Search

मिलापवाले तम्बू का अभ्यास

मिलापवाले तम्बू का ढाँचा

 
मिलापवाले तम्बू के समकोणीय आँगन का बाड़ा १०० हाथ लंबा था। बाइबल में, एक हाथ का माप व्यक्ति के कोहनी से लेकर उसकी ऊँगली तक की लम्बाई है, आज के समय में ४५ सेंटीमीटर (१.५ फीट)। यानी की मिलापवाले तम्बू के आँगन के बाड़े की लम्बाई १०० हाथ मतलब ४५ मीटर (१५० फीट) थी, और उसकी चौड़ाई ५० हाथ मतलब तक़रीबन २२.५ मीटर (७५ फीट)।
मिलापवाला तम्बू अपने आंगन और तम्बू यानी की परमेश्वर के घर में बंट गया था। परमेश्वर के इस घर के अन्दर, एक छोटा ढाँचा था जिसे पवित्र स्थान कहा जाता था। पवित्र स्थान चार अलग अलग चीजो से ढँका हुआ था: बटी हुई सनी के कपड़े से और नीले, बैंजनी, और लाल कपड़े से; दूसरा बकरे के बाल से; लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ो की खाल; सुइयों की खाल से।
मिलापवाले तम्बू के आँगन के पूर्व में उसका द्वार, नीले, बैंजनी, और लाल कपड़े और बटी हुई सनी का कपड़ा था। जब कोई अन्दर प्रवेश करता था तब हम वहाँ होमबलि की वेदी और हौदी देख सकते है। हौदी से आगे जाकर, हम मिलापवाले तम्बू को देख सकते थे। मिलापवाला तम्बू पवित्र स्थान और परमपवित्र स्थानों में बंटा हुआ था, जहाँ परमेश्वर का वाचा का सन्दूक पाया जाता था। मिलापवाले तम्बू के आँगन का बाड़ा ६० स्तंभों और सफ़ेद सनी के कपड़ो से बना हुआ था। दूसरी ओर, मिलापवाला तम्बू ४८ तख्तो और ९ स्तंभों से बनाया गया था।