Search

សេចក្តីអធិប្បាយ

विषय १० : प्रकाशितवाक्य (प्रकाशितवाक्य पर टिप्पणी)

[अध्याय 3-3] फिलदिलफिया की कलीसिया को पत्री ( प्रकाशितवाक्य ३:७-१३ )

फिलदिलफिया की कलीसिया को पत्री
( प्रकाशितवाक्य ३:७-१३ )

“फिलदिलफिया की कलीसिया के दूत को यह लिख : “जो पवित्र और सत्य है, और जो दाऊद की कुंजी रखता है, जिसके खोले हुए को कोई बन्द नहीं कर सकता और बन्द किए हुए को कोई खोल नहीं सकता, वह यह कहता है कि मैं तेरे कामों को जानता हूँ; देख, मैं ने तेरे सामने एक द्वार खोल रखा है, जिसे कोई बन्द नहीं कर सकता; तेरी सामर्थ्य थोड़ी सी तो है, फिर भी तू ने मेरे वचन का पालन किया है और मेरे नाम का इन्कार नहीं किया। देख, मैं शैतान के उन सभावालों को तेरे वश में कर दूँगा जो यहूदी बन बैठे हैं, पर हैं नहीं वरन् झूठ बोलते हैं–देख, मैं ऐसा करूँगा कि वे आकर तेरे पैरों पर गिरेंगे, और यह जान लेंगे कि मैं ने तुझ से प्रेम रखा है। तू ने मेरे धीरज के वचन को थामा है, इसलिये मैं भी तुझे परीक्षा के उस समय बचा रखूँगा जो पृथ्वी पर रहनेवालों के परखने के लिये सारे संसार पर आनेवाला है। मैं शीघ्र ही आनेवाला हूँ; जो कुछ तेरे पास है उसे थामे रह कि कोई तेरा मुकुट छीन न ले। जो जय पाए उसे मैं अपने परमेश्‍वर के मन्दिर में एक खंभा बनाऊँगा, और वह फिर कभी बाहर न निकलेगा; और मैं अपने परमेश्‍वर का नाम और अपने परमेश्‍वर के नगर अर्थात् नये यरूशलेम का नाम, जो मेरे परमेश्‍वर के पास से स्वर्ग पर से उतरनेवाला है, और अपना नया नाम उस पर लिखूँगा। जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।” 
 
 

विवरण


वचन ७: “फिलदिलफिया की कलीसिया के दूत को यह लिख : “जो पवित्र और सत्य है, और जो दाऊद की कुंजी रखता है, जिसके खोले हुए को कोई बन्द नहीं कर सकता और बन्द किए हुए को कोई खोल नहीं सकता।”
प्रभु सभी के राजा के रूप में स्वर्ग के राज्य पर शासन करता है। वह पूर्ण अधिकार और सामर्थ वाला परमेश्वर है—जिसे वह खोलता है उसे कोई बंद नहीं कर सकता, और जिसे वह बंद करता है उसे कोई खोल नहीं सकता। प्रभु सिद्ध परमेश्वर है जो इस पृथ्वी पर आया और पापियों को पानी और आत्मा के सुसमाचार के द्वारा उनके सब पापों से छुड़ाया। स्वर्ग का द्वार केवल प्रभु के द्वारा दी गई पानी और आत्मा के सुसमाचार से ही खोला जा सकता है। इसे और कोई नहीं खोल सकता, क्योंकि जो कुछ इस राज्य का है वह सब हमारे प्रभु परमेश्वर पर निर्भर है।

वचन ८: “मैं तेरे कामों को जानता हूँ; देख, मैं ने तेरे सामने एक द्वार खोल रखा है, जिसे कोई बन्द नहीं कर सकता; तेरी सामर्थ्य थोड़ी सी तो है, फिर भी तू ने मेरे वचन का पालन किया है और मेरे नाम का इन्कार नहीं किया।”
प्रभु ने परमेश्वर की कलीसिया के माध्यम से सुसमाचार प्रचार का द्वार खोल दिया है। इस प्रकार, कोई भी प्रभु की अनुमति के बिना दरवाजा बंद नहीं कर सकता। इसलिए संतों को चाहिए कि वे अपने पहले विश्वास पर अंत तक बने रहें, जब तक कि प्रभु वापस न आ जाए। यह उस तरह का विश्वास है जो परमेश्वर के सेवकों और उनके संतों में होना चाहिए। उनके विश्वास उस तरह का नहीं होना चाहिए जिसकी शुरुआत बड़ी हो बल्कि जिसका अंत मर चुका हो। उन्हें अपने पहले, अपरिवर्तनीय विश्वास को थामे रहना चाहिए जो प्रभु ने उन्हें दिया है।
संतों का विश्वास पानी और आत्मा के सुसमाचार का विश्वास है, वह विश्वास जो इस तथ्य में विश्वास करता है कि हमारे प्रभु का राज्य इस पृथ्वी और नए स्वर्ग और पृथ्वी दोनों पर आएगा, और हम इस राजत में हमेशा के लिए जीवित रहेंगे। संतों को इस विश्वास को उस दिन तक धारण करना चाहिए जब तक वे आने वाले परमेश्वर से नहीं मिलते।
फ़िलाडेल्फ़िया की कलीसिया के सेवक और संतों के पास थोड़ी ही सामर्थ थी। उनमें कई कमियां भी थीं। हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण बात, उन्होंने परमेश्वर के वचन का पालन किया और प्रभु के नाम का इन्कार नहीं किया।
 
वचन ९: “देख, मैं शैतान के उन सभावालों को तेरे वश में कर दूँगा जो यहूदी बन बैठे हैं, पर हैं नहीं वरन् झूठ बोलते हैं–देख, मैं ऐसा करूँगा कि वे आकर तेरे पैरों पर गिरेंगे, और यह जान लेंगे कि मैं ने तुझ से प्रेम रखा है।”
परमेश्वर ने कहा कि वह कुछ झूठे विश्वासियों को उनके घुटनों पर गिरा देगा ताकि वे जान सकें कि परमेश्वर वास्तव में फिलदिलफिया की कलीसिया से कितना प्यार करता है, जो उसी की एक कलीसिया है। 
"शैतान की सभा, जो कहते हैं कि वे यहूदी हैं पर है नहीं" उन यहूदियों को संदर्भित करता है जो अपने आप को खुद के विश्वास के द्वारा परमेश्वर की महिमा करते हुए मानते थे। लेकिन उनमें से कई लोग वास्तव में यहूदी नहीं थे। इसके विपरीत, वे शैतान के सेवक बन गए थे और परमेश्वर और उसके संतों की कलीसिया में बाधा डाल रहे थे।
हमें यह समझ की आवश्यकता है कि आज, पहले की तरह, जो लोग यीशु का नाम लेते हैं और उसकी आराधना करते हैं, उनमें से कई शैतान के सेवक बन गए हैं, जिन्हें शैतान अपने साधन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। परमेश्वर ने फिलदिलफिया की कलीसिया के सेवक के लिए विशेष प्रेम दिखाया, जिसे वह प्यार करता था और अपने सम्मान के पात्र के रूप में इस्तेमाल करता था। 

वचन १०: “तू ने मेरे धीरज के वचन को थामा है, इसलिये मैं भी तुझे परीक्षा के उस समय बचा रखूँगा जो पृथ्वी पर रहनेवालों के परखने के लिये सारे संसार पर आनेवाला है।”
विशेष रूप से, प्रभु ने फिलदिलफिया के गिरजाघर के सेवक की उसकी आज्ञा का पालन करने के लिए प्रशंसा की। इस प्रकार के विशेष धैर्य के बिना, वास्तव में, हम परमेश्वर के सभी वायदों के वचनों के पूरा होने की प्रतीक्षा नहीं कर सकते। उसकी आज्ञा को बनाए रखने के लिए, हमें परमेश्वर के वचन में पूर्ण विश्वास रखना चाहिए। इसकी दृढ़ता के लिए, प्रभु ने फिलदिलफिया की कलीसिया को एक विशेष इनाम दिया। यह विशेष इनाम फिलदिलफिया की कलीसिया को परीक्षण की घड़ी से दूर रखने के रूप में मिला। यहाँ परीक्षण का समय मसीह विरोधी की बाधा को दर्शाता है।
 
वचन ११: “मैं शीघ्र ही आनेवाला हूँ; जो कुछ तेरे पास है उसे थामे रह कि कोई तेरा मुकुट छीन न ले।”
क्योंकि प्रभु की वापसी निकट है, संतों को बचाव करना चाहिए और पानी और आत्मा के सुसमाचार में अपना विश्वास बनाए रखना चाहिए। उन्हें प्रभु द्वारा वादा किए गए नए स्वर्ग और पृथ्वी के लिए अपनी आशा में विश्वास और प्रतीक्षा भी करनी चाहिए। परमेश्वर के सेवकों को पवित्र लोगों के साथ रहना चाहिए और उनका विश्वास खोने से बचाना चाहिए, ताकि परमेश्वर से उनका प्रतिफल चोरी न हो।

वचन १२: “जो जय पाए उसे मैं अपने परमेश्‍वर के मन्दिर में एक खंभा बनाऊँगा, और वह फिर कभी बाहर न निकलेगा; और मैं अपने परमेश्‍वर का नाम और अपने परमेश्‍वर के नगर अर्थात् नये यरूशलेम का नाम, जो मेरे परमेश्‍वर के पास से स्वर्ग पर से उतरनेवाला है, और अपना नया नाम उस पर लिखूँगा।” 
शैतान पर जय पाने वाले शहीदों के स्तम्भ में शामिल होंगे। उनके नाम परमेश्वर के राज्य के पवित्र मन्दिर में भी लिखे जाएंगे। अब भी, उनका उपयोग परमेश्वर की कलीसिया के महान कार्यकर्ताओं के रूप में किया जा रहा है, और वे प्रभु द्वारा ऐसे उपकरणों के रूप में उपयोग किए जाते रहेंगे।
 
वचन १३: “जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।” 
जिनके पास परमेश्वर का वचन सुनने के कान हैं, वे परमेश्वर और उसके संतों के दास हैं। वे सुनते हैं कि परमेश्वर की कलीसिया के द्वारा आत्मा उनसे क्या कहता है। जैसे, परमेश्वर के सेवकों और उनके संतों को उस कलीसिया के भीतर रहना चाहिए जिसकी परमेश्वर ने उन्हें अनुमति दी है, और उन्हें इस कलीसिया की सुरक्षा और बचाव करना चाहिए।