मसीही विश्वास पर पूछे गए ज्यादातर प्रश्न
विषय १: पानी और आत्मा से नया जन्म पाना
1-13. पुराने नियम में वार्षिक पापों के लिए कौन सा बलिदान था?
वह एक ही बार में इस्राएल के वार्षिक पापों का बलिदान करना था. महायाजक बकरे के सिर पर अपने हाथ को रखता और एक ही बार में इस्राएल के सारे लोगों के वार्षिक पापों को उसके ऊपर डाल देता (लैव्यव्यवस्था १६:१-३४).
जब यीशु मसीह बपतिस्मा के द्वारा सारे पापों को अपने ऊपर लेने के लिए परमेश्वर का मेम्ना बना तब उसने एक दिन का पाप और वार्षिक पापों के बलिदान को परिपूर्ण किया था.