Search

ခရစ်ယာန်ယုံကြည်မှုနှင့်ပတ်သက်သောမေးခွန်းများ

ဘာသာ ၁ - ရေနှင့်ဝိညာဥ်တော်အားဖြင့် ဒုတိယမွေးဖွားခြင်း

1-17. क्यों यीशु को क्रूस पर मरना पडा?

यीशु का मृत्यु जगत के सारे पापों का भुगतान है जो उसने अपने बपतिस्मा के द्वारा अपने ऊपर उठा लिए थे. लोग अपने पाप की वजह से नरक की आग की अनन्त मौत का सामना कर रहे थे, लेकिनं यीशु हमें प्रेम करता है इसलिए, इसने बपतिस्मा का स्वीकार किया, जिसके द्वारा हमारे सारे पापों को उसके ऊपर डाला गया, और हमें बचाने के लिए क्रूस पर मरा. 
हमें पाप और नरक के श्राप से बचाने के लिए उसने अपना बलिदान दिया. उसका मृत्यु मनुष्यों के पापों का भुगतान था. उसने जगत के सारे पापों को उठाने के लिए बपतिस्मा लिया और हम सभी को पाप, मृत्यु, न्याय और पीड़ा से बचाने के लिए अपने आप को क्रूस पर सोंप दिया. 
यीशु का मृत्यु जगत के पापों के लिए था जो उसने यरदन में अपने ऊपर उठा लिए थे जिससे मनुष्यजाति के पापों का न्याय वो स्वीकार सके. हम फिरसे धर्मी के समान जीवन जी पाए इसलिए वह क्रूस पर मरा और पुनरुत्थित हुआ.