Search

मसीही विश्वास पर पूछे गए ज्यादातर प्रश्न

विषय १: पानी और आत्मा से नया जन्म पाना

1-12. पुराने नियम में हरदिन के पापों के प्रायश्चित के लिए कौन सा बलिदान था?

एक दिन के पापों के प्रायश्चित के लिए बलिदान था. एक दिन के पापों के प्रायश्चित के लिए, मनुष्य को एक मेम्ना, एक भेड़, एक बैल या एक कबूतर मिलापवाले तम्बू के अन्दर लाना पड़ता था और अपने पाप बलिदान पर डालने के लिए उसे बलिदान के ऊपर अपने हाथ रखने पड़ते थे. यह परमेश्वर की व्यवस्था के द्वारा दिया गया एक दिन के पापों के प्रायश्चित का बलिदान था (लैव्यव्यवस्था ३:१-११).
The New Life Mission

हमारे सर्वेक्षण में भाग लें

आप हमारे बारे में कैसे जाने?