Search

हमारा सुसमाचार का गाना

"यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ! क्योंकि उसने आश्चर्यकर्म किए है; उसके दाहिने हाथ और पवित्र भुजा ने उसके लिए उद्धार किया है” (भजन संहिता ९८:१)।

केवल नया जन्म पाए हुई मसीही जान सकते है की परमेश्वर ने आश्चर्यकर्म किए है। परमेश्वर ने अपने बपतिस्मा और क्रूस पर अपना लहू बहाकर हमें सम्पूर्ण रीति से बचाया है। जिनका वह स्वीकार करता है उनके अलावा कोई भी नया गीत नहीं लिख सकता। और जिन्होंने जगत के पापों से माफ़ी पाई है उनके आलावा ओर कोई भी नए गीत को नहीं सिख सकते (प्रकाशितवाक्य १४:३)।

यहाँ हम जगत के सारे नया जन्म पाए हुए मसीहियों के लिए नया गीत प्रस्तुत कर रहे है। यह आत्मा से भरा हुआ गीत सचमे वास्तविक है।

हम जितना हो सके उतना जल्दी नए गीतों को जोड़ेंगे।

कुल 0
  • डेटा प्राप्त नहीं हुआ।
The New Life Mission

हमारे सर्वेक्षण में भाग लें

आप हमारे बारे में कैसे जाने?