Search

مسیحی عقیدے پر عمومی سوالات

مضمنون نمبر۱ : پانی اور روح سے نئے سرے سے پیدا ہونا

1-8. क्या पापों का अंगीकार करने से पाप दूर हो जाते है?

नहीं. पश्चाताप करने से पाप दूर नहीं होते, लेकिन पानी और आत्मा के सुसमाचार पर विश्वास करने से दूर होते है. हमारे पाप तभी दूर होंगे जब हम यीशु के बपतिस्मा और लहू पर विश्वास करेंगे, जो हमें सारे पापों से साफ़ करता है. यह यीशु के आत्मिक उद्धार का सुसमाचार है, जिसने यरदन में अपने बपतिस्मा के द्वारा हमारे सारे पापों को धोया था. 
परमेश्वर के नियमों को पहचानने के लिए पापों का अंगीकार ही एक मात्र सबूत है, लेकिन छूटकारा हमें तभी दिया जाएगा जाब हम यीशु के बपतिस्मा और क्रूस पर विश्वास करेंगे.
उसके बपतिस्मा का पानी और मसीह का लहू स्वर्ग का सच है जो सारे लोगों को पाप से बचाता है, और हमारा उद्धार पापों के अंगीकार पर निर्भर नहीं है, लेकिन यीशु ने अपने बपतिस्मा के द्वारा सारे मनुष्यों के पापों को उठा लिया उस विश्वास पर निर्भर है. यीशु का क्रूस पर चढ़ाया जाना उसने हम पापोयों के पापों को ले लिया था उसकी सज़ा थी. 
इसलिए, हमारा सच्चा उद्धार यरदन के बपतिस्मा और क्रूस के लहू में है. हम हमारे सारे पापों से साफ़ हुए उसका कारण है हम यीशु पर विश्वास करते है, जिसने हमारे सारे पापों को धो दिया है. 
जो प्रचार करते है की हम अपने पापों के अंगीकार करने से छूटकारा पा सकते है वे परमेश्वर के सच्चे उद्धार को नकारते है. 
इसलिए, हमें यीशु के बपतिस्मा और लहू, परमेश्वर के उद्धार पर विश्वास करना ही चाहिए. कभी भी ऐसा मत कहना की मनुष्यों के पापों की माफ़ी परमेश्वर के आगे पाप कबूल करने के द्वारा मिलती है. 
जानिए की हमारे पाप हमें नरक में डालेंगे, लेकिन यीशु पर, उसके बपतिस्मा और लहू पर विश्वा करने से, जो हमें छूटकारा देता है और परमेश्वर के सम्मुख हमें धर्मी बनता है, वह हमारे पापों को धो सकता है. हमारे सारे पापों से उद्धार पाने का वही एकमात्र रास्ता है. आइए हम सब जागृत हो जाए की सत्य के वचन, यीशु के पानी और लहू पर विश्वास करने के द्वारा एक ही बार हमेशा के लिए हमारे पाप धुल गये है (१ यूहन्ना ५:४-८). 
हरबार अंगीकार करने से हमारे पाप दूर नहीं होते. यदि आप अंगीकार पर निर्भर रहने का आग्रह करते है तो, आपका अन्त नरक में होगा. आइए हम सच्चे सुसमाचार पर विश्वास करे जिससे हमारे हृदय में जो पाप है वो धुल जाए. आप दिल से विश्वास करे, दिमाग से नहीं, और अपने पापों से हमेशा के लिए मुक्ति पाए.