि मनुष्यों का शरीर संसार में पाप करता है, वे कभी बिना पाप के कैसे हो सकते हैं? सभी लोग पापी हैं।
हम इसका उत्तर जानते हैं। “यह जानते हुए कि यीशु जी ने अपने बपतिस्मा के माध्यम से हमारे शरीर के सभी पापों को दूर कर दिया, एक आस्तिक पाप के साथ कैसे रह सकता है? यीशु जी ने पाप की सारी मज़दूरी पूरी चुका दी, तो हमारे पास भुगतान करने के लिए कौन सा पाप बचा है?”
अगर हम पानी और खून के सुसमाचार पर विश्वास नहीं करते हैं, तो शैतान के शब्द उचित लगते हैं। लेकिन, अगर हमारे पास सुसमाचार है, तो हम यहोवा परमेश्वर के वचनों की सच्चाई पर अटूट विश्वास रख सकते हैं।
इसलिए हमें पानी और खून से फिर से जन्म लेने के सुसमाचार पर विश्वास रखना होगा। सच्चा विश्वास यीशु जी के बपतिस्मा, क्रूस पर उनके खून, उनकी मृत्यु और उनके पुनरुत्थान के सुसमाचार पर विश्वास करना है। 
क्या आपने कभी पवित्र तम्बू के मॉडल की तस्वीर देखी है? यह एक छोटा सा घर है। घर दो भागों में विभाजित है, बाहरी भाग पवित्र स्थान है और आंतरिक भाग परम पवित्र स्थान है जिसमें दया का आसन है। 
तम्बू के बाहरी प्रांगण में कुल 60 खंभे खड़े हैं, और पवित्र स्थान पर 48 तख्ते हैं। यहोवा परमेश्वर के वचनों का अर्थ समझने के लिए हमारे मन में पवित्र तम्बू की एक तस्वीर होनी चाहिए।
 
 
सन्निहित आँगन का द्वार किससे बना था?
 
सन्निहित आँगन का द्वार किससे बना था?
नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे और महीन बुने हुए सनी के कपड़े से बुना हुआ पर्दा।
 
तम्बू के आँगन के द्वार का वर्णन निर्गमन 27:16 में किया गया है, “आँगन के फाटक के लिए एक पर्दा होगा जो बीस हाथ लंबा होगा, जो नीले, बैंगनी, और लाल धागे तथा महीन बुने हुए मलमल से बना होगा। इसे एक बुनकर द्वारा बनाया गया होगा। इसमें चार खंभे और चार आधार होंगे।” तम्बू के आँगन के द्वार के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे और महीन सनी के धागे थे। यह जटिल रूप से बुना हुआ और बहुत रंगीन था।
यहोवा परमेश्वर ने मूसा को नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे से रंगीन ढंग से द्वार बुनने का आदेश दिया था ताकि सभी के लिए प्रवेश द्वार ढूंढना आसान हो सके। और नीले, बैंगनी, लाल धागे और महीन मलमल के धागे से बुना हुआ फाटक चार खंभों पर लटकाया गया था।
ये चार सामग्रियाँ यहोवा परमेश्वर के उद्धार की रूपरेखा का प्रतीक हैं, जिसके द्वारा वह उन सभी को बचाएगा जो उसके पुत्र, यीशु जी के बपतिस्मा और लहू में तथा उसके परमेश्वर होने में विश्वास करते हैं। 
पवित्र निवासस्थान के निर्माण में उपयोग की गई प्रत्येक सामग्री का एक विशिष्ट अर्थ है और यह यहोवा परमेश्वर के वचन तथा यीशु जी के माध्यम से मानवजाति को बचाने की उसकी योजना का प्रतिनिधित्व करता है।
अब, पवित्र तम्बू के प्रांगण के द्वार के लिए कितनी अलग-अलग सामग्रियों का उपयोग किया गया था? नीला, बैंगनी और लाल रंग का धागा, और महीन सनी का धागा। और ये चार हमें फिर से जन्म लेने के सुसमाचार में हमारे विश्वास को मजबूत करने में मदद करने में बहुत महत्वपूर्ण हैं। यदि यह महत्वपूर्ण नहीं होता, तो यह जानकारी बाइबल में इतने विस्तार से दर्ज नहीं की जाती।
चूँकि तम्बू के प्रांगण और तम्बू के द्वार के लिए इस्तेमाल की गई सभी सामग्रियाँ उद्धार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थीं, इसलिए उन्हें नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे और महीन सनी के धागे से बनाया जाना था। इस उद्धार ने हमारे सभी दैनिक पापों, मूल पापों और भविष्य के पापों को धो दिया। इसलिए, यहोवा परमेश्वर ने इन बातों को मूसा को बताया और उसे ठीक वैसा ही करने के लिए कहा जैसा उसे बताया गया था।
 
 
प्रभु यीशु मसीह के सुसमाचार में नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे का क्या अर्थ है?
 
तम्बू के लिए इस्तेमाल की गई सभी सामग्री किसका प्रतीक थी?
यीशु जी का बपतिस्मा और रक्त के माध्यम से उद्धार
 
पवित्र तम्बू के अंदर, नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागों के साथ-साथ महीन सनी के धागों का उपयोग घूंघट के लिए किया जाता था जो पवित्र स्थान और परम पवित्र स्थान के बीच लटका होता था। वही सामग्री महायाजक के वस्त्रों के लिए इस्तेमाल की गई थी, जो पवित्र तम्बू के अंदर सेवा करते थे।
नीला धागा यीशु जी के बपतिस्मा का प्रतीक है। 1 पतरस 3:21 में कहा गया है, “एक प्रतिरूप भी है जो अब हमें बचाता है—अर्थात् बपतिस्मा।” यीशु जी का बपतिस्मा जिसके माध्यम से उन्होंने दुनिया के सभी पापों को अपने ऊपर ले लिया, इस आयत में पतरस द्वारा प्रायश्चित के उद्धार के प्रतिरूप के रूप में पुष्टि की गई थी। हमारे सभी पाप, दुनिया के सभी पाप, उनके बपतिस्मा के समय यीशु जी पर पारित किए गए थे। इसलिए, नीला धागा, यीशु जी का बपतिस्मा, मुक्ति के शब्द का सबसे आवश्यक हिस्सा है।
लाल धागा यीशु जी के खून का प्रतीक है, और बैंगनी धागा राजसीपन का प्रतीक है - राजा और यहोवा परमेश्वर के रूप में यीशु जी की स्थिति। इसलिए, यीशु जी में हमारे विश्वास और उनके उद्धार के लिए धागे के सभी तीन रंग आवश्यक थे।
महायाजक द्वारा पहने जाने वाले भव्य वस्त्र को एपोद कहा जाता था, और एपोद का लबादा पूरा नीला था। महायाजक ने एक पगड़ी पहनी थी जिस पर शुद्ध सोने की एक प्लेट थी जिस पर लिखा था, ‘प्रभु के लिए पवित्रता’। पट्टिका नीली डोरी द्वारा पगड़ी से जुड़ी हुई थी।
 
 
नीले धागे द्वारा दर्शाया गया सत्य
 
नीला धागा किसका प्रतीक है?
यीशु जी का बपतिस्मा
 
मैंने बाइबल में नीले धागे का अर्थ देखा। बाइबल नीले रंग के बारे में क्या कहती है? हमें नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागों के बीच नीले धागे को समझना होगा। 
नीले धागे का अर्थ है यीशु जी का बपतिस्मा। यीशु जी मसीह को दुनिया के सभी पापों को अपने ऊपर लेने के लिए जॉन बैपटिस्ट द्वारा बपतिस्मा दिया गया था (मैथ्यू 3:15)। 
यदि यीशु जी ने अपने बपतिस्मा के साथ दुनिया के सभी पापों को दूर नहीं किया होता, तो हम यहोवा परमेश्वर के सामने पवित्र नहीं हो सकते थे। इसलिए, यीशु जी मसीह को इस दुनिया में आना पड़ा और दुनिया के सभी पापों को दूर करने के लिए जॉर्डन नदी में जॉन बैपटिस्ट द्वारा बपतिस्मा लेना पड़ा। 
पवित्र तम्बू के आंगन के द्वार पर नीला धागा होने का कारण यह था कि हम यीशु जी के बपतिस्मा के बिना पवित्र नहीं हो सकते थे। 
लाल रंग के धागे का अर्थ था यीशु जी की मृत्यु। बैंगनी का अर्थ था पवित्र आत्मा, इस प्रकार यीशु जी की स्थिति “एकमात्र शासक, राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु” (1 तीमुथियुस 6:15) के रूप में थी।
लाल रंग के धागे का मतलब था मसीह का खून, जिसने सभी मानवजाति के पापों की मजदूरी चुकाने के लिए क्रूस पर खून बहाया। यीशु जी मसीह मानवजाति के सभी पापों को अपने शरीर पर लेने के लिए देहधारण करके इस संसार में आए, और पाप को दूर करने की पूर्णता के लिए क्रूस पर खुद को बलिदान करने से पहले, उन्होंने बपतिस्मा के माध्यम से इसे पूरा किया। यीशु जी का बपतिस्मा पापों को धोने का सच्चा सुसमाचार है, जिसकी भविष्यवाणी पुराने नियम के पवित्र तम्बू के लिए इस्तेमाल किए गए धागे के रंगों के माध्यम से की गई थी।
निवास के खम्भे बबूल की लकड़ी के बने थे, और आधार पीतल के थे, और पीतल के आधार चांदी की पट्टियों से ढके हुए थे। 
सभी पापियों को उनके पापों के लिए न्याय किया जाना था क्योंकि पाप की मजदूरी मृत्यु है। कोई भी व्यक्ति जो पुनर्जन्म के लिए यहोवा परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है, उसे पहले यह स्वीकार करना होगा कि उसे अपने पापों के लिए न्याय किया जाना चाहिए।
इसलिए, नए नियम के यीशु जी के बपतिस्मा, जिसे पुराने नियम के पवित्र तम्बू के नीले धागे द्वारा दर्शाया गया है, ने हमारे सभी पापों को अपने ऊपर ले लिया था। यीशु जी ने हमारे पापों को क्रूस पर ले जाकर खून बहाया और उनके लिए न्याय किया गया। ऐसा करके, उसने हम सभी को, जो सुसमाचार में विश्वास करते हैं, पाप के विनाश से बचाया। वह राजाओं का राजा और पवित्र परमेश्वर है।
प्रियों, यीशु जी का बपतिस्मा यीशु जी का उद्धार था, जिसने हमारे सारे पापों को दूर करके हमें बचाया। यीशु जी, जो परमेश्वर है, देहधारी होकर संसार में आया; उसने संसार के सारे पापों को अपने ऊपर लेने के लिए बपतिस्मा लिया; हमारे स्थान पर न्याय स्वीकार करने के लिए उन्हें क्रूस पर चढ़ाया गया और अपना खून क्रूस पर बहाया गया। यीशु जी का बपतिस्मा हमें बिना किसी संदेह के बताता है कि वह सारी मानवजाति के लिए सच्चा उद्धारकर्ता बन गया था।
हम इसे पवित्र तम्बू के द्वार के लिए इस्तेमाल किए गए रंगों में भी देख सकते हैं। महीन सनी के धागे के इस्तेमाल का मतलब है कि उसने हम सभी को बिना किसी अपवाद के संसार के सभी पापों से बचाया।
नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे से महीन सनी के धागे से द्वार के कपड़े को कढ़ाई करना हमें प्रभु यीशु मसीह के उद्धार की सच्चाई को स्पष्ट रूप से बताना था। यह प्रायश्चित के उद्धार के लिए सबसे ज़रूरी था।
हम पवित्र तम्बू के द्वार के लिए इस्तेमाल की गई सामग्रियों से देख सकते हैं कि यीशु मसीह ने हम पापियों को बिना किसी योजना के, बेतरतीब ढंग से नहीं बचाया। यहोवा परमेश्वर की सावधानीपूर्वक विस्तृत योजना का पालन करते हुए, उसने बपतिस्मा लिया और क्रूस पर चढ़ाया, फिर मानव जाति के उद्धार को पूरा करने के लिए मृतकों में से पुनर्जीवित हुआ। नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे से, पापों को धोने के सुसमाचार की सामग्री, यीशु जी ने उन सभी को बचाया जो उसके उद्धार में विश्वास करते थे।
 
 
पुराने नियम का कांस्य हौदी नए नियम के बपतिस्मा की छाया थी
 
पवित्र स्थान में प्रवेश करने से पहले पुजारी अपने हाथ-पैर क्यों धोते थे?
क्योंकि उन्हें बिना किसी पाप के यहोवा के सामने खड़ा होना था।
 
हौदी भी कांस्य से बनी थी। कांस्य उस न्याय का प्रतीक है जो यीशु जी ने हमारे लिए सहा। पानी का बेसिन सुसमाचार के वचन का प्रतीक है, जो हमें बताता है कि हमारे सभी अधर्म धुल गए।
यह हमें दिखाता है कि हमारे पापों को कैसे धोया गया। यह इस सत्य की छाया है कि यीशु जी के बपतिस्मा के वचनों में विश्वास के माध्यम से दुनिया के सभी पाप धुल सकते हैं।
होमबलि की वेदी सजा का प्रतीक है। यीशु जी का पानी, जो नीला है, पापों को धोने का सुसमाचार है, जॉन द बैपटिस्ट द्वारा प्रशासित यीशु जी का बपतिस्मा (मत्ती 3:15, 1 यूहन्ना 5:5-10)। यह प्रायश्चित के माध्यम से उद्धार के सुसमाचार के लिए गवाही का वचन है।
1 यूहन्ना 5 में लिखा है, “और यह वह विजय है जिसने संसार को जीत लिया है — हमारा विश्वास। क्योंकि तीन हैं जो गवाही देते हैं, पवित्र आत्मा, और पानी, और लहू: और ये तीनों एक में सहमत हैं।” वह हमें यह भी बताता है कि जो कोई यहोवा परमेश्वर के पुत्र पर विश्वास करता है, उसके भीतर पानी, लहू और पवित्र आत्मा की गवाही है।
यहोवा परमेश्वर ने हमें प्रायश्चित के सुसमाचार में विश्वास के माध्यम से पवित्र होने और पवित्र तम्बू में प्रवेश करने की अनुमति दी। इसलिए, अब हम विश्वास में रह सकते हैं, यहोवा परमेश्वर के वचनों से पोषित हो सकते हैं, उनके द्वारा आशीर्वादित हो सकते हैं, और धर्मी का जीवन जी सकते हैं। यहोवा परमेश्वर के लोग बनने का अर्थ है प्रायश्चित के सुसमाचार में विश्वास के माध्यम से बचाया जाना और पवित्र तम्बू के अंदर रहना। 
आज बहुत से लोग कहते हैं कि पवित्र तम्बू के द्वार के नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागों के अर्थ के बारे में सोचे बिना केवल विश्वास करना ही पर्याप्त है। यदि कोई इन बातों के बारे में जाने बिना यीशु जी पर विश्वास करता है, तो उसका विश्वास सच्चा नहीं होगा क्योंकि उसके हृदय में अभी भी पाप होगा। एक व्यक्ति के हृदय में अभी भी पाप होगा क्योंकि वह प्रायश्चित के सुसमाचार, जल, रक्त और पवित्र आत्मा के माध्यम से फिर से जन्म लेने की सच्चाई पर विश्वास नहीं करता है। 
यदि किसी से किसी ऐसे व्यक्ति का मूल्यांकन करने के लिए कहा जाए जिसे वे शायद ही जानते हों, और यदि, श्रोता को खुश करने के लिए, वे कहते हैं, “हाँ, मैं इस व्यक्ति पर विश्वास करता हूँ। मैं उससे कभी नहीं मिला, लेकिन फिर भी मैं उस पर विश्वास करता हूँ।” क्या आपको लगता है कि श्रोता इसे सुनकर प्रसन्न होंगे? हो सकता है कि आपमें से कुछ लोग हों, लेकिन यह उस तरह का विश्वास नहीं है जैसा यहोवा हमसे चाहता है। 
यहोवा परमेश्वर चाहते हैं कि हम पापों को दूर करने के सुसमाचार, नीले (बपतिस्मा), बैंगनी (राजशक्ति) और लाल रंग (रक्त) के प्रतीक यीशु जी के उद्धार पर विश्वास करें। यीशु पर विश्वास करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि उसने हमें सभी पापों से कैसे बचाया।
जब हम यीशु जी पर विश्वास करते हैं, तो हमें यह जानना चाहिए कि कैसे उसने हमें पानी (यीशु जी का बपतिस्मा), रक्त (उसकी मृत्यु) और पवित्र आत्मा (यीशु जी का परमेश्वर होना) के माध्यम से हमारे सभी पापों से बचाया।
जब हम वास्तव में समझते हैं, तो हम सच्चे विश्वास का अनुभव कर सकते हैं और पूर्ण विश्वास से युक्त हो सकते हैं। इस सत्य को जाने बिना हमारा विश्वास कभी पूरा नहीं होगा। सच्चा विश्वास केवल यीशु जी के उद्धार की गवाही, पापों को धोने के सुसमाचार को समझने से आता है, और यह कि यीशु जी ही मानव जाति के सच्चे उद्धारकर्ता हैं।
तो वह विश्वास जो यीशु जी का मज़ाक उड़ाता है, कैसा दिखेगा? आइए देखें।
 
 
वह विश्वास जो यीशु जी का मज़ाक उड़ाता है
 
विश्वास के लिए सबसे ज़्यादा क्या ज़रूरी है?
यीशु जी के बपतिस्मा का सटीक ज्ञान
 
आपको यह जानना होगा कि यीशु जी पर मनमाने ढंग से विश्वास करना उनका मज़ाक उड़ाना है। अगर आप सोचते हैं, “मुझे विश्वास करना मुश्किल लगता है, लेकिन चूँकि यीशु जी परमेश्वर हैं और हैं और चूँकि वे यहोवा के पुत्र हैं, इसलिए मुझे विश्वास करना ही होगा”, तो आप यीशु जी का मज़ाक उड़ा रहे हैं। आपको यीशु जी के बपतिस्मा और लहू, प्रायश्चित के सुसमाचार पर विश्वास करना होगा। 
पापों को दूर करने के सुसमाचार को जाने बिना यीशु जी पर विश्वास करना यीशु जी पर बिल्कुल भी विश्वास न करने से भी बदतर है। केवल यीशु जी के लहू पर विश्वास करने वाले सुसमाचार का प्रचार करना सत्य को जाने बिना व्यर्थ काम करना है। 
यीशु जी नहीं चाहते कि कोई भी उन पर मनमाने ढंग से या बिना कारण के विश्वास करे। वे चाहते हैं कि हम प्रायश्चित के सुसमाचार को जानकर उन पर विश्वास करें। 
जब हम यीशु जी पर विश्वास करते हैं, तो हम जानते हैं कि प्रायश्चित का सुसमाचार यीशु जी का बपतिस्मा और लहू है। जब हम यीशु जी पर विश्वास करते हैं, तो हमें उनके वचनों के माध्यम से प्रायश्चित के सुसमाचार को समझना होगा और विशेष रूप से यह जानना होगा कि उन्होंने हमारे सभी पापों को कैसे धोया। 
हमें यह भी जानना होगा कि पवित्र तम्बू के दरवाजे पर नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे क्या दर्शाते हैं। तब हम सच्चा विश्वास प्राप्त कर सकते हैं जो सदैव बना रहेगा।
 
 
हम यीशु जी पर विश्वास किए बिना कभी दोबारा जन्म नहीं ले सकते, जो नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे का सार है
 
पवित्र स्थान में प्रवेश करने से पहले याजकों ने क्या किया?
उन्होंने पीतल के हौद से पानी में अपने हाथ और पैर धोए।
 
हमारे प्रभु यीशु जी ने हमें बचाया। जब हम देखते हैं कि उन्होंने हमें कितनी पूर्णता के साथ बचाया, तो हम प्रभु यीशु जी की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकते। हमें पवित्र तम्बू को देखना चाहिए। उन्होंने हमें पवित्र तम्बू के नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे के माध्यम से प्रायश्चित के सुसमाचार के शब्द दिए और उनके साथ हमें बचाया। हम प्रभु यीशु जी का धन्यवाद करते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं।
पापी पवित्र स्थान में प्रवेश नहीं कर सकते थे। पापी व्यक्ति कैसे पवित्र स्थान में प्रवेश कर सकता है? यह असंभव होगा। यदि ऐसा कोई व्यक्ति प्रवेश करता, तो उसे वहीं मार दिया जाता। यह आशीर्वाद नहीं, बल्कि अभिशाप होगा। एक पापी न तो पवित्र स्थान में प्रवेश कर सकता था और न ही जीवित रहने की उम्मीद कर सकता था।
हमारे प्रभु यीशु जी ने हमें पवित्र तम्बू के द्वार में छिपे रहस्य के माध्यम से बचाया। नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे और महीन सनी के धागे से, उन्होंने हमें बचाया। और उसने हमें इन चीज़ों के ज़रिए अपने उद्धार का रहस्य बताया। 
क्या आप और मैं इस प्रकार बच गये हैं? अगर हम नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे के शब्दों पर विश्वास नहीं करते हैं, तो प्रायश्चित के सुसमाचार के ज़रिए कोई उद्धार नहीं हो सकता। नीला रंग परमेश्वर का प्रतीक नहीं है, इसका मतलब है यीशु जी का बपतिस्मा। इसका मतलब है यीशु जी का बपतिस्मा जिसने हमारे सारे पाप दूर कर दिए।
कोई व्यक्ति नीले धागे में विश्वास किए बिना होम बलिदान की वेदी तक जा सकता है। हालांकि, वह उस पवित्र स्थान में प्रवेश नहीं कर सकता जहां यहोवा निवास करते हैं। 
इसलिए, पवित्र तम्बू के द्वार में प्रवेश करने से पहले, हमें नीले धागे (यीशु जी का बपतिस्मा), लाल धागे (क्रूस पर उसका खून) और बैंगनी धागे (यीशु जी का परमेश्वर और यहोवा का पुत्र होना) पर विश्वास करना होगा। जब हम विश्वास करते हैं, तभी हम यहोवा परमेश्वर द्वारा स्वीकार किए जाते हैं और परम पवित्र के पर्दे से प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। 
कुछ लोग तम्बू के बाहरी प्रांगण में प्रवेश करते हैं और सोचते हैं कि वे अंदर हैं। लेकिन यह उद्धार नहीं है। हमें बचाए जाने के लिए कितनी दूर जाना होगा? हमें परम पवित्र स्थान में प्रवेश करने में सक्षम होना चाहिए। 
परम पवित्र स्थान में प्रवेश करने के लिए, हमें कांस्य बेसिन से गुजरना होगा। कांस्य बेसिन यीशु जी के बपतिस्मा का प्रतिनिधित्व करता है, और हमें यीशु जी के बपतिस्मा के साथ अपने सभी दैनिक पापों को धोना होगा और पवित्र स्थान में प्रवेश करने के लिए पवित्र होना होगा।
पुराने नियम में, पुजारियों को प्रवेश करने से पहले खुद को धोना पड़ता था, और नए नियम में, यीशु जी ने अपने शिष्यों के पैर धोए, जो उनके जीवन भर के अपराधों को धोने का प्रतीक था।
यहोवा का कानून कहता है, “पाप की मजदूरी मृत्यु है, परन्तु यहोवा परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु यीशु मसीह में अनन्त जीवन है।” (रोमियों 6:23) यहोवा परमेश्वर बिना किसी अपवाद के मनुष्य के पापों का न्याय करता है, लेकिन उसने उन्हें अपने पुत्र को सौंप दिया और उसके बदले उसका न्याय किया। यह यहोवा परमेश्वर का प्रेम है, उसका उद्धार है। सच्ची मुक्ति तभी प्राप्त होती है जब हम प्रायश्चित के सुसमाचार, अर्थात यीशु जी के बपतिस्मा, रक्त, मृत्यु और उनके पुनरुत्थान पर विश्वास करते हैं।
 
 
फिर से जन्म लेने के लिए, किसी को कभी भी यहोवा परमेश्वर के लिखित वचन, पापों के प्रायश्चित के सुसमाचार का तिरस्कार नहीं करना चाहिए
 
हमारे पास करने के लिए एकमात्र काम क्या बचा है?
यह यहोवा परमेश्वर के लिखित वचनों पर विश्वास करना है।
 
मैं कभी भी दूसरों को नीची दृष्टि से नहीं देखता। जब कोई ऐसी बात करता है जिससे मैं परिचित नहीं हूँ, तो मैं उनसे मुझे सिखाने के लिए कहता हूँ। लेकिन जब मैंने पवित्र तम्बू के अर्थ के बारे में पूछा, तो कोई भी मुझे नहीं बता पाया।
तो मैं क्या कर सकता था? मुझे बाइबल में वापस जाना पड़ा। बाइबल में, पवित्र तम्बू के बारे में कहाँ बात की गई है? इसका विस्तार से वर्णन निर्गमन में किया गया है। और यदि कोई इस पुस्तक को ध्यान से पढ़ता है, तो वह यहोवा परमेश्वर के लिखित शब्दों के माध्यम से इसका अर्थ समझ सकता है।
प्रिय मित्रों, आप यीशु जी पर आँख मूंदकर विश्वास करके नहीं बच सकते। आप नियमित रूप से चर्च में जाने से फिर से जन्म नहीं ले सकते। हम जानते हैं कि यीशु जी ने नीकुदेमुस से क्या कहा था। “मैं तुम से सच कहता हूँ, जब तक कोई जल और पवित्र आत्मा से न जन्मे तो वह यहोवा परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता... क्या तुम इस्राएल के शिक्षक हो, और ये बातें नहीं जानते?” (यूहन्ना 3:5, 10)
यीशु जी में विश्वास करने वाले सभी लोगों को नीले धागे (यीशु जी के बपतिस्मा के समय दुनिया के सभी पाप उनके ऊपर आ गए थे), लाल धागे (हमारे सभी पापों के लिए यीशु जी की मृत्यु) और बैंगनी धागा (यीशु जी उद्धारकर्ता हैं, परमेश्वर हैं, और यहोवा के पुत्र हैं) इस पर विश्वास करना होगा। 
हमें यह विश्वास करना होगा कि यीशु जी दुनिया के सभी पापियों के उद्धारकर्ता हैं। इस विश्वास के बिना, कोई भी व्यक्ति दोबारा जन्म नहीं ले सकता है, न ही वह यहोवा परमेश्वर के राज्य के पवित्र स्थान में प्रवेश कर सकता है। इसके बिना कोई इस दुनिया में विश्वासपूर्वक नहीं रह सकता है। 
क्या यह इतना आसान नहीं होगा यदि आप सिर्फ यीशु जी पर विश्वास रखकर नया जन्म ले सकें? —हाँ।— “♫आप बच गए हैं। मैं बच गया हूँ। हम सभी बच गए हैं।♫” कितना अच्छा है। लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो बिना सही मायने में ‘फिर से जन्म’ लिए यीशु जी में विश्वास करते हैं। 
किसी व्यक्ति को बाइबल में सच्चाई जानने के साथ-साथ यीशु जी में विश्वास भी रखना चाहिए। पवित्र तम्बू में प्रवेश करने और विश्वास की दुनिया में यहोवा परमेश्वर के साथ रहने के लिए, हमें नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे का अर्थ जानना चाहिए, जो बाइबल में पाप को दूर करने का सुसमाचार है। विश्वास के मंदिर के अंदर, हम यहोवा का स्वर्ग के राज्य में जाने का समय आने तक खुशी से रह सकते हैं। यह आवश्यक है कि हम जानें कि यीशु जी पर सही तरीके से विश्वास कैसे करें।
 
 
मूल सुसमाचार नीले धागे के साथ पवित्रता को जन्म देता है
 
मुक्ति के लिए अपरिहार्य शर्त क्या है?
यीशु जी का बपतिस्मा
 
कभी-कभी कोई सोचता है कि वह बिना कोई गलती किए पूरी तरह से जी सकता है। हालाँकि, जब वह कुछ करने की कोशिश करता है, तो उसे जल्द ही अपनी कमियों का पता चल जाता है। मनुष्य इतने अधूरे हैं, और उनके लिए पाप न करना असंभव है। हालाँकि, क्योंकि यीशु जी ने हमें नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे, प्रायश्चित के सुसमाचार से बचाया है, हम पवित्र हो सकते हैं और यहोवा परमेश्वर के पवित्र स्थान में प्रवेश कर सकते हैं।
अगर परमेश्वर यीशु जी ने हमें नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे से नहीं बचाया होता, तो हम कभी भी खुद से पवित्र स्थान में प्रवेश नहीं कर पाते। इसका क्या कारण है? यदि केवल वे लोग ही प्रवेश कर सकते हैं जो अपनी देह के माध्यम से पूर्णता से जीते हैं, तो कोई भी योग्य नहीं होगा। जब कोई सुसमाचार के बिना यीशु जी पर विश्वास करता है, तो वह अपने दिल में और अधिक पाप जोड़ता है।
यीशु जी ने हमें अपने सावधानीपूर्वक नियोजित उद्धार, नीले, बैंगनी, और लाल रंग के धागे, और बढ़िया सनी के धागे के उद्धार से बचाया। उसने हमारे सभी पापों को धो दिया। क्या आप इस पर विश्वास करते हैं? —हाँ।— क्या आपके हृदय में पापों को धोने के सुसमाचार की सच्चाई है और क्या आप इसकी गवाही देते हैं? —हाँ।—
केवल जब आप सुसमाचार की गवाही देते हैं, तभी आप अपने माथे पर ‘यहोवा के लिए पवित्रता’ लिखी पट्टी लगा सकते हैं और ‘राजकीय याजकत्व’ में शामिल हो सकते हैं (1 पतरस 2:9)। केवल तभी आप लोगों के सामने खड़े हो सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप एक उच्च पुजारी के रूप में काम करते हुए यहोवा परमेश्वर के सेवक हैं।
उच्च पुजारी की पगड़ी पर सोने की एक प्लेट होती है और प्लेट को नीले रंग की डोरी से बांधा जाता है। नीला क्यों? क्योंकि यीशु जी ने हमें पापों को मिटाने के सुसमाचार से बचाया, क्योंकि उन्होंने अपने बपतिस्मा (पुराने नियम में हाथ रखना, नए नियम में बपतिस्मा) के माध्यम से हमारे सभी पापों को दूर कर हमें पाप रहित बना दिया।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितनी लगन से यीशु जी पर विश्वास करते थे, हम नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे के गुप्त शब्दों के बिना ‘यहोवा के लिए पवित्रता’ उत्कीर्ण पट्टिका अर्जित नहीं कर सकते थे।
हम धर्मी कैसे बने? मैथ्यू 3:15 में लिखा है, “क्योंकि इस प्रकार हमें सारी धार्मिकता को पूरा करना उचित है।” यीशु जी ने बपतिस्मा लिया और हमें संसार के सभी पापों से बचाया। क्योंकि उसने बपतिस्मा लिया और हमारे सभी पापों को दूर कर दिया, इसलिए हम विश्वासी धर्मी बन गए हैं।
अगर यीशु जी का बपतिस्मा नहीं होता तो हम कैसे कह सकते थे कि हम पाप रहित थे? भले ही हम यीशु जी पर विश्वास करते, भले ही हम यीशु जी के क्रूस पर चढ़ने के बारे में सोचते हुए रोते, इस दुनिया के सभी आँसू हमारे सभी पापों को नहीं धो सकते। नहीं। चाहे हम कितना भी रोएँ और पश्चाताप करें, हमारे पाप हमारे भीतर ही रहेंगे।
‘यहोवा के लिए पवित्रता।’ क्योंकि उसने अपने बपतिस्मा और लहू से हमारे सभी पापों को दूर कर दिया, क्योंकि यहोवा परमेश्वर ने हम पापियों के सभी पापों को यीशु जी को सौंप दिया, क्योंकि उद्धार का वचन बाइबल में दर्ज है, हम अपनी सभी कमज़ोरियों के बावजूद अपने विश्वास के माध्यम से धर्मी बन गए हैं। 
इसलिए, अब हम यहोवा परमेश्वर के सामने खड़े हो सकते हैं। हम अब धर्मी के रूप में रह सकते हैं और दुनिया को सुसमाचार का प्रचार कर सकते हैं। “♪ओह, मैं बच गया हूँ। तुम बच गए हो। हम सभी बच गए हैं।♪” हम यहोवा परमेश्वर की योजना के अनुसार बच गए हैं।
आपके हृदय में प्रायश्चित के सुसमाचार के वचन के बिना, कोई उद्धार नहीं है, चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें। यह एकतरफा प्यार के बारे में एक लोकप्रिय गीत की तरह है। “♫ओह, जब भी मैं उसे देखता हूँ, हर बार जब मैं उसके पास होता हूँ, तो मेरा दिल बिना किसी कारण के तेज़ी से धड़कता है। मुझे प्यार हो गया होगा।♫” मेरा दिल तेज़ी से धड़कता है, लेकिन उसका नहीं। दुर्भाग्य से, मेरा प्यार कभी वापस नहीं आता।
लोग सोचते हैं कि मोक्ष कई अलग-अलग लोगों के लिए कई अलग-अलग तरीकों से आता है। वे पूछते हैं, “यह केवल बपतिस्मा के सुसमाचार के माध्यम से क्यों आना चाहिए?” यदि यह यीशु जी के बपतिस्मा के सुसमाचार के माध्यम से नहीं आता है, तो यह पूर्ण मोक्ष नहीं है। यह एकमात्र तरीका है जिससे हम यहोवा परमेश्वर के सामने धर्मी बन सकते हैं क्योंकि यह एकमात्र तरीका है जिससे हम अपने सभी पापों से पूरी तरह से शुद्ध हो सकते हैं।
 
 
यीशु जी ने हमें जो नीला धागा दिया, उसका उद्धार क्या है?
 
किस चीज़ ने हमें धर्मी बनाया?
नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे का सुसमाचार
 
नीले, बैंगनी और लाल रंग के धागे के सुसमाचार के माध्यम से उद्धार सभी मानव जाति के लिए यहोवा परमेश्वर का उपहार है। इस उपहार ने हमें पवित्र तम्बू में प्रवेश करने और शांति से रहने में सक्षम बनाया है। इसने हमें धर्मी बनाया है। इसने हमें धर्मी बनाया है और हमें चर्च के भीतर रहने और चर्च के भीतर पवित्र शब्दों में प्रशिक्षित होने में सक्षम बनाया है।
जब भी हम प्रार्थना करने के लिए परमेश्वर यीशु जी के सामने जाते हैं, तो सुसमाचार हमें उनके प्रेम से आशीर्वाद देता है। यही कारण है कि उद्धार हमारे लिए इतना कीमती है। यीशु जी हमें ‘चट्टान पर’ घर बनाने के लिए कहते हैं। चट्टान यीशु जी का बपतिस्मा है। हम सभी बच जाएँगे, यहोवा परमेश्वर के बच्चों के रूप में अनुग्रह में रहेंगे, और फिर हमेशा के लिए यहोवा का स्वर्ग जाएँगे।
प्रिय मित्रों, प्रायश्चित के सुसमाचार के कारण, हम विश्वास के साथ पवित्र तम्बू में प्रवेश करने में सक्षम हैं। हमारे सभी पापों के धुल जाने (यीशु जी के बपतिस्मा) और क्रूस पर न्याय के कारण, हम विश्वास के द्वारा बचाये गये हैं।
हमारे सभी पापों के लिए प्रचुर प्रायश्चित, यीशु जी का बपतिस्मा और लहू, वह सुसमाचार है जिसने हमारे सभी पापों को धो दिया। क्या आप इस पर विश्वास करते हैं? सच्चा सुसमाचार प्रायश्चित का स्वर्गीय सुसमाचार है जिसने हमारे सभी पापों को पूरी तरह से धो दिया।
हम प्रायश्चित के सुसमाचार में विश्वास करके फिर से जन्मे हैं। यीशु जी ने हमें प्रायश्चित का सुसमाचार दिया है, जिसने हमारे सभी दैनिक पापों और यहाँ तक कि सभी भविष्य के पापों को भी धो दिया है। प्रभु यीशु जी की स्तुति करो। हल्लिलूय्याह! प्रभु यीशु जी का धन्यवाद।
पानी और पवित्र आत्मा का सुसमाचार (पानी और लहू का सुसमाचार) यीशु मसीह द्वारा बोला गया सच्चा सुसमाचार है। यह पुस्तक यीशु जी के सुसमाचार, पानी और आत्मा के सुसमाचार को प्रकट करने के लिए लिखी गई थी।
क्योंकि बहुत से लोग पूर्ण सत्य को जाने बिना यीशु जी पर विश्वास करते हैं, वे अब केवल ईसाई धर्मशास्त्र (तथाकथित दार्शनिक धर्मशास्त्र) की दुनिया में काम कर रहे हैं; संक्षेप में, वे विधर्म और भ्रम में रहते हैं। इसलिए, हमें वापस जाना चाहिए और सच्चे सुसमाचार पर विश्वास करना चाहिए। अभी भी बहुत देर नहीं हुई है। 
मैं दूसरी पुस्तक में उन लोगों के लिए और अधिक विस्तार से बताना चाहता हूँ जिनके मन में जल और पवित्र आत्मा से दोबारा जन्म लेने के सुसमाचार के बारे में प्रश्न हैं।
 
यह प्रवचन ई-बुक प्रारूप में भी उपलब्ध है। नीचे पुस्तक कवर पर क्लिक करें।
क्या आप सच्चे में पानी और पवित्र आत्मा से नया जन्म पाए हैं? [नया संशोधित संस्करण]